बीकानेर में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 2 गुर्गे गिरफ्तार, बड़ी साजिश नाकाम



राजस्थान\ बीकानेर, 6 सितम्बर। बीकानेर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के दो कुख्यात सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़ी आपराधिक साजिश को नाकाम कर दिया है। इन बदमाशों को शनिवार रात को विशेष दल द्वारा खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा गया।




पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन अपराधियों के पास से पाँच देशी पिस्तौल, एक मैगज़ीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। ये दोनों बदमाश, जिन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था, बीकानेर शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।


जांच में यह भी सामने आया है कि ये बदमाश गिरोह के कुख्यात सदस्य हैरी बॉक्सर के साथ लगातार संपर्क में थे और किसी बड़ी घटना की योजना बना रहे थे। पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा और पुलिस अधीक्षक कविंद्रसिंह सागर के निर्देश पर इस गिरोह की गतिविधियों पर लगातार नज़र रखी जा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता मिली।
जानिए कौन हैं ये दोनों बदमाश
एडिशनल एसपी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के नाम श्रवण सिंह सोडा पुत्र लक्ष्मण सिंह और राजेश तरड़ पुत्र रामेश्वर तरड़ है। बदमाश श्रवण सिंह बज्जू का रहने वाला है जबकि राजेश खाजूवाला का रहने वाला है। बदमाश राजेश तरड़ खाजूवाला थाने का हिस्ट्रीशीटर है जबकि श्रवण सिंह के खिलाफ भी हथियार तस्करी के कई प्रकरण दर्ज हैं। इनके खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास सहित कई प्रकरण अलग अलग पुलिस थानों में दर्ज है।
बड़ी वारदात की फिराक में थे बदमाश
पुलिस का मानना है कि राजेश तरड़ और श्रवण सिंह दोनों बदमाश हैरी बॉक्सर के जरिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े थे। हैरी बॉक्सर लॉरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है जो नए सदस्यों को जोड़ने और हथियार तस्करी का काम करता है। ये दोनों बदमाश बीकानेर शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस को उनकी गतिविधियों के बारे में पहले ही सूचना मिल गई जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
अत्याधुनिक हथियार बरामद
बीकानेर आईजी हेमंत शर्मा ने बताया कि हर गैंगस्टर की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। श्रवण सिंह और राजेश के बारे में पुलिस को इनपुट मिला था कि वे हथिया लेकर घूम रहे हैं। ऐसे में पुलिस टीम ने तुरंत इन दोनों बदमाशों को दबोच लिया। दोनों के कब्जे से 5 अत्याधुनिक पिस्टल, 1 मैगजीन और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का मानना है कि दोनों बदमाशों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो सकते हैं।