गुरुवार, 12 सितंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद शुक्ल पक्ष नवमी
=============================
1 ‘INDI गठबंधन में A फॉर अपराध, अपिजमेंट और ऐरगन्स’, संबित पात्रा ने राहुल गांधी संग TMC को भी लपेटा।
2 इंदौर में आर्मी अफसरों से मारपीट, दोस्त से गैंगरेप, बंधक बनाकर 10 लाख मांगे, लड़की को झाड़ियों में ले गए; 6 आरोपी थे, 2 गिरफ्तार।
3 मध्यप्रदेश में ‘दो जवानों संग हिंसा, महिला साथी से संग रेप’, लिखकर राहुल गांधी ने पूछा- कब तक आंख चुराएंगे।
4 ‘सेना भी सुरक्षित नहीं, आम जनता का क्या होगा’ Mhow सामूहिक दुष्कर्म मामले पर फूटा प्रियंका का गुस्सा।
5 मोदी ने 100 दिन के एजेंडे का जोर-शोर से ढिंढोरा पीटा था, मगर अब…’,उनकी गठबंधन सरकार के 95 दिनों में देश उनकी निष्क्रियता के भयानक परिणाम भुगत रहा है। पीएम मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष का कटाक्ष।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

6 जम्मू-कश्मीर-‘पिछले 5 साल में नहीं हुए हैं काम तो दे दूंगा इस्तीफा’, राहुल के राजा वाले बयान पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का चैलेंज।
7 केजरीवाल को मिलेगी जमानत या जेल रहेगी बरकरार, कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट।
8 ‘धारा 370 हटने के बाद बहुत कुछ बदला, अब पहले वाला डर नहीं’, कश्मीरी पंडितों ने बताई मन की बात।
9 पश्चिम बंगाल में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले को आज पूरा एक महीना बीत गया है। मगर, राज्य सरकार, पुलिस और सीबीआई के हाथ अभी भी खाली है। इससे देशभर में नाराजगी है। वहीं राज्य में हंगामा जारी है। जूनियर डॉक्टर लगातार आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के स्वास्थ्य भवन में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। वह दिन-रात कुछ भी नहीं देख रहे हैं।
10 कर्नाटक के मांड्या में शोभायात्रा के दौरान दो गुटों में बहस, हिंसा और आगजनी; अब तक 46 गिरफ्तार।
11 सेंसेक्स 83,116 और निफ्टी 25,433 के रिकॉर्ड हाई पर, 1,439 अंक चढ़कर 82,962 के स्तर पर बंद हुआ, मेटल शेयर सबसे ज्यादा चढ़े।
12 देश का मानसून ट्रैकर: एमपी के 6 जिलों में बाढ़, दतिया में किले की दीवार गिरने से 7 की मौत; UP-MP, राजस्थान में स्कूलों की छुट्टी।
13 ‘हमारा सपना दुनिया की हर डिवाइस में हो मेक इन इंडिया चिप’, सेमीकॉन इंडिया में बोले पीएम मोदी।

