इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के 23 विद्यार्थियों का क्यूस्पाइडर्स कंपनी में हुआ चयन


बीकानेर, 27 नवंबर । इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में अग्रणी सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कंपनी क्यूस्पाइडर्स (QSpiders) द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस ड्राइव में कुल 23 छात्रों का चयन किया गया, जिन्हें आशाजनक करियर के अवसर प्रदान किए गए हैं।
विस्तृत चयन प्रक्रिया और पैकेज
कॉलेज के समर्पित प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित इस ड्राइव में सीएसई, ईई, ईसीई, एआईडीएस, मैकेनिकल, बीसीए और एमसीए सहित विभिन्न विषयों के अंतिम वर्ष के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चयन प्रक्रिया की शुरुआत एक प्रारंभिक योग्यता परीक्षा से हुई, जिसके बाद समूह चर्चा और गहन तकनीकी एवं मानव संसाधन साक्षात्कार आयोजित किए गए। क्यूस्पाइडर्स कंपनी के प्रतिनिधियों ने चयन प्रक्रिया के दौरान छात्रों की उच्च क्षमता और प्रदर्शन की सराहना की।



ऑफर पैकेज: प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. विकास शर्मा ने बताया कि चयनित छात्रों का सालाना पैकेज योग्यता के आधार पर 5.50 लाख से 9.50 लाख रुपये के बीच है, और उन्हें तुरंत ऑफर लेटर दिए गए।
संस्थान की प्रतिबद्धता
ईसीबी बीकानेर के प्रिंसिपल डॉ. ओम प्रकाश जाखड़ ने छात्रों की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा, “यह सफल प्लेसमेंट अभियान हमारे संस्थान में प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता और उद्योग-संबंधित कौशल को उजागर करता है। यह परिणाम अपने छात्रों के लिए 100% प्लेसमेंट सहायता सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने सभी चयनित छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं, और अनिता चंदेल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।











