पति से मिलवाने का झांसा देकर महिला को किया अगवा, जेठ ने 3 दिनों तक बंधक बनाकर किया दुष्कर्म


पाली, 17 दिसंबर। राजस्थान के पाली जिले के औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दरिंदगी का झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता के रिश्ते के जेठ ने उसे पति से मिलवाने का झांसा देकर अगवा किया और तीन दिनों तक बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।


अपहरण और बेहोश करने की साजिश
औद्योगिक थाने के SHO सुमेरदान के अनुसार, 24 वर्षीय विवाहिता ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट के मुताबिक घटना की शुरुआत 6 दिसंबर 2025 को पीड़िता का पति काम से बाहर गया था। शाम करीब 5 बजे उसके रिश्ते का जेठ (ताऊ का बेटा) कार लेकर घर पहुँचा।


झांसा: आरोपी ने कहा कि उसका पति उसे जरूरी काम से बुला रहा है। विश्वास करके महिला कार में बैठ गई, जहाँ पहले से दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे।
बेहोशी: कार में बैठते ही जेठ ने महिला के मुंह पर नशीले पदार्थ से युक्त रुमाल रख दिया, जिससे वह बेहोश हो गई।
तीन दिनों तक बंधक और दरिंदगी
पीड़िता ने बताया कि 7 दिसंबर की सुबह जब उसे होश आया, तो उसने खुद को एक अनजान कमरे में बंद पाया।
रेप का आरोप: आरोपी जेठ ने उसके साथ गलत हरकत की। विरोध करने पर उसे बार-बार नशीला रुमाल सुंघाकर बेहोश किया गया और 7 से 10 दिसंबर तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया।
तबीयत बिगड़ी: लगातार दरिंदगी और नशीली दवाओं के प्रभाव से महिला की तबीयत बिगड़ गई और उसके पेट में तेज दर्द होने लगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
11 दिसंबर को आरोपी उसे एक टेम्पो में बैठाकर पाली में घर के पास छोड़कर फरार हो गया। पीड़िता ने घर पहुँचकर अपने पति को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद 15 दिसंबर की रात को मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।








