शनिवार 4 मई देश दुनिया के विशेष 43 समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष एकादशी
=============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

1 पीएम मोदी 14 मई को वाराणसी में नामांकन दाखिल करेंगे, इससे पहले काशी विश्वनाथ-काल भैरव के दर्शन करेंगे तथा 13 मई को रोड शो।
2 आज और कल यूपी में जोर लगाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, सात लोकसभा सीटों पर करेंगे चुनाव प्रचार।
3 तीसरे चरण के रण का आखिरी दो दिन बाकी, चुनाव प्रचार-प्रसार में पार्टियों ने झोंकी ताकत।
4 राहुल बोले-रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल, मां ने बड़े भरोसे से परिवार की कर्मभूमि सौंपी; अमेठी मेरे लिए अलग नहीं।
5 सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार करने को तैयार, चुनाव के चलते 7 मई को फैसला; कहा- गिरफ्तारी पर सुनवाई में समय लग सकता है।
6 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिमाचल प्रदेश के पांच दिवसीय दौरे पर शनिवार को राजधानी शिमला पहुंचेंगी। 4 से 8 मई तक अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ यहां रुकेंगी। 8 मई को राष्ट्रपति वापस दिल्ली जाएंगी।

pop ronak
kaosa

7 रैली में नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल, हैदराबाद में अमित शाह सहित कई BJP नेताओं के खिलाफ केस दर्ज।
8 फोन में 9 दबाते ही खाली हो सकता है बैंक अकाउंट, कूरियर कंपनी ने किया अलर्ट।
9 केजरीवाल के खिलाफ ED की शिकायत पर आज सुनवाई, दिल्ली शराब नीति में जांच एजेंसी के समन का पालन न करने का आरोप।
10 लोकसभा चुनाव-2024, संजय निरुपम शिवसेना शिंदे गुट में शामिल हुए, बोले- 20 साल बाद घर वापसी कर रहा हूं।
11 कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 साल बाद वानखेड़े में रचा इतिहास, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर।
12 Hindu Tradition Belief: मृत पूर्वजों की अस्थियां गंगा में क्यों प्रवाहित करते हैं, कैसे शुरू हुई ये परंपरा।
13 बेंगलुरु की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें।
14 ग्राउंट रिपोर्ट : दिग्गज वोट बटोरने तक सीमित, पानी तक लूट लेते हैं रसूखदार, कौन सुनेगा जनता का दर्द।

15 अब महिलाएं नहीं कर सकेंगी पति और ससुराल पर झूठे मुकदमें, उत्पीड़न की धारा में केंद्र सरकार करेगी ये बदलाव।
16 Health Insurance: महंगा हो सकता है स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम, जान लीजिए क्यों और कितना?
17 Canada : कनाडा ने भारत पर फिर लगाया निज्जर की हत्या का आरोप।
18 Murder : मंत्री ने पत्नी के बाल खींचे, चेहरा नोंचा, पकड़ कर ऐसा पीटा कि हो गई मौत।
19 रायबरेली में गांधी-नेहरू परिवार के छठे प्रत्याशी राहुल, अमेठी से परिवार 47 साल बाद दूर।
20 एल्विश पर ED ने लखनऊ में दर्ज की FIR:मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस; सांप के जहर मामले में 5 दिन जेल में रहा यूट्यूबर।
21 Lok Sabha Elections 2024: सूरत, इंदौर अब पुरी में गिरा कांग्रेस का विकेट, प्रत्याशी सुचारिता मोहंती ने लौटाया टिकट कहा- चुनाव के लिए पार्टी से फंड नहीं मिला।
22 राजस्थान-मध्यप्रदेश समेत 17 राज्यों में 2 दिन बाद बदलेगा मौसम:वेस्टर्न डिस्टरबेंस कराएगा बारिश; मुंबई और तमिलनाडु में 5 फुट ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
23 तेलंगाना पुलिस बोली- रोहित वेमुला दलित नहीं था:सच सामने आने के डर से खुदकुशी की, DGP ने कहा- मां ने सवाल उठाए, दोबारा जांच करेंगे।
24 गैरी कास्परोव का तंज- राहुल गांधी पहले रायबरेली जीतें:फिर बोले- उम्मीद है मजाक को एक्सपर्ट कमेंट जैसा नहीं समझा जाएगा।
25 गुजरात में प्रियंका गांधी ने कहा- मोदी तो शहंशाह हैं:मेरे भाई को शहजादा बोलते हैं, जबकि खुद महलों में बैठे हैं।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

26 कोलकाता में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया।
27 अमेठी बनाम रायबरेली राहुल डर गए या बीजेपी फंस गई।
28 नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के लिए मोदी सरकार लागू करेगी जनरल विपिन रावत फार्मूला। अतीत से ले सकती है सबक।
29 हरियाणा पॉलिटिक्स : हिसार में देवीलाल के परिवार के बीच सियासी भिड़ंत।
30 उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का डिप्टी सीएम बनाएगी DMK . 31 मसूरी-देहरादून मार्ग पर चूनाखाल के पास कार खाई में गिरी, 6 की मौत।
32 एक-एक वोट की ताकत से नया भारत बना जो घर में घुसकर मारता है: पीएम मोदी
33 मोदी के पास कहने को कुछ नहीं, वे सिर्फ़ कांग्रेस के घोषणा पत्र के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं: भूपेश बघेल।
34 फैक्ट चेक: कांग्रेस द्वारा ‘मुस्लिमों को सरकारी ठेके में आरक्षण देने’ का प्रधानमंत्री मोदी का दावा झूठा है।
35 बृजभूषण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर पहलवानों में रोष, कहा- भाजपा को महिला सुरक्षा की चिंता नहीं।
36 कर्नाटक: प्रज्वल रेवन्ना पर रेप का मामला दर्ज किया गया, पिता के ख़िलाफ़ अपहरण का आरोप।
37 वेनिस बिनाले से भारतीय पवेलियन की अनुपस्थिति।
38 क्या सौगात की तरह दी जा रहीं सरकारी योजनाएं नागरिकों के हक़ ख़त्म कर देती हैं?
39 सुप्रीम कोर्ट की बार एसोसिएशन कमेटी में महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित।
40 बीजेपी के संबित पात्रा की राह आसान। कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव से पहले वापस लिया नामांकन।
41 ‘मां को रस्सी से बांधा और दुष्कर्म किया’, मैसूर के युवक ने प्रज्वल रेवन्ना और उनके पिता पर दर्ज कराया नया केस।
42 कांग्रेस, वाम दलों ने रोहित वेमुला की आत्महत्या को भाजपा से जोड़कर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश की: एन. रामचंद्र राव
43 राहुल गांधी ने सिद्धारमैया को लिखा पत्र, कहा- प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े मामले में पीड़िताओं की सहायता करें।
================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *