केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कल बीकानेर में, सांचू द्वार का करेंगे लोकार्पण और रेलवे प्रोजेक्ट्स की लेंगे रिपोर्ट



बीकानेर, 12 अगस्त। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बुधवार, 13 अगस्त को बीकानेर पहुंचेंगे और नवनिर्मित बीएसएफ सांचू द्वार का लोकार्पण करेंगे।
केंद्रीय मंत्री का 13 अगस्त का कार्यक्रम:
केंद्रीय मंत्री मेघवाल बुधवार सुबह 7:20 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 8 बजे सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
सुबह 10 बजे वे राजकीय महाविद्यालय गोडू और पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोडू में नवनिर्मित 3 कमरों का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1 बजे सांचू बॉर्डर पोस्ट पर बीएसएफ सांचू द्वार का लोकार्पण होगा। शाम 4 बजे रणजीतपुरा के चक 17 आरडीवाई में सांसद निधि से निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन करेंगे। इन कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
14 अगस्त को रेलवे प्रोजेक्ट्स का रिव्यू
केंद्रीय मंत्री मेघवाल 14 अगस्त को सुबह 9:30 बजे बीकानेर में रेलवे प्रोजेक्ट्स का विस्तृत रिव्यू (समीक्षा) करेंगे। इस दौरान वे बीकानेर में बनने वाले दोनों अंडरपास के लिए रेलवे अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। साथ ही, रेलवे के इलेक्ट्रिफिकेशन और रेल मार्ग दोहरीकरण पर भी चर्चा करेंगे।




बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण के लिए शुरू हुए 400 करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों की धीमी गति को देखते हुए, केंद्रीय मंत्री इसकी भी समीक्षा करेंगे। रिव्यू के बाद मेघवाल जिले में विभिन्न अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक तेजाराम ने उनके विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी दी।

