युवक की हत्या कर शव टैंपो में छिपाया: दो दिन बाद मिली सड़ी-गली लाश, परिजन कर रहे थे तलाश


जयपुर, 30 जुलाई। जयपुर में एक युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुधवार सुबह भट्टाबस्ती इलाके में रोड किनारे खड़े एक लोडिंग टैंपो की ड्राइवर सीट पर युवक का सड़ा-गला शव मिला। मृतक टैंपो मालिक प्रथम सिंह (24) पुत्र श्रीपति था, जो धौलपुर का रहने वाला था और दुर्गापुरा के शांति नगर में परिवार के साथ रहकर लोडिंग टैंपो चलाता था। परिजन पिछले दो दिन से उसे ढूंढ रहे थे। दो दिन से लापता था प्रथम सिंह- एसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम सिंह 28 जुलाई की सुबह अपने काम पर निकला था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। दो दिन से लापता प्रथम सिंह को परिजन लगातार ढूंढने में जुटे थे।




लोडिंग टैंपो की ड्राइवर सीट पर मिली लाश
बुधवार सुबह करीब 9 बजे अमान अली शाह नाले के पास रोड किनारे खड़े एक लोडिंग टैंपो की ड्राइवर सीट पर युवक की लाश पड़ी मिली। लाश मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। भट्टाबस्ती थाना पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।


हत्या दो दिन पहले होने की आशंका
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शव काफी सड़-गल चुका है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रथम सिंह की हत्या 28 जुलाई को ही कर दी गई थी। पुलिस का मानना है कि हत्यारा दो दिन तक शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था। मंगलवार देर रात हत्यारा लोडिंग टैंपो के केबिन में प्रथम की लाश को यहाँ लाया और रोड किनारे टैंपो में ड्राइवर सीट पर छोड़कर फरार हो गया। शव के अधिक सड़ने के कारण शरीर पर चोट के निशान स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं। हत्या किस प्रकार की गई, इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।