उदय व्यास ने बिन्नानी कन्या विद्यालय में तुलसी के पौधे वितरित किए



बीकानेर, 11 अक्टूबर । बिन्नानी कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वावधान में तरंगकर्मी एवं समाजसेवी उदय व्यास द्वारा छात्राओं को तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। उदय व्यास ने बताया कि उनका उद्देश्य “हर घर तुलसी” है, और वह प्रतिवर्ष 1000 तुलसी के पौधों का वितरण करते हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य
पौधों का वितरण: उदय व्यास ने इसी क्रम में महाविद्यालय में तुलसी के पौधे वितरित किए, जिनका मानना है कि यह पौधा स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।




हरित राजस्थान: महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अरुणा आचार्य ने बताया कि यह एक दिवसीय पौधा वितरण कार्यक्रम राजस्थान सरकार के हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया।



NSS का योगदान: राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. अशोक व्यास ने बताया कि महाविद्यालय का परिसर पहले से ही हरा-भरा है, जिसमें सभी प्रकार के पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने परिसर को सुंदर बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ. रामकुमार व्यास, डॉ. अनीता मोहे भारद्वाज, तथा डॉ. अशोक व्यास भी उपस्थित थे।
