यूनिटी कप की ऑक्शन सैरेमनी मंगलवार को, वैश्य समाज की युवा इकाई की अभिनव पहल


बीकानेर, 27 अक्टूबर । अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (IVM) की युवा इकाई द्वारा खेलों के माध्यम से समाज में एकजुटता और युवा वर्ग में समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आईपीएल की तर्ज पर बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट ‘यूनिटी कप 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में वैश्य समाज के सभी घटकों के युवा प्रतिनिधि और खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन संयोजक लोकेश करनाणी ने बताया कि बीकाजी ग्रुप इस टूर्नामेंट का मुख्य प्रायोजक है, और इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को एकजुट करना तथा उन्हें एक मंच पर लाना है।




10 युवा उद्यमी करेंगे खिलाड़ियों का चयन



आयोजन संयोजक लोकेश करनाणी ने बताया कि मंगलवार को होने वाली ऑक्शन सैरेमनी में मुख्यतः 10 युवा उद्यमी बीडिंग के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन करेंगे। प्रत्येक टीम ऑनर ऑक्शन में एक आइकन प्लेयर सहित कुल नौ खिलाड़ियों का चयन करेगा। सह-संयोजक व यूथ विंग के सचिव किशन अग्रवाल ने बताया कि अब तक सौ से अधिक खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। चयनित खिलाड़ी 6 से 9 नवंबर तक रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित 360 टर्फ में होने वाले मैचों में खेलेंगे।
युवाओं में उत्साह और सामाजिक संदेश
सह-संयोजक अंकित बाफना और सिद्धार्थ पेडीवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस प्रकार के आयोजन से समाज के युवाओं में एक अच्छा संदेश जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप न केवल व्यवसाय में वृद्धि होगी, बल्कि आपसी भाईचारा और घनिष्ठता भी बढ़ेगी। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा अध्यक्ष मुदित खजांची ने बताया कि इस आयोजन को लेकर समाज के युवाओं में जबरदस्त उत्साह है, जिससे इस टूर्नामेंट के सफल होने का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। आयोजन की तैयारी बैठक में अध्यक्ष विनोद बाफना, संजय जैन सांड, विजय बाफना सहित कई पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रकट किए।








