सोमवार , 02 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व दीपंकर छाजेड़
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा
=============================
1 संसद के शीतकालीन सत्र का 5वां दिन, वित्त मंत्री सीतारमण लोकसभा में बैंकिंग लॉ संशोधन बिल पेश कर सकती हैं।
2 राहुल बोले- GDP गिरी, महंगाई बढ़ी, भारतीय अर्थव्यवस्था का फायदा सिर्फ गिने-चुने अरबपतियों को, बेरोजगारी ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा।
3 चुनाव आयोग के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, मतदान केंद्रों पर वोटर्स की संख्या बढ़ाने का मामला, आज सुनवाई।
4 आपने भी भेजी थी चादर, अजमेर दरगाह विवाद पर पीएम मोदी से दखल देने की गुहार, पूर्व नौकरशाहों और राजनयिकों ने लिखा लेटर।
5 कौन होगा महाराष्ट्र का ‘बॉस’? सस्पेंस से आज उठेगा पर्दा, फडणवीस का नाम फाइनल; अब कई विभागों के बंटवारे पर होनी है बात।
6 शिंदे बोले- महाराष्ट्र का CM आज तय, दावा- महायुति में मतभेद नहीं, लेकिन गृह मंत्रालय के सवाल पर चुप्पी साधी,कल शाम को मुंबई पहुंचे।
7 किसान 6 दिसंबर को शंभू बॉर्डर से पैदल करेंगे दिल्ली कूच, सड़क पर गुजारेंगे रात, रोड मैप जारी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 स्वतंत्रता के बाद की कहानियों में हुआ हेरफेर, धनखड़ बोले- केवल चुनिंदा लोगों को दिया गया श्रेय।
9 GST नवंबर में मालामाल हुआ सरकारी खजाना, 1.82 लाख करोड़ रुपये का हुआ जीएसटी संग्रह।
10 शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट का अनुमान: कमजोर जीडीपी डेटा से लेकर RBI की मीटिंग जैसे 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।
11 जय शाह ने ICC चेयरमैन का पद संभाला, 36 साल के शाह सबसे युवा चीफ, कहा- महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगे।
12 महाराष्ट्र में शपथ की तारीख तय, चेहरा नहीं, शिंदे की तबीयत ठीक, आज मुंबई लौटेंगे; कांग्रेस बोली- शिंदे को विश्वासघात की सजा मिली।
13 महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान पर होगा। हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले ने ये नहीं बताया कि सीएम पद की शपथ कौन लेगा। ऐसे में महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर संशय बरकरार है।
14 महाराष्ट्र में सस्पेंस बरकरार, टल सकती है भाजपा विधायक दल की बैठक, एनसीपी नेता ने कहा- ‘शपथग्रहण की सूचना नहीं।

pop ronak
kaosa

15 CM की कुर्सी के बदले गृह-वित्त और 9 मलाईदार विभाग पर अड़ी शिवसेना? एकनाथ शिंदे की शर्तों ने बढ़ाई BJP की टेंशन।
16 भागवत की चिंता- जनसंख्या वृद्धि जरूरी,’कम से कम 3 बच्चे होने चाहिए’, RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान, दो या तीन बच्चे पैदा करना जरूरी, वरना मानवता ही खतरे में आ जाएगी: मोहन भागवत।
17 ‘सरकार चर्चा करना नहीं चाहती’, संसद सत्र स्थगित होने पर कांग्रेस ने भाजपा को ठहराया जिम्मेदार।
18 ‘कमजोर पड़ी मोदी सरकार की कीमत बांग्लादेश के हिंदू चुका रहे हैं’, केंद्र पर भड़की कांग्रेस।
19 अमित शाह के दौरे से पहले 7 नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर TSCM, DVCM और ACM मेंबर मारे गए, AK-47 समेत अन्य हथियार बरामद।
20 केजरीवाल बोले- दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन नहीं, AAP अकेले चुनाव लड़ेगी; दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था के लिए अमित शाह जिम्मेदार।
21 राउत बोले- देश में आग लगाकर रिटायर हुए जस्टिस चंद्रचूड़, जयराम रमेश ने कहा- पूर्व CJI ने मस्जिद-मंदिर विवादों को बढ़ावा दिया।
22 लाडली बहना’ ने सालभर में 8 राज्यों की सरकार बनवाई, 89% स्ट्राइक रेट; 1.5 लाख करोड़ की स्कीम्स, फायदा देने वाली पार्टियों के 33% विधायक बढ़े।

सोमवार , 02 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

23 बीजेपी नेता पर गोमांस बांटने का आरोप, हिमंत बिस्वा सरमा बोले- कांग्रेस लिखकर दे तो लगा दूंगा प्रतिबंध।
24 देश के 5 राज्यों में कोहरा, जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी, भोपाल में नवंबर में ठंड का 36 साल का रिकॉर्ड टूटा, तमिलनाडु-पुडुचेरी में तेज बारिश।
25 गौतम अडाणी बोले-साहसिक सपने देखने पर दुनिया परीक्षा लेती है, चुनौतियां हमें कभी तोड़ नहीं पाईं, बल्कि उन्होंने और मजबूत बनाया।
26 रील में होगा बाबा बागेश्वर और अनिरुद्धाचार्य का दबदबा, मोरारी बापू ने एक रामकथा में जुटाए 60 करोड़ रुपये।
27 शेखावाटी से मुंबई और तिरुपति जाना अब होगा आसान! रेलवे की सौगात जानिए।
28 शेख हसीना पर ग्रेनेड हमला मामले में बांग्लादेश हाईकोर्ट ने पलटा निचली अदालत का फैसला, खालिदा जिया के बेटे समेत सभी बरी।
29 AAP को पता था बालियान के गैंगस्टर से संबंध थे… अपनी पुरानी पार्टी को लेकर कैलाश गहलोत का सनसनीखेज दावा।
30 पावर कट 8-10 घंटे होता था … गठबंधन से अलग होते ही कांग्रेस पर केजरीवाल के सियासी तीर।

31 चीन 1, अमेरिका 2, भारत 3… इस लिस्‍ट के टॉपर्स पर पड़ेगा असर, 100 देशों ने क‍िया है ये क‍िस डील का समर्थन?
32 मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश में हिंदू पुजारियों का दमन, इस्कॉन के दो भक्त चटगांव से लापता, चिन्मय कृष्ण दास के हैं शिष्य।
33 हाय रे किस्मत। फाइनल मैच में ऐसा किसी के साथ ना हो, रन आउट देखकर चकरा जाएगा माथा।
34 पानी की बोतल-ग्लास मिला; केजरीवाल को जिंदा जलाने के दावों के बीच क्या बोली पुलिस।
35 कुवैत एयरपोर्ट पर 13 घंटे से फंसे हैं भारतीय यात्री, खाने-पीने को भी मोहताज।
36 मिस वर्ल्ड जीतने के बाद प्रियंका ने झेली आलोचना, मां बोलीं- यूपी में…

37 महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम होंगे श्रीकांत शिंदे? पिता एकनाथ ने दिया जवाब।
38 यूक्रेन के बाद इस मुस्लिम देश पर बरसा पुतिन का कहर, सेना ने की ताबड़तोड़ बमबारी।
39 यमुना एक्सप्रेसवे पर घटेगी रफ्तार, 15 दिसंबर से नई स्पीड लिमिट।
40 फेसबुक लाइव करते थाने पहुंचा माफिया का भाई, पुलिस वालों की बंधी रही घिग्घी।
41बढ़ती सांप्रदायिक अशांति और पक्षपातपूर्ण प्रशासन पर प्रधानमंत्री को पूर्व सरकारी अधिकारियों का पत्र।
42 मोदी ने पुलिस से रणनीतिक, सतर्क व विश्वसनीय बनने का किया आह्वान।
43 समाज से विकारों को दूर करने का सबसे प्रभावी माध्यम है शिक्षा: धनखड़।
============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *