केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने किया शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुक्ता प्रसाद नगर का शुभारंभ



बीकानेर, 13 अक्टूबर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोमवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (UCHC), मुक्ता प्रसाद नगर का विधिवत शुभारंभ किया। ₹6 करोड़ की लागत से बना यह अस्पताल अब आसपास के क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करेगा।
निरोगी काया: केंद्र सरकार का संकल्प
मेघवाल ने इस अवसर पर स्वास्थ्य के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा कि ऋषि-मुनियों ने ‘निरोगी काया’ को पहला सुख बताया है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है।




वाजपेयी का योगदान: उन्होंने कहा कि गाँवों और शहरी क्षेत्रों में चिकित्सा और शिक्षा में आमूलचूल सुधार लाने का श्रेय पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है, जिन्होंने सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जैसी बड़ी सौगातें देश को दीं। मेघवाल ने बताया कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी संकल्प को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।



सुविधाओं का आश्वासन: उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त चिकित्सा विशेषज्ञ नियोजित करने का निर्देश दिया और आश्वासन दिया कि संसाधनों की किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
पीबीएम अस्पताल में जल्द शुरू होगी डायमंड लैब
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज और पीबीएम अस्पताल को देश के 10 प्रमुख चिकित्सा संस्थानों में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा।
पीबीएम अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए डायमंड लैब की सुविधा शीघ्र ही प्रारंभ होने वाली है। इसके लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाएँ मुहैया करवा ली गई हैं।इस लैब की सुविधा होने से कैंसर रोगियों की आवश्यक जाँचों में लगने वाले समय और अनावश्यक व्यय पर अंकुश लगेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि इस नए अस्पताल की वर्तमान में प्रतिदिन की ओपीडी लगभग 100 है, और यहाँ सुविधाओं की लगातार वृद्धि की जाएगी।
कार्यक्रम में बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु अखिल रंजन गर्ग, कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बीआर छींपा, और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।
