अवैध पिस्टल के साथ गंगाशहर में युवक गिरफ्तार, हांसी-सांसी गैंग के 5 सदस्य दबोचे


बीकानेर , 28 अक्टूबर। बीकानेर पुलिस ने पिछले दो दिनों में अवैध हथियारों और संगठित अपराधों के खिलाफ दो महत्वपूर्ण कार्रवाईयाँ की हैं।
गंगाशहर में पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
सोमवार रात (28 अक्टूबर 2025) गश्त के दौरान, गंगाशहर पुलिस ने नीरज सक्सेना (उम्र 25-30 वर्ष, स्थानीय निवासी) नामक युवक को गिरफ्तार किया। सीओ पार्थ शर्मा और थानाधिकारी रमेश सर्वटा की टीम ने संदिग्ध गतिविधि के आधार पर तलाशी ली, जिसके परिणामस्वरूप उसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस (9एमएम) बरामद हुए। युवक के पास अवैध हथियार का लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट 1959 और बीएनएस धारा 109 (अवैध हथियार) के तहत मामला दर्ज किया है और उससे पूछताछ जारी है। फिलहाल, किसी बड़े गैंग से उसका सीधा कनेक्शन नहीं मिला है, लेकिन पुलिस उसके मोबाइल संपर्कों की जांच कर रही है।




हांसी-सांसी गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, डकैती की साजिश नाकाम
इससे पहले, सोमवार रात (27 अक्टूबर 2025) को सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी डकैती की साजिश को नाकाम किया। डूंगर कॉलेज के पास से हरियाणा (हांसी) की कुख्यात सांसी गैंग के 5 सदस्यों (उम्र 22-35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। सीओ सदर अनुष्का कालिया और थानाधिकारी दिगपाल सिंह की टीम ने गश्त के दौरान संदिग्ध युवकों को देखा और भागने की कोशिश के बाद पीछा कर उन्हें पकड़ा।



गिरफ्तार बदमाशों के पास से डकैती के लिए इस्तेमाल होने वाला सामान जैसे नकाब, रस्से, मिर्च पाउडर, हथौड़े, ताले तोड़ने के कट्टर, दस्ताने और सरिए बरामद हुए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे बीकानेर में किसी ज्वेलरी शॉप या मकान को लूटने की योजना बना रहे थे। उनके खिलाफ बीएनएस धारा 310 (डकैती की साजिश) और 3(5) (संगठित अपराध) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गैंग के हरियाणा कनेक्शन और अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
पुलिस की सतर्कता से बड़ी वारदातें टलीं
एएसपी सौरभ तिवाड़ी के निर्देश पर पुलिस द्वारा बढ़ाई गई रात्रिकालीन गश्त और इनपुट पर आधारित कार्रवाईयों के कारण ये सफलताएं मिली हैं। पिछले हफ्ते भुट्टा चौराहा, गंगाशहर और सदर थाना क्षेत्र में लगातार 3 बड़े ऑपरेशन हुए हैं, जिनमें 50 से अधिक अपराधी हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि शहर को क्राइम-फ्री बनाने का अभियान जारी रहेगा।








