गुरुवार , 11 दिसम्बर देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्णा 9
=====================
1 शाह का लोकसभा में वार: गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में गरजते हुए कहा कि ‘SIR’ (मुख्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया) पर विपक्ष झूठ फैला रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि घुसपैठिए तय नहीं कर सकते मुख्यमंत्री-प्रधानमंत्री।
2 विपक्ष का वॉकआउट: अमित शाह के भाषण के बाद विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया, जिसके बाद लोकसभा गुरुवार सुबह $11$ बजे तक स्थगित कर दी गई।
3 राहुल का डिबेट चैलेंज: राहुल गांधी ने अमित शाह को डिबेट का चैलेंज दिया। गृहमंत्री ने जवाब दिया कि ‘मैं तय करूंगा, मुझे क्या बोलना है’, जिस पर राहुल ने इसे ‘डरा, घबराया हुआ जवाब’ बताया।
4 कंगना का हमला: भाजपा सांसद कंगना रनौत ने लोकसभा में विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा, “पुराने जमाने में ये लोग बैलट बॉक्स उठाकर ले जाते थे”।
5 सीआईसी चयन: पीएम मोदी के नेतृत्व में सीआईसी चयन के लिए $88$ मिनट लंबी ‘मैराथन मीट’ चली, लेकिन नामों पर राहुल गांधी की असहमति बनी रही।
6 यूपी बीजेपी चुनाव: $14$ दिसंबर को यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा, 13 को नामांकन भरा जाएगा।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 नीतीश पर चिराग: चिराग पासवान ने सवाल उठाया कि भाजपा की सीटें ज्यादा होने के बावजूद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री क्यों हैं।
8 अनुराग ठाकुर vs सौगत रॉय: अनुराग ठाकुर ने टीएमसी सांसद पर सदन में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया, जिस पर सौगत रॉय ने कहा, ‘केंद्रीय मंत्री की बात छोड़िए, हम पी सकते हैं’। स्पीकर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
9 असम सीएम की चेतावनी: असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हमें बांग्लादेश से सतर्क रहना होगा।
10 रेयर अर्थ मिनरल्स: चीन को बड़ा झटका लगा है! बाड़मेर में रेयर अर्थ मिनरल्स का बड़ा भंडार मिला है, जिससे भारत सुपरपावर बनने की ओर अग्रसर होगा।
11 एआई का भविष्य: अमेरिका और चीन नहीं, बल्कि इस देश को एआई का फ्यूचर बादशाह माना जा रहा है।
12 ब्रह्मांड के डायनासोर: अंतरिक्ष में ‘ब्रह्मांड के डायनासोर’ मिले हैं, जिनके वजन और साइज ने वैज्ञानिकों को चौंका दिया है।
13 इंडिगो की माफी: इंडिगो संकट पर चेयरमैन ने बड़ी सफाई देते हुए यात्रियों से बिना शर्त माफी मांगी। ‘पढ़ाकू नितिन’ ने पायलट के हवाले से इंडिगो और एविएशन इंडस्ट्री के दबे राज़ खोले।
14 हाइड्रोजन ट्रेन: भारतीय रेलवे ‘आत्मनिर्भर भारत’ का प्रदर्शन करने के लिए अपनी पहली हाइड्रोजन ट्रेन चलाएगी।

