वन्दे मातरम@150: रवींद्र रंगमंच पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह


बीकानेर , 7 नवम्बर। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, बीकानेर में वंदे मातरम@150 का जिला स्तरीय समारोह शुक्रवार को रवींद्र रंगमंच पर भव्य रूप से आयोजित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जहाँ उनके नेतृत्व में राष्ट्रगीत का सामूहिक गायन किया गया। समारोह में बीकानेर (पूर्व) विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि सहित चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के जनप्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और आमजन ने भागीदारी निभाई। इस दौरान, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दीं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण भी किया गया।



चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह ने इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा रवींद्र रंगमंच पर लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस प्रदर्शनी में 29 चित्रों के माध्यम से ‘वंदे मातरम’ के इतिहास और विशिष्ट जनों के वक्तव्यों को दर्शाया गया था। मंत्री ने कहा कि श्री बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा डेढ़ सौ वर्ष पूर्व लिखे इस गीत ने देश की आजादी की चेतना को जागृत किया था और यह आज भी राष्ट्रीय चेतना और अखंडता का प्रतीक है। इससे पूर्व, मंत्री श्री खींवसर ने शहीद स्मारक पहुँचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की और देश की रक्षा में बलिदान देने वाले सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।



वन्दे मातरम@150 कार्यक्रमों की शुरुआत प्रभात फेरी के साथ
बीकानेर , 7 नवम्बर ‘वंदे मातरम@150’ कार्यक्रमों की शुरुआत शुक्रवार को प्रभात फेरी के साथ हुई, जिसने शहर में देशभक्ति का माहौल बना दिया। जूनागढ़ के आगे से संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा, जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। इस कारवाँ में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय साइकिल धावक, पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे रोबीले, पुलिस के जवान, एनएसएस, एनसीसी, और स्काउट गाइड के प्रतिनिधि, शिक्षक, विद्यार्थी और आमजन शामिल थे। भारत माता की जयघोष और ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच यह प्रभात फेरी शहीद स्मारक पहुँची, जहाँ शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया गया। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर रंगोलियाँ सजाई गई थीं।
श्रीमती तलानिया ‘आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना’ की नोडल अधिकारी नियुक्त
बीकानेर , 7 नवम्बर .बीकानेर में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयुष्मान आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले के पाँच गाँवों को चिन्हित किया गया है। इन गाँवों में योजना के सफल और प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी कर जिला परिषद में पंचायती राज की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रियंका तलानिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी के रूप में श्रीमती तलानिया आयुर्वेद विभाग के साथ समन्वय स्थापित करेंगी और राज्य सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का प्रभावी निष्पादन तथा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगी।