pop ronak
kaosa

14 PM ई-ड्राइव स्कीम को कैबिनेट से मंजूरी, अश्विनी वैष्णव बोले- इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए ₹10,900 करोड़ का निवेश होगा।
15 PM ग्राम सड़क योजना के तहत बनेगी 62,500 किलोमीटर सड़क, सरकार की मंजूरी।
16 अब 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को बड़ी सौगात, आयुष्मान भारत में मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, कैबिनेट ने लगाई मुहर।
17 CJI चंद्रचूड़ के घर पहुंचे PM, गणेश पूजा की, चीफ जस्टिस ने आरती गाई; मोदी ने मराठी टोपी और गोल्डन धोती-कुर्ता पहना।
18 ट्रेनों में लगेंगे कई कैमरे’, भारतीय रेलवे के खिलाफ साजिशों के बीच रेल मंत्री वैष्णव का एलान,वैष्णव का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में कुछ ट्रेनों को पलटाने की साजिश का खुलासा हुआ है। वहीं कई और ऐसे मामले भी हैं, जहां ट्रेनें दुर्घटना का शिकार हुई हैं और जांचकर्ताओं को संदेह है कि ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश की गई।
19 जम्मू-कश्मीर की रैली में खड़गे बोले- मोदी झूठों के सरदार, 400 पार वाले 240 पर सिमटे; अगर हमारी 20 सीटें और आतीं तो भाजपा के लोग जेल में होते।
20 भाजपा नेता बोले- राहुल का हाल दादी की तरह होगा, कांग्रेस ने कहा- यह नफरत की फैक्ट्री का प्रोडक्ट, इस पर मोदी चुप नहीं रह सकते।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 जयशंकर ने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज से की मुलाकात, रणनीतिक साझेदारी पर की चर्चा।
22 समंदर में गूंजेगी भारत की दहाड़, रक्षा मंत्रालय ने दी अनोखे जहाजों के लिए 2500 करोड़ की मंजूरी; दुश्मनों की उड़ेगी नींद।
23 जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को किया ढेर।
24 आने वाले तीन दिन नहीं मिलेगी मौसम की मार से राहत, 19 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट,मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भी 15 सितंबर तक जमकर मेघ बरसेंगे।
25 मैं इस्तीफा देने को तैयार… डॉक्टरों की हड़ताल और तनातनी के बीच बोलीं CM ममता।
26 जब इंदिरा के घर हुजूम ले पहुंच गए थे येचुरी, छोड़नी पड़ी थी JNU चांसलर की कुर्सी।

27 जिनके सामने राहुल ने दिया था सिखों पर बयान, वह बोले- बातों में कोई तथ्य नहीं।
28 खाओ मां कसम’ वाले नवदीप से मिले पीएम मोदी, मजाक में पूछा- सब लोग डरते हैं ?
29 उदयपुर कांड के बाद अब कोटा में छात्र पर हमला, 9वीं के लड़कों पर चाकूबाजी का आरोप।
30 रूसी सेना के चंगुल से छूटे 45 भारतीय, 50 अभी भी फंसे; छुड़ाने की कोशिश में सरकार।
31 पिता की एक चूक और घर में ही जिंदा दफन हो गए 2 मासूम, आप ना करें ऐसी गलती।
32 GHKKPM के 2 TWIST: रजत ने बताई सवी को यह बड़ी सच्चाई, होगा हंगामा
रूस ने पेश के दोस्ती की मिसाल, भारत को देने जा रहा बड़ा तोहफा।
33 MP के इस अपर कलेक्टर की हो रही थू-थू, लोग बोले-साहब आपने ये क्या किया।

34 शॉर्ट्स पहनने पर महिला ने महिला के खिलाफ खोला मोर्चा।
35 जम्मू-कश्मीर चुनाव: संसद हमले के दोषी अफजल गुरु के भाई ने भरा नामांकन।
36 वामपंथी नेता सीताराम येचुरी नहीं रहे, जानें किस बीमारी के चलते हुई मौत
37TVGHKKPM के 2 TWIST: रजत ने बताई सवी को यह बड़ी सच्चाई, होगा हंगामा।
38 अमेरिका ने ताइवान को बचाने के लिए उतारे नेवी सील कमांडो, चीन से मुकाबले की कर रहे ट्रेनिंग।
39 ₹5370000000 की जमीन खरीदकर बिड़ला ऐसा क्‍या करने वाले हैं? सिर्फ स्‍टांप ड्यूटी में खर्च किए 37 करोड़।
40 नीतीश कुमार समय से पहले कराएंगे चुनाव? राजनीतिक दलों की गतिविधियां हुईं तेज, NDA में सीट बंटवारे पर मंथन शुरू।
41 सुल्तानपुर डकैती में कितना माल गया? 1 करोड़ 37 लाख बताया और पुलिस अब तक बरामद कर चुकी सवा 2 करोड़?
42 वे व्यक्तिगत रूप से बेहद ईमानदार व्यक्ति हैं… CJI के घर गए पीएम मोदी तो क्या बोले सिब्बल।
43 सीजेआई-पीएम पूजा विवाद पर बोले सिब्बल, सर्वोच्च पद पर बैठे लोगों को निजी कार्यक्रमों का नहीं करना चाहिए प्रचार

==============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *