पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती पर 315 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया



बीकानेर, 5 सितंबर। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती के अवसर पर, जमीअत उलमा-ए-हिंद की बीकानेर शाखा ने अपना 17वां रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस शिविर में कुल 315 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिनमें आठ महिलाएं भी शामिल थीं।
रक्तदाताओं का सम्मान और सामाजिक संदेश
यह शिविर पुरानी जेल रोड पर स्थित ब्राह्मण स्वर्णकार पंचायती भवन में आयोजित किया गया था। जमीअत उलमा-ए-हिंद की बीकानेर शाखा के महासचिव मौलाना इरशाद कासमी ने बताया कि रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को प्रिंस विजय सिंह मेमोरियल (पी.बी.एम.) संबद्ध चिकित्सालय वर्ग और संगठन की ओर से प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदानियों ने सामाजिक जिम्मेदारी का एक प्रशंसनीय उदाहरण पेश किया है और उनका रक्त निःसंदेह किसी जरूरतमंद की जान बचाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह के शिविर लोगों में स्वैच्छिक रक्तदान की भावना को और मजबूत करेंगे।



