वी.ए. मार्शल आर्ट एकेडमी में बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट संपन्न; ब्लैक बेल्ट हासिल कर शौर्य, जेसिका, तेजस और वृतिका ने बढ़ाया मान


बीकानेर, 23 दिसंबर। शहर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित वी.ए. मार्शल आर्ट एकेडमी में मंगलवार को ‘केन्शिनकाई गोजुरियू कराटे डू इंडिया’ के तत्वावधान में ब्लैक एवं कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का भव्य आयोजन किया गया। इस परीक्षा में बीकानेर के उभरते कराटे खिलाड़ियों ने न केवल अपने आत्मरक्षा कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासन और तकनीक के संगम से जजों को प्रभावित भी किया।


तकनीक और अनुशासन का हुआ कड़ा इम्तिहान
संस्था पदाधिकारी आशीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रेडिंग टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों का मूल्यांकन बेहद बारीकी से किया गया। परीक्षा पैनल के प्रमुख सेंसई विवेक अग्रवाल ने खिलाड़ियों की पारंपरिक कराटे तकनीकों, काता (Kata), कुमिते (स्पैरिंग) और खेल भावना के प्रत्येक पहलू की गहन जांच की। खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता के साथ-साथ उनके मानसिक धैर्य और आत्मरक्षा के कौशल को भी परखा गया।


इन खिलाड़ियों ने हासिल की ‘ब्लैक बेल्ट’
एकेडमी के लिए गर्व का विषय रहा कि इस ग्रेडिंग परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। शानदार प्रदर्शन की बदौलत निम्नलिखित खिलाड़ियों ने कराटे की प्रतिष्ठित ब्लैक बेल्ट (सोदान) प्राप्त की- शौर्य बोहरा, जेसिका डागा, तेजस पंवार, वृतिका स्वामी।
कलर बेल्ट में भी खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
ब्लैक बेल्ट के अतिरिक्त, विभिन्न आयु वर्ग के अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी-अपनी श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अगली बेल्ट प्राप्त की। सफल होने वाले खिलाड़ियों में सोनाया, आदर्श, भव्या, पार्थ, अविका, विश्वनाथ, नितिश, हार्दिक, जियांश, नित्या, तिष्या, वरुण, युवांश, रुद्राक्ष, अरुण, अमन, आयुष्मान, सौम्या, विवान, शिवांश, कुणाल, सिद्धार्थ, पायल, वैष्णवी एवं कौस्तुभ शामिल रहे। इन सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र और बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मार्शल आर्ट केवल लड़ना नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन और एकाग्रता लाने का एक माध्यम है।








