यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की तरफ से देश के 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025
  •  राजस्थान की 7 यूनिवर्सिटी डिफाल्टर घोषित
  • बीकानेर की तीन यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर, लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर UGC की कार्रवाई

नयी दिल्ली , 21 जून।UGC Released 157 Defaulter University List. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने देश के 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की है। उस सूचि में राजस्थान के सात विश्वविद्यालय को डिफॉल्टर घोषित किया है. यह कार्यवाही छात्रों की शिकायतों का निवारण विनियम, 2023 के अनुसार लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर हुई है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

यूजीसी ने डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की लिस्ट 1 जून को जारी कर दी है. लिस्ट में राजस्थान के बाबा आम्टे दिव्यांग विवि, जयनारायण व्यास विवि जोधपुर , महाराजा गंगा सिंह विवि बीकानेर, राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (राजुवास), बीकानेर, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि बीकानेर, कोटा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा स्किल विवि शामिल हैं.

pop ronak
kaosa

राजस्थान में यूजीसी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सातों विश्वविद्यालय पुराने ढर्रे पर हैं. पहले भी डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी हो चुकी है. एक बार फिर से यूजीसी ने उसी श्रेणी में रखा है. रोचक बात है कि डॉ देव स्वरूप यूजीसी में एडिशनल और जॉइंट सेक्रेटरी रहे हैं।

राजस्थान के डिफॉल्टर विश्वविद्यालयों की देखें लिस्ट

वर्तमान में डॉ देव स्वरूप दो विश्वविद्यालय के वीसी हैं. बाबा आम्टे दिव्यांग विवि जयपुर के वीसी और विश्वकर्मा स्किल विवि का एडिशनल चार्ज है. दोनों विश्वविद्यालयों में लोकपाल नियुक्त नहीं हो पाया है. कोटा विश्वविद्यालय की वीसी प्रो निलिमा सिंह ने बताया कि पांच महीने पहले लोकपाल की नियुक्ति कर दी गयी है. हालांकि, अभी नैक कराने की स्थिति में नहीं हैं.

लोकपाल नियुक्त नहीं करने पर UGC ने की कार्रवाई

कोटा का मामला कई बार उठ चुका है. विश्वकर्मा स्किल विश्वविद्यालय भी चर्चाओं में रहा है. कई विश्वविद्यालयों में वर्षों से नैक भी नहीं हुआ है. अब लोकपाल नियुक्त नहीं किये जाने की नोटिस से एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है.

UGC Released 157 Defaulter University List: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की तरफ से देश के 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट में भोपाल में स्थित माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय का भी नाम है। इसके अलावा प्रयागराज में स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय का भी नाम इस लिस्ट में देखा गया है। यूजीसी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, इन सभी यूनिवर्सिटीज ने लोकपाल नियुक्त नहीं किया है। इसके चलते इन्हें डिफाल्टर यूनिवर्सिटी के कैटेगरी में शामिल किया गया है।

UGC की तरफ से जारी लिस्ट में उन विश्वविद्यालयों के नाम शामिल हैं जो लोकपाल नियुक्त करने में विफल रहे हैं। इस लिस्ट में 108 सार्वजनिक विश्वविद्यालय, 2 डीम्ड विश्वविद्यालय और 47 निजी विश्वविद्यालय शामिल हैं। यूजीसी की तरफ से जारी 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

UGC ने दी जानकारी
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की तरफ से देश के 157 डिफाल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट जारी की गई है। इसमें कई बड़ी यूनिवर्सिटी के भी नाम देखे गए हैं। इस लिस्ट में हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों के यूनिवर्सिटी के नाम है।
UGC Defaulter University में इन बड़े विश्वविद्यालयों का नाम
यूजीसी द्वारा जारी डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट में मध्य प्रदेश के सात विश्वविद्यालयों को डिफॉल्टर घोषित किया गया है। इनमें माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (भोपाल), राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (भोपाल), जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (जबलपुर), मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (जबलपुर), नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय (जबलपुर), राजा मानसिंह तोमर शामिल हैं। वहीं, संगीत एवं कला विश्वविद्यालय (ग्वालियर) और राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (ग्वालियर) का भी नाम इस लिस्ट में देखा गया है।

यूपी के इन विश्वविद्यालयों के नाम
उत्तर प्रदेश की बात करें तो डिफॉल्टर यूनिवर्सिटी की लिस्ट में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कानपुर, चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर कानपुर, महाराजा सुहेलदेव स्टेट यूनिवर्सिटी आजमगढ़, प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज, सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर मेरठ, जननायक चंद्रशेखर यूनिवर्सिटी बलिया, केजीएमयू डेंटल यूनिवर्सिटी लखनऊ, यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस सैफई समेत कई बड़ी यूनिवर्सिटी का नाम है।

UGC Released 157 Defaulter University List in this twitter

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *