गुरुवार, 17 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा
=============================
1 सुप्रीम कोर्ट में ‘न्याय की देवी’ की नई मूर्ति, आंख से पट्‌टी हटी, हाथ में तलवार की जगह संविधान की किताब; CJI ने ऑर्डर देकर बनवाई।
2 सुप्रीम कोर्ट में न्याय की देवी की नई मूर्ति लगाई गई है,इस मूर्ति की आंखों पर इस बार पट्टी नहीं बंधी हुई है यह मूर्ति सुप्रीम कोर्ट के जजों की लाइब्रेरी में लगाई गई है इस मूर्ति की खासियत यह है कि पुरानी मूर्ति के बजाय इसके एक हाथ में तराजू है तो दूसरे हाथ में तलवार की जगह भारतीय संविधान हैं।
3 ‘निज्जर हत्याकांड में कनाडा के पास भारत के खिलाफ नहीं था कोई ठोस सबूत’, कनाडाई पीएम टूडो का कबूलनामा।
4 सबूत देने में विफल; भारत से पंगा लेकर फंस गए जस्टिन टूडो , कनाडा में जमकर हो रही फजीहत।
5 वाराणसी में बनेगा देश का सबसे चौड़ा रेल-रोड पुल, पीएम मोदी की काशी को कैबिनेट की बड़ी सौगात।
6 सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे वरिष्ठ जज जस्टिस संजीव खन्ना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। वर्तमान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जस्टिस खन्ना को अगला सीजेआई बनाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है। केंद्र सरकार यह सिफारिश मानती है तो 10 नवंबर को जस्टिस खन्ना सीजेआई पद संभालेंगे। वर्तमान जस्टिस चंद्रचूड़ उसी दिन सेवानिवृत हो रहे हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 अंतरराष्ट्रीय अभिधम्म दिवस समारोह में शामिल होंगे पीएम, बुद्ध धम्म की विरासत पर साझा करेंगे विचार।
8 लोकतंत्र को कमजोर बना रही शहरी मतदाताओं की निष्क्रियता, नहीं डालने आते वोट; चुनाव आयोगा की बढ़ी चिंता।
9 किसानों से अन्याय की बात भ्रांति थी; हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनने पर बोले अमित शाह।
10 नायब सैनी आज लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद; पंचकूला में समारोह।
11 नहीं थम रहा विमानों को उड़ाने की धमकी का सिलसिला, बढ़ाए जाएंगे एयर मार्शल; तैनात होंगे NSG कमांडो।
12 सबका मालिक अडानी, इनका बस चले तो अरब सागर भी…अडाणी के हाथों दें देंगे,महायुति सरकार पर बरसे आदित्य ठाकरे।
13 लॉरेंस गैंग का शूटर पानीपत से गिरफ्तार, अभिनेता सलमान के घर पर की थी फायरिंग।

pop ronak

14 लगभग 13 करोड़ भारतीय बेहद गरीब, रोज की कमाई 181 रुपये से भी कम; विश्व बैंक की रिपोर्ट में दावा।
15 जुलाई-सितंबर तिमाही में बजाज ऑटो को ₹2,005 करोड़ का प्रॉफिट, सालाना आधार पर 9% बढ़ा, रेवेन्यू 22% बढ़कर ₹13,127 करोड़; एक साल में 129% चढ़ा शेयर।
16 आम आदमी पार्टी नहीं लड़ेगी महाराष्ट्र, झारखंड चुनाव। पार्टी ने आगे की रणनीति पर क्या बात कही?
17 बिहार: सीवान में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत, छपरा में 4 लोगों ने गंवाई जान।
18 शांति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए दुनिया को बुद्ध की शिक्षाओं से सीख लेनी चाहिए: प्रधानमंत्री मोदी।
19 निज्जर हत्या: टूडो ने माना कि भारत पर आरोप लगाते वक्त उनके पास ठोस सबूत नहीं थे।
20 सुप्रीम कोर्ट ने नागरिकता अधिनियम की धारा 6ए की वैधता बरकरार रखी।
21 दिल्ली में नहीं सुधर रही ‘आबो-हवा’, वायु गुणवत्ता लगातार चौथे दिन सुबह ‘खराब।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 मुन्ना शुक्ला ने आत्मसमर्पण किया, बिहार के पूर्व मंत्री की हत्या के मामले में हैं दोषी।
23 असली शिवसेना-NCP किसकी, सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई:शरद गुट की मांग- चुनाव से पहले फैसला सुनाएं; उद्धव की महाराष्ट्र स्पीकर के फैसले को चुनौती।
24 पिता बनाना चाहते थे डॉ-बेटी बन गई बॉक्सर, अब लाडली को मिला एक और खिताब।
25 हिंदुओं पर गंभीर खतरा…कनाडा के सांसद ने खोली खालिस्तान प्रेमी टूडो की पोल।
26 MP की निकिता पोरवाल बनीं मिस इंडिया-2024:मिस वर्ल्ड में करेंगी ‘इंडिया’ को रिप्रजेंट; अपकमिंग फिल्म ‘चंबल पार’ में आएंगी नजर।
27 हरियाणा CM की शपथग्रहण के बाद ताकत दिखाएगा NDA गठबंधन:महाराष्ट्र-झारखंड के चुनाव ऐलान के बाद चंडीगढ़ में पहली मीटिंग; PM मोदी संबोधित करेंगे।
28 कांग्रेस विधायक ने भगवान शिव को कहे अपशब्द:बाबू जंडेल का नशे में वीडियो; घिरे तो बोले-विरोधियों ने काट-छांट कर वायरल किया।
29 पाकिस्तान से फाजिल्का भेजा गया लोडेड आईडी बम:ड्रोन के जरिए डिलीवरी, बैटरियां और टाइमर भी बरामद; स्टेट स्पेशल सेल की जांच जारी।

30 मोदी बोले-दुनिया युद्ध नहीं, बुद्ध में समाधान ढूंढ सकती है:उनकी शिक्षाओं से सीखने की जरूरत; गुलाम मानसिकता वालों ने भारत की पहचान मिटाने की कोशिश की।
31 महाराष्ट्र कांग्रेस की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को आएगी:बीजेपी ने भी 100 सीटों पर चर्चा की; 7 दिन में कैंडीडेट का ऐलान।
32 मैरिटल रेप पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज:सरकार इसे अपराध घोषित करने के विरोध में, कहा- सजा का प्रावधान हुआ तो वैवाहिक संबंध बिगड़ेंगे।
33 गाजा में दिल दहला देने वाला मंजर, सड़क पर शवों को नोच खा रहे आवारा कुत्ते।
34 गहलोत को पछताना पड़ा था, क्या केजरीवाल ने भी BJP के सामने डाल दी वही गेंद?
35 बिग बॉस 18: सलमान खान पर मंडरा रहा खतरा, वीकेंड का वार नहीं करेंगे शूट?
36 नायब सिंह सैनी सरकार में मंत्री होंगे अनिल विज, कुछ नेताओं को आया शपथ के लिए फोन।
37 कितना बदल गया बांग्लादेश! मुक्ति संग्राम और मुजीब से जुड़ी सारी छुट्टियां रद्द।

38 न नाखून उखाड़े, न करंट लगाया, बहराइच पुलिस ने रामगोपाल के पोस्टमार्टम का सच बताया।
39 पुरे 100 करोड़ में बनी इस फिल्म ने कमाए थे सिर्फ 39 करोड़, अब OTT पर कर रही है ट्रेंड।
40 संसद, एयरपोर्ट और कई इलाके वक्फ की जमीन पर, बदरुद्दीन अजमल के दावे से विवाद।
41 हूती विद्रोहियों पर US ने B-2 न्यूक्लियर स्टेल्थ बॉम्बर से गिराए बम, हथियार डिपो तबाह।
42 कौशांबी: मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों में बवाल, इंस्पेक्टर-चौकी इंचार्ज सस्पेंड।
43 बैंक खाते में नहीं है पैसा तो भी लुट सकते हैं आपके लाखों रुपये, डिजिटल अरेस्ट करके ठग ले रहे फर्जी लोन।
=============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *