गुरुवार ,13 मार्च देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
!! होली!! की हार्दिक शुभकानाएं !!
=======================
1 समंदर में मिलकर रखेंगे दुश्मन पर नजर, कारोबार से लेकर इंफॉर्मेशन शेयरिंग तक, भारत मॉरीशस में हुए 8 अहम समझौते।
2 तेजस MK1 प्रोटोटाइप से अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण, 100 किलोमीटर एयर-टू-एयर मारक क्षमता, पहले अमेरिका, रूस और फ्रांस के पास तकनीकी थी।
3 रेलवे का नया नियम, ट्रेन में खाने की कीमतें और मेन्यू डिस्प्ले करना अनिवार्य, लोकसभा में अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी।
4 दूरदराज के रेलवे प्रोजेक्ट्स को मिलेगी मदद’, अश्विनी वैष्णव बोले- मस्क की कंपनी का भारत में स्वागत।
5 हरियाणा नगर निकाय चुनाव: भाजपा की प्रचंड जीत से पीएम मोदी और अमित शाह गदगद, सीएम सैनी की जमकर तारीफ की।
6 होली पर संभल में सतर्कता; मस्जिदों पर तिरपाल, ढाई बजे के बाद जुमे की नमाज, एक हजार से ज्यादा पाबंद।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 डिजिटल अरेस्ट मामलों में 83668 वॉट्सऐप अकाउंट बंद, गृह मंत्रालय ने जानकारी दी; 13.36 लाख+ शिकायतों से ₹4386 करोड़ का नुकसान बचा।
8 मुफ्त चीजें देने से नहीं, रोजगार सृजन से गरीबी हटाने में मिलेगी मदद, नारायण मूर्ति का बयान।
9 राजस्थान में होगी 4 हजार पटवारियों, 10 हजार टीचर्स की भर्ती; सीएम भजनलाल शर्मा का ऐलान।
10 मार्च में ही रिकॉर्ड तोड़ रही है गर्मी, अभी से कई जगह 35 डिग्री पहुंचा तापमान, राजस्थान का बाड़मेर लगातार दूसरे दिन सामान्य से ज्यादा गर्म।
11 रिटेल महंगाई फरवरी में घटकर 3.61% पर आई, एयरटेल के बाद जियो की भी स्पेस-X से डील, FY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी GDP .
12 इक्विटी म्यूचुअल फंड में 26 फीसदी घटा निवेश, 10 महीने में सबसे कम; बाजार में उतार-चढ़ाव का बड़ा असर।
13 पाकिस्तानी सेना बोली- ट्रेन हाईजैक के सभी बंधक छुड़ाए गए, 28 सैनिकों की मौत, 33 विद्रोही ढेर; बलूच लड़ाकों का दावा- हमने 100 सैनिक मारे।

pop ronak
kaosa

14 ICC वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा नंबर-3 बल्लेबाज, शुभमन पहले नंबर पर कायम; बॉलर्स में जडेजा की टॉप-10 में एंट्री, कुलदीप तीसरे स्थान पर।
15 मरीजों को खरीदने वाले 4 हॉस्पिटलों के लाइसेंस रद्द। खुलासे के लगभग 10 घंटे के अंदर गोरखपुर में एक्शन, कमीशनखोरी के रैकेट को एक्सपोज किया था।
16 दिल्ली में ब्रिटिश युवती के साथ रेप और छेड़छाड़:सोशल मीडिया पर हुई थी आरोपी युवक से दोस्ती, दो गिरफ्तार।
17 ऑनलाइन टैक्सी बुकिंग में भेदभाव का मामला संसद पहुंचा:आईफोन यूजर से ज्यादा किराया वसूलने का आरोप; सरकार बोली- जांच चल रही है।
18 मोहाली में पार्किंग विवाद में साइंटिस्ट की जान गई:इंजीनियर ने मुक्के मारे; किडनी ट्रांसप्लांट करवाई थी, पेट में चोट लगने से हालत बिगड़ी।
19 तमिलनाडु सरकार ने बजट डॉक्यूमेंट में रुपए का सिंबल बदला, भाजपा बोली- स्टालिन स्टूपिड, ₹ सिंबल तो DMK नेता के बेटे ने ही बनाया।
20 छात्रा से 6 लड़कों ने 16 महीने तक रेप किया:अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे, आरोपियों में एक नाबालिग।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 मुंबई एयरपोर्ट पर हरियाणा का प्रोफेसर गिरफ्तार:7 छात्रों को ले जा रहा था लंदन, 3 नाबालिग शामिल, मानव तस्करी का शक।
22 पंजाब कांग्रेस जमीनी स्तर पर होगी मजबूत:दिल्ली में बनाई गई रणनीति, 18 को विधायकों की मीटिंग, भूपेश बघेल बोले-AAP डूबने वाली नाव।
23 देहरादून मर्सिडीज कार हिट एंड रन केस में आरोपी वंश गिरफ्तार, चारों जान गंवाने वाले यूपी से थे।
24 सिसोदिया-सत्येंद्र जैन पर FIR को राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी, 1300 करोड़ के क्लासरूम घोटाले का आरोप।
25 लापता भारतीय-अमेरिकी छात्रा सुदीक्षा कोनांकी के बारे में नई डिटेल आई सामने, बीच पर दिखे और भी लोग, जानें क्या बोले अधिकारी।
26 हैदराबाद में होली मनाने पर पुलिस ने लगाई रोक? भड़के BJP MLA ने कहा- ‘ये तुगलकी फरमान है।
27 खिलाड़ियों के मैच फीस में कटौती, खर्च के कारण टूर्नामेंट रद्द, कंगाली की कगार पर पाकिस्तान क्रिकेट।

28 कभी मेट्रो तो कभी स्टेशन, नहीं सुधरेंगे ये नमूने… होली पर ये कैसा हुड़दंग! ये टैलेंट नहीं विशुद्ध अश्लीलता है।
29 शौहर-बेगम और ‘गुलाम’… शादीशुदा जिंदगी में ‘असल एंट्री’; और होली से पहले खुल गया कुंवार वाला राज।
30 होली से पहले तेज प्रताप ने ‘धुआं-धुआं’ कर दिया, लालू यादव के बेटे का अंदाज देख आप भी कहेंगे- ‘गर्दा-गर्दा।
31 जब हज यात्रियों को रंग से बचाने के लिए रोकी थी ट्रेन, ड्राइवर पर लगी थी धारा-144
32 हिंदी परीक्षा 15 मार्च को नहीं दी तो फिर मिलेगा मौका, होली के चलते CBSE का फैसला।
33 अब क्लासरूम घोटाले में बढ़ी मुसीबत, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर चलेगा मुकदमा।
34 देहरादून में मर्सिडीज से 4 को कुचलकर स्कूटी से भागा वंश कत्याल, दिल्ली में पकड़ा।
35 आमिर ने जन्मदिन पर दिया बड़ा सरप्राइज, नई गर्लफ्रेंड संग रिश्ते को किया ऑफिशियल।

36 पिछले दो ICC टूर्नामेंट में इन बैटर्स ने बनाए हैं सबसे ज्यादा, रोहित का है जलवा।
37 कश्मीर में भारी बारिश, गुरेज घाटी में स्कूल बंद; कब तक ऐसा ही रहेगा मौसम?
38 विदेश में बिहार की चर्चा क्यों करते हैं पीएम नरेंद्र मोदी, कितना हो सकता है चुनाव में असर।
39 बदलापुर मामले में अदालत ने पूछा, 5 पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया गया तो प्राथमिकी क्यों नहीं हुई?
40 एक्ट्रेस रान्या राव ने यू-ट्यूब से सीखे थे कपड़ों में सोना छिपाने के गुर, अदालत के सामने आई पूरी कहानी।
41 बिहार की राजनीति में क्या धर्म बन पाएगा मुद्दा, मिथिला के लिए BJP की प्लानिंग क्या है।
42 मुंबई बमकांड : कैसे देवरानी-जेठानी के झगड़े में फांसी के फंदे तक पहुंच गया याकूब मेमन।
43 कार्बन उत्सर्जन को न्यूनतम स्तर पर लाना बहुत जरूरी: योगी।
44 सिडबी को उद्यम पूंजी क्षेत्र में योगदान के लिए मिला ‘दी इंडस एंटरप्रेन्योर्स’ सम्मान।
================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *