इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे पर बालमन की आवाज “नो प्लास्टिक”


दुनियाभर में 3 जुलाई प्लास्टिक बैग फ्री डे



बीकानेर, 3 जुलाई। इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे के रूप में मनाया जाता है। प्लास्टिक बैग के उपयोग को कम करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ में इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे मनाया गया।



बच्चों ने “नो प्लास्टिक” के संदेश के माध्यम से प्लास्टिक बैग की उपयोगिता को कम करने और इसके सुरक्षित विकल्पों के बारे में लोगों को बताने का प्रयास किया। प्लास्टिक से पर्यावरण को तो नुकसान पहुंचता ही है साथ ही यह हमारी सेहत के लिए भी बेहद खतरनाक होता है। इको क्लब प्रभारी हुकम चंद चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस गतिविधि के माध्यम से प्लास्टिक प्रदूषण के पर्यावरणीय प्रभावों पर प्रकाश डाला और छात्रों को प्लास्टिक मुक्त जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि प्लास्टिक बैग का उपयोग कैसे हमारे पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रहा है और इसे कम करने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के इको क्लब ने प्लास्टिक कचरे को एकत्रित कर उसे सही तरीके से निपटाने के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया गया।