pop ronak
kaosa

15 क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ी खबर आई है: विराट-रोहित A+ से बाहर होंगे, जबकि शुभमन गिल का प्रमोशन होगा।
16 IND vs SA टी20: भारतीय गेंदबाजों की बंपर धुनाई हुई, दक्षिण अफ्रीका ने 213 रन बना डाले; लास्ट 3 ओवर में 49 रन बने। अर्शदीप ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए। क्विंटन डिकॉक शतक से चूके।
17 स्मृति मंधाना: पलाश से अलग होने के बाद मंधाना ने चुप्पी तोड़ी और कहा, “इससे ज़्यादा कुछ नहीं चाहिए…”। उनकी संपत्ति की तुलना सानिया मिर्जा से की गई।
18 मुजम्मिल की NIA पूछताछ: सफेदपोश आतंकी मुजम्मिल को दोबारा अल फलाह यूनिवर्सिटी लेकर पहुंची एनआईए, स्टाफ से दो घंटे तक चली पूछताछ।
19 कोर्ट की राहत: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट आलोचना दबाने का हथियार नहीं है। बॉम्बे हाईकोर्ट से 1 हफ्ते की सजा पाने वाली महिला को राहत मिली।
20 हत्या का VIDEO: जबलपुर में बीच सड़क युवक की हत्या का VIDEO वायरल, हमलावर मोटरसाइकिल पर भागे।
21 उमर खालिद की दलील: उमर खालिद ने बेल के लिए कोर्टरूम में पुरानी वाली ‘चाल’ चली।
22 खालिस्तान समर्थक: पंजाब सरकार ने कहा कि अमृतपाल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और 15 लोगों की हत्या की साजिश रच रहा था; खालिस्तान समर्थक सांसद को पैरोल नहीं मिली।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 भगवा फहराने पर फांसी: बहराइच में भगवा फहराने पर हत्या करने वाले को फांसी और 9 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई।
24 आयकर छापा: छतरपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक की फैक्ट्रियों पर आयकर छापा पड़ा, अवैध उत्खनन मामले में दबिश दी गई।
25 यूक्रेन-रूस युद्ध: युद्ध खत्म करने के लिए यूरोपीय नेताओं ने ट्रंप से बात की और नया प्रस्ताव तैयार किया।
26 UN की स्थिति: दुनिया को शांति सिखाने वाला यूएन खुद ‘कंगाल’ है, टॉयलेट में अब हवा से हाथ सुखाने के लिए कहा गया है।
27 वीजा रद्द: अमेरिकी सरकार ने भारतीयों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया, जनवरी से अब तक 85,000 वीजा रद्द किए। अमेरिका में बच्चा पैदा करने का सपना चकनाचूर! दूतावास का फरमान- NO टूरिस्ट वीजा।
28 नेतन्याहू-मोदी मुलाकात: इजराइली पीएमओ ने जानकारी दी कि नेतन्याहू और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात ‘बहुत जल्द’ होगी।
29 ऑस्ट्रेलिया में बैन: ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र वालों के लिए सोशल मीडिया पर दुनिया का पहला बैन लागू किया।
30 हनुमानगढ़ तनाव: हनुमानगढ़ में किसानों ने गाड़ियों में आग लगाई और पुलिस से झड़प में कांग्रेस विधायक घायल हुए।

31 नोएडा एयरपोर्ट: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम बताया गया, उद्घाटन जल्द।
32 दिल्ली में जिले: दिल्ली में जिलों की संख्या 11 से बढ़कर 13 हुई, रेखा गुप्ता की सरकार ने दी मंजूरी।
33 सीएम योगी का बयान: दीपावली का यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल होना गर्व की बात है।
34 पीएफ उलझन: पीएफ को लेकर सरकार ने सारी उलझन दूर की, अब टेक होम सैलरी नहीं घटेगी।
35 जमुई में ट्रेन की AC बोगी में हथियारों से भरा बैग मिला; यूएस मेड पिस्टल, कारतूस बरामद, मचा हड़कंप
36 अमेरिका में बच्चे को जन्म देकर नागरिकता हासिल करना है मकसद, तो अब लगेगा झटका, जानें मामला
37 भारत को मिला 214 का कठिन टारगेट, सेंचुरी से चूके क्विंटन डिकॉक

38 समुद्र में हिचकोले खाती नाव से भारत में घुसे 11 पाकिस्तानी,धराए तो हुआ ये खुलासा
39 समुद्र में हिचकोले खाती नाव से भारत में घुसे 11 पाकिस्तानी, ICS ने धरा तो हुआ ये खुलासा।
40 प्रवासी राजस्थानी निवेश कर राज्य के विकास में बन रहे सक्रिय सहभागी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा।
41 5.49 लाख की इस SUV ने बाजार में मचाई धूम, बिक्री में टॉप-4 पहुंची और सेफ्टी में हासिल किए 5-स्टार।
42 कर्नाटक : छोटी-सी कहासुनी में पत्नी की हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
43 पाकिस्तान: एक पुराने मामले में इमरान खान की बहन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी।
44 ट्रंप के गोल्ड कार्ड का भारतीयों पर क्या होगा असर, क्या इससे अमेरिकी खजाने को मिलेगी मजबूती।
===================

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *