रविवार , 21 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष एकादशी
==========================
1 हाथों में रुद्राक्ष की माला संग पीएम मोदी ने रामेश्वरम के ‘अंगी तीर्थ’ में लगाई आस्था की डुबकी।
2 पीएम मोदी आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा किया , जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं से राम सेतु का निर्माण हुआ था. इसके बाद सुबह 10:15 बजे वह श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन किये . कोठंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है. यह धनुषकोडी में स्थित है।
3 धनुषकोडी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार श्री राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी. कुछ किंवदंतियां यह भी कहती हैं कि यही वह स्थान है जहां श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था।
4 राम मंदिर से जुड़ी फर्जी खबरों पर सरकार सख्त, एडवाइजरी जारी; मीडिया से कहा- ऐसी खबरें न फैलाएं, जिससे माहौल बिगड़े।
5 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा,अयोध्या की सीमाएं सील, पास से ही एंट्री मिलेगी; PM मोदी 22 को ही आएंगे, 4 घंटे रहेंगे।
6 अमित शाह का ऐलान, भारत-म्यांमार के बॉर्डर पर फैंसिंग लगाएगी सरकार, कांग्रेस पर भी कसा तंज।
7 अमित शाह ने पिछले कांग्रेस शासन पर हमला किया और कहा कि उसके कार्यकाल के दौरान लोगों को सरकारी नौकरी पाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी, और कहा कि भाजपा शासन के तहत रोजगार के लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ता था।
8 बीते 550 सालों के बुरे दौर के बाद भगवान राम वापस आए घर’, असम में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
9 देश में बेरोजगारी और महंगाई बड़ा मुद्दा’, राहुल गाँधी बोले- जनता की आवाज न मीडिया उठा रहा और न सरकार सुन रही
10 महाराष्ट्र में 22 जनवरी की छुट्टी के खिलाफ हाई कोर्ट में चार स्टूडेंट्स ने दायर की याचिका, सेक्युलरिज्म पर बताया हमला।
11 मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे का विरोध मार्च, कहा- मराठाओं को मूर्ख बना रही महाराष्ट्र सरकार, इस बार हम आरक्षण लेकर रहेंगे।
12 सोमवार 22 जनवरी को AIIMS सहित 4 अस्पताल में अवकाश, दोपहर 2.30 बजे तक नहीं मिलेगी OPD सेवा; इमरजेंसी सर्विस मिलती रहेगी, रजिस्ट्रेशन होंगे।
13 अयोध्या पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा, 400 किलो के वजन का ताला, रामलला की करेगा निगरानी।
14 बिहार में बड़ा फेरबदल, CM नीतीश ने चंद्रशेखर से वापस लिया शिक्षा विभाग, केके पाठक से थी अनबन।
15 कौन थे बाबरी पर भगवा लहराने वाले कोठारी बंधु,सड़क पर मार दी गई थी गोली।
16 तमिलनाडु में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के प्रसारण पर रोक, सीतारमण का दावा।
17 थे देवीदीन पांडेय, जिनकी तलवार ने उतारे थे बाबर की सेना के 700 सिर।
18 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हिमाचल में सरकारी छुट्टी का ऐलान।
19 जो राम को लाए हैं…गुमनाम हैं लगभग 10 चेहरे, कभी आंदोलन की थे मुखर आवाज।
20 अफगानिस्तान में क्रैश हुआ विमान, कई यात्रियों की जान जाने की आशंका।
21 आने वाला है वो नियम, जब 100 मीटर का छक्का मारने पर मिलेंगे एकसाथ 12 रन’

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

 

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 सुबह 10:25 पर अयोध्या आगमन, 12:05 से प्राण प्रतिष्ठा; मोदी का शेड्यूल।
23 वह तड़प तड़पकर मर गया, आपने प्लेन में बैठने न दिया.. भारत से ऐसी भी क्या नफरत मिस्टर मोइज्जू ?
24 सेंचुरी ठोकी और चढ़ा दिया ‘धनुष पर बाण’, भारतीय विकेटकीपर भरत भी निकले राम भक्त।
25 हरियाणा के मशहूर हलवाई मातु राम की दुकान पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मांगी 2 करोड़ की फिरौती।
26 बाबरी में रामलला की मूर्ति के ‘प्रकट’ होने से भव्य मंदिर निर्माण तक, 75 साल में अयोध्या में कब क्या हुआ।
27 क्या अहमद पटेल की बेटी मुमताज को मिला गया छोटू वसावा का आशीर्वाद? दोनों की मुलाकात से गरमाई भरुच की राजनीति।
28 मैं ही बॉस हूं! नीतीश के ट्रिपल स्ट्रोक के मायने समझिए, कैसे साधा एक तीर से दो निशाना।
29 रामलला मूर्ति की खुली आंखों वाली तस्वीर आखिर लीक कैसे हुई? गुस्से में मुख्य पुजारी, मंदिर ट्रस्ट लेगा ऐक्शन।
30 अयोध्या रूट के चौराहों के ट्रैफिक सिग्नल भी नहीं कराएंगे इंतजार, लखनऊ से आगे का सफर बनेगा आसान।
31 अयोध्या में भाजपा नेताओं की कंपनी ने पर्यावरण संवेदनशील ज़मीन अडानी समूह को बेची: रिपोर्ट
32 अयोध्या में जब एक संन्यासी ने मूर्तिपूजा के विरुद्ध डाला था महीनेभर तक डेरा।
33 राम की महिमा है कि वे कहीं गए नहीं है, फिर भी वापस आएंगे।
34 पश्चिम बंगाल: राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री की तस्वीर न लगाने पर केंद्र ने राज्य का फंड रोका।
35 अयोध्या में तो राम भी मोदीमय हैं।
​36 अयोध्या राम मंदिर प्रसाद​’ के भ्रामक दावों के साथ मिठाइयों की बिक्री पर अमेज़ॉन को नोटिस।
37 कुकी संगठनों का दावा-पुलिस के भेष में मैतेई उग्रवादी:कहा- ये लोग विद्रोही गुटों से मिले हुए; राज्य के स्थापना दिवस पर PM ने दी बधाई।
38 स्पेस से कैसा दिखता है अयोध्या का राम मंदिर:ISRO ने सैटेलाइट इमेज जारी की; मंदिर के अलावा सरयू नदी, दशरथ महल भी नजर आया।
39 राम के स्वागत में स्वर्ग सी सजी अयोध्या:देश भर से आए कारीगरों ने फूलों से सजाया मंदिर, कई क्विंटल फूलों का हुआ इस्तेमाल।
40 भागवत बोले- मंदिर की लड़ाई तुष्टिकरण के कारण लंबी चली:कहा- इस्लाम के नाम पर भारत में आक्रमण हुए, इससे अलगाव बढ़ा।
41 पांच 5-स्टार होटल के मैनेजर ने पत्नी को समुद्र में डुबाया:गोवा बीच घुमाने ले गया था; बोला- उसे मेरे अफेयर का शक हो गया था।
42 भारतीय एयर-एंबुलेंस न मिलने से मालदीव में लड़के की मौत:14 साल के बच्चे को ब्रेन ट्यूमर था; राष्ट्रपति मुइज्जू ने परमिशन नहीं दी थी।
43 राम जन्मभूमि का ताला खुलवाने वाली शख्सियत से बातचीत:मंदिर से डेढ़ किमी दूर घर…लेकिन निमंत्रण नहीं मिला; बोले-मायूस हूं, घर पर पूजा करूंगा।
=============================

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *