13 जुलाई , शनिवार देश दुनियां के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ शुक्ल पक्ष सप्तमी
==============================
1 मुंबई-पीएम मोदी आज विकास कार्यों की सौगात देंगे; 29400 करोड़ की MMRDA-BMC परियोजनाओं का शिलान्यास।
2 7 राज्यों में 13 सीटों हुए उप चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी के खाते में सिर्फ 2 सीट आई हैं. वहीं विपक्षी दलों को 10 सीटों पर जीत मिली है. बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
3 बीजेपी अलग पार्टी है, उसे कांग्रेस की गलतियों से बचना चाहिए…अगर हम वही करते रहेंगे जो कांग्रेस करती थी तो हमारे सत्ता में आने का कोई मतलब नहीं,गोवा में गडकरी की दो टूक
4 महाराष्ट्र MLC चुनाव,NDA ने 11 में से 9 सीटें जीतीं, I.N.D.I.A के 2 कैंडिडेट जीते, कांग्रेस के 7 से 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की।
5 ओवैसी-जयराम किसकी नींद करेंगे हराम ! AIMIM और JBKSS के असेंबली चुनाव लड़ने की घोषणा से NDA और I.N.D.I.A. की बढ़ी टेंशन।
6 25 जून ‘संविधान हत्या दिवस’ घोषित, केंद्र सरकार का ऐलान, नोटिफिकेशन जारी; 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल।
7 ना वित्तीय मदद ना प्रोटोकॉल… चीन पर भड़कीं बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना, दौरा बीच में ही खत्म कर लौटीं ढाका।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 AUS को सेमीफाइनल कूट-कूट युवी ने मचाई तबाही, ताजा हुई पुरानी यादें।
9 “चुनाव से पहले ही शरद पवार का ‘EXIT POLL’, बता दिया महाराष्ट्र में MVA को कितनी सीटें मिलेंगी,शरद पवार ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि महाराष्ट्र चुनाव में महा विकास अघाड़ी इस बार 225 सीटें जीतेगी।
10 केंद्रीय बजट में बिहार ने मोदी सरकार से मांगे 30 हजार करोड़, विशेष दर्जा या पैकेज मिलेगा?
11 जयपुर में राष्ट्रीय करणी सेना-राजपूत करणी सेना में विवाद, शेखावत और मकराना ने एक-दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया।
12 जून में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 5.08% हुई, यह 4 महीने का उच्चतम स्तर, खाने-पीने का सामान महंगा होने से बढ़ी महंगाई।
13 भारत GDP: आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा बोले, ‘2031 तक भारत बन सकता है दुनिया की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था।
14 नेपाल -पुष्प कमल दहल का प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा, विश्वास मत की ‘प्रचंड’ परीक्षा में मिली हार; नए PM पर मंथन।
15 मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में भारी से बहुत भारी बारिश होने और उसके बाद इसकी तेजी में कमी होने की संभावना है।

pop ronak
kaosa

16 कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 13-15 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
17 असम: बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में सात और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 90 पहुंची।
18 दिल्ली विश्वविद्यालय में मनुस्मृति पढ़ाने का प्रस्ताव खारिज, कांग्रेस ने कहा- ‘यह नाटक किसी को मूर्ख नहीं बना सकता।
19 यूपी में 40 दिन में सातवीं बार सांप ने शख्स को काटा, जांच के लिए टीम गठित।
20 दिल्ली के फूड आउटलेट में हत्या: हरियाणा में पुलिस मुठभेड़ में शूटर ढेर।
21 पूजा खेडकर विवाद: प्रशिक्षु आईएएस ने चोरी के आरोपी रिश्तेदार को रिहा करने के लिए नवी मुंबई के डीसीपी को किया फोन।
22 राजस्थान: 40,000 से ज़्यादा फ़र्जी डिग्री जारी करने के मामले में निजी विश्वविद्यालय जांच के घेरे में।
23 केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाईं:दिल्ली के LG की तरह अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में मंजूरी जरूरी होगी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

24 मुंबई समेत महाराष्ट्र के स्कूल, कॉलेज के आस-पास एनर्जी ड्रिंक बेचने पर लगेगी रोक।
25 तमंचा लहराने वाली ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की दबंग मां के खिलाफ FIR, जानें पूरा मामला।
26 अभिषेक या रुतुराज किसे किया जाएगा बाहर? चौथे टी20 में एक बदलाव के साथ उतर सकती है टीम इंडिया।
27 अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने कैसे ईडी की गिरफ्तारी की शक्तियों पर खींच दी लाल लकीर।
28 पुलिस ने उठा लिया है, एनकाउंटर कर देंगे’, 5 दिन बाद ही सच हो गई गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की भविष्यवाणी।
29 NEET मामले पर CBI ने देरी से दिया हलफनामा:सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने कहा- कोर्ट में चर्चा करें, जस्टिस पारदीवाला बोले- हमने जवाब देख लिया है।
30 शाहजहांपुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर नदी जैसा बह रहा पानी:दूसरे दिन भी बंद, गोरखपुर में राप्ती के किनारे घर डूबे; लखनऊ-वाराणसी में बारिश।
31 नाबालिग लड़की ने बॉयफ्रेंड के 17 टुकड़े किए:सऊदी अरब से मिलने छत्तीसगढ़ बुलाया था; लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर मार डाला।
32 शहीद अंशुमान की पत्नी पर अभ्रद टिप्पणी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया, दिल्ली में केस दर्ज।
33 संविधान हत्या दिवस’ मनाने का फैसला हार की झुंझलाहट व ध्यान भटकाने की नाकाम कोशिश: सुप्रिया श्रीनेत।
34 अमरनाथ यात्रा : 14 दिन में 2.80 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए।
35 इजरायल में वेस्ट नाइल बुखार का प्रकोप, मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हुई।
36 मदरसों में हिंदू, अन्य गैर मुस्लिम बच्चों को रखना उनके संवैधानिक अधिकार का हनन : प्रियंक कानूनगो।
37 हिमालयी क्षेत्र में पर्यटन की दृष्टि से बड़ा कदम पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में रोडोडेंड्रॉन का उद्यान हो रहा विकसित।
38 सुंदर भाटी गिरोह के 4 बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, बुलेटप्रूफ कार बरामद।
39 सेना का वो नियम जिस पर सवाल उठा रहे हैं दिवंगत कैप्टन अंशुमान के माता-पिता।
40 बाइडन पर उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव, क्या कमला हैरिस को होगा फ़ायदा ?
41 कथित मॉब लिंचिंग में आदिवासी छात्र की मौत के बाद त्रिपुरा में सांप्रदायिक तनाव, इंटरनेट बंद।
42 प्राण से लेकर गुलशन ग्रोवर: जब बॉलीवुड खलनायकों के पास जाने से भी डरते थे लोग।
43 अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान के राज में बदलाव की बयार से गुजरती अफ़ग़ान पुलिस।
==============

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *