बीजेएस रामपुरिया कॉलेज के स्वयंसेवकों ने किया अभय कमांड सेंटर का भ्रमण, यातायात नियमों की ली जानकारी


बीकानेर, 27 नवंबर । बीजेएस रामपुरिया जैन कॉलेज की दोनों राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन, स्वयंसेवकों ने अभय कमांड सेंटर और यातायात पुलिस थाने का भ्रमण किया। यह भ्रमण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज सेठिया और श्रीमती मौसम मारू के निर्देशन में संपन्न हुआ।
अभय कमांड सेंटर की कार्यप्रणाली
अभय कमांड सेंटर के सीआई प्रभारी अनिल कुमार, गजेंद्र बारूपाल, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, श्रीमती कंचन, और सुश्री अनीता ने स्वयंसेवकों को केंद्र की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने यातायात विभाग, अभय सेंटर और साइबर क्राइम सहित तीनों शाखाओं के समन्वय को समझाया।



मॉनिटरिंग प्रक्रिया: स्वयंसेवकों को पूरे शहर की मॉनिटरिंग प्रक्रिया से रूबरू करवाया गया और बताया गया कि दुर्घटना या अनहोनी की स्थिति में यह केंद्र किस प्रकार त्वरित कार्यवाही करता है।



हेल्पलाइन: छात्रों को साइबर फॉरेंसिक, डायल 100 और डायल 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन) के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
यातायात पुलिस थाना: नागरिक कर्तव्य
यातायात पुलिस थाने में अधिकारियों ने छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए समझाया कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, प्रत्येक व्यक्ति का यह प्रथम कर्तव्य है कि वह हेलमेट, सीट बेल्ट का उपयोग करे और नशे के बिना वाहन चलाए।
पुरस्कार योजना: स्वयंसेवकों को दुर्घटना रोकथाम स्कीम के बारे में भी बताया गया, जिसके तहत दुर्घटना की स्थिति में घायल को अस्पताल तक पहुँचाने वाले प्रथम व्यक्ति को ₹10,000 की इनाम राशि और प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाता है।
अन्य गतिविधियाँ: भ्रमण के बाद स्वयंसेवकों ने शार्दुल स्कूल मैदान की सफाई भी की। कार्यक्रम के अंत में अभय कमांड सेंटर और यातायात थाने के प्रभारी व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।








