रविवार, 01दिसम्बर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
मिगसर अमावस्या
============================
1 महाराष्ट्र में बीजेपी से होगा नया सीएम, एनसीपी-शिवसेना से उप मुख्यमंत्री , अजित पवार का दावा,शपथ ग्रहण 05 दिसंबर को।
2 जम्मू-कश्मीर: घाटी से खत्म होंगे आतंकवादी, शहर में एन एस जी कमांडो की हुई स्थायी तैनाती।
3 “हर हमला हमें और मजबूत बनाता है…”: अमेरिका में लगे आरोपों पर बोले गौतम अडाणी।
4 संभल: 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर बैन, समाजवादी पार्टी के नेताओं को पुलिस ने रोका।
5 कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल आज संभल हिंसा के पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा।
6 रैली के दौरान केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने फेंका तरल पदार्थ, हिरासत में लिया गया; आप ने जिंदा जलाने का लगाया आरोप।
7 अरविंद केजरीवाल पर बस मार्शल ने फेंका पानी, दिल्ली पुलिस ने पलट दी AAP की कहानी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 AAP विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार, गैंगस्टर के साथ बातचीत की ओडियो आई थी सामने।
9 ​दहशत फैलाने की साजिश: PoK में लॉन्चिंग पैड पर 130-150 आतंकी; पलटवार का प्लान रेडी।
10 कोलकाता में रबि शर्मा बनकर रह रहा था सलीम, ‘भारत विरोधी’ पार्टी का है नेता।
11 मणिपुर में पुलिस स्टेशन, विधायकों के घरों पर हमले मामले में आठ गिरफ्तार।
12 चक्रवात ‘फेंगल’ ने दी दस्तक, तमिलनाडु, पुडुचेरी में हो रही तेज बारिश; लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
13 कुरान बेअदबी मामला : दिल्ली के AAP विधायक नरेश यादव दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई 2 साल की सजा।
14 नाडियाद में बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर 61 लाख ऐंठे, कहा- मुंबई से सीबीआई अफसर बोल रहा हूं, कोर्ट ऑर्डर पर बच्चों को अरेस्ट करना होगा।

pop ronak
kaosa

15 ​​​​​​कोलकाता-अगरतला के अस्पतालों का बांग्लादेशी मरीजों के इलाज से इनकार, कहा- वहां तिरंगे का अपमान हो रहा है हम इलाज नहीं करेंगे।
16 ​बंगाल-सिक्किम सीमा पर निजी बस के तीस्ता नदी में गिरने से छह लोगों की मौत 15 घायल।
17 सरकार गठन में देरी इसलिए हुई क्योंकि महायुति को जीत की उम्मीद नहीं थी, उद्धव ठाकरे।
18 राज्य मंत्रिमंडल की बैठक, औद्योगिक और आर्थिक विकास को मिलेगी गति, 9 नीतियों को मंजूरी, अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए विधेयक तैयार।
19 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर होगी:भारत के दबाव में झुका पाकिस्तान, कहा- 2031 तक इंडिया में होने वाले टूर्नामेंट भी इसी मॉडल पर हों।
20 बांग्लादेश को भारत का हिस्सा बनाना चाहती हो, अब महिला पत्रकार से बदसलूकी।
21 महाराष्ट्र सीएम पर हाईकमान की अब तक मुहर नहीं, भाजपा नेता के बयान से सस्पेंस।

रविवार, 01दिसम्बर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

22 EVM हैक करने का दावा कर फंसा सैयद शुजा, आयोग की अर्जी पर पुलिस ने दर्ज किया केस।
23 अयोध्या की मिल्कीपुर में उपचुनाव की बारी, BSP के हटने से क्या समीकरण, किसे फायदा।
24 दो या तीन बच्चे पैदा करना जरूरी, वरना मानवता ही खतरे में आ जाएगी-मोहन भागवत।
25 दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सुरंग का हिस्सा ढहा, मलबे में 4 मजदूर दबे, एक मरा।
26 AUS जाते ही फ्लॉप हुए कप्तान रोहित शर्मा, एडिलेड टेस्ट के लिए मिला एक तगड़ा हिंट।
27 विदेश में बैठकर EVM हैक करने का दावा, वीडियो वायरल होते ही फंस गए सैयद शुजा, मुंबई साइबर पुलिस लेगी ऐक्शन।
28 आंध्र प्रदेश में भंग किया राज्य वक्फ बोर्ड, चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई वाली सरकार का चौंकाने वाला फैसला।

29 युद्ध में कोई विजेता नहीं होता… अमेरिकी जमीन से ताइवानी राष्ट्रपति का तंज, बिलबिला उठा चीन।
30 दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजे गए AAP विधायक नरेश बालियान, राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश।
31 पिंक बॉल टेस्ट पहली बाधा में पास हुई टीम इंडिया, प्रैक्टिस मैच में PM XI को 5 विकेट से चटाई धूल।
32 पन्द्रह साल में 75 मौतें…सीवर के अंदर घुटकर मरने वालों को न्याय कौन देगा, दिल्ली तो दिलवालों की थी न ?
33 क्‍या हमें गुलाम बनाना चाहता है अमेरिका ? रूस, भारत, चीन के खिलाफ ट्रंप की चेतावनी का मतलब समझ‍िए।
34 देरी से संघ नाराज, शिंदे ने फिर फोड़ा बम… महाराष्ट्र में कौन लेगा मुख्यमंत्री की शपथ, क्या महा’खेला’ है बाकी।
35 संभल पर मंडराते अनुत्तरित प्रश्न: क्या मस्जिद पर हुआ विवाद सुनियोजित था?

36 बढ़ती सांप्रदायिक अशांति और पक्षपातपूर्ण प्रशासन पर प्रधानमंत्री को पूर्व सरकारी अधिकारियों का पत्र।
37 कोर्ट ने गैर-प्रवासियों से शादी करने वाली कश्मीरी पंडित महिलाओं के नौकरी के अधिकार को बरकरार रखा।
38 बिना वारंट मानवाधिकार कार्यकर्ता को गिरफ़्तार करने दिल्ली से बेंगलुरु पहुंची पुलिस।
39 अमेरिका में रिश्वत के आरोप: बढ़ते विवाद के बीच अडानी ने चुप्पी तोड़ी।
40 स्वतंत्रता आंदोलन का अनकहा अध्याय ,जब रायपुर में बनते थे बंदूक और बम।
41 उत्तराखंड – नदियों पर नए हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाने को लेकर केंद्र व सुप्रीम कोर्ट का पैनल आमने-सामने।
42 अडानी अभियोग- विदेश मंत्रालय ने कहा- घूसखोरी के आरोप निजी फर्मों व अमेरिकी सरकार के बीच का मामला।
43 महबूबा मुफ्ती बोलीं- भारत और बांग्लादेश के हालात एक जैसे- वहां हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा, यहां भी अल्पसंख्यकों का वही हाल।
====================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *