मंगलवार, 14 अक्टूबर देश-दुनिया के 44 प्रमुख समाचार



प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक कृष्णा 8
===========================
1 कनाडा की विदेश मंत्री से पीएम मोदी की मुलाकात: पीएम नरेंद्र मोदी ने कनाडा की विदेश मंत्री से मुलाकात की। व्यापार, कृषि, और ऊर्जा जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
2 अमित शाह का गहलोत पर पलटवार: जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को जवाब देते हुए कहा, “हम जो कहते हैं, वो करते हैं। 2027 के बाद 3 साल में न्याय मिलेगा।”
3 सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज की: राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर SIT जांच की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।
4 IRCTC घोटाला: लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, और तेजस्वी यादव के खिलाफ मुकदमा चलेगा। बिहार चुनाव से पहले आरोप तय।
5 ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने 93,000 करोड़ रुपये के हथियार खरीदे, रक्षा बजट का 50% खर्च।
6 हरियाणा IPS सुसाइड केस: राहुल गांधी आज चंडीगढ़ पहुंचेंगे। सीएम नायब सैनी का दिल्ली दौरा रद्द। केंद्रीय राज्यमंत्री बिट्टू ने कहा, सरकार बड़ा फैसला लेगी।




7 दुर्गापुर गैंगरेप केस: पिता ने कहा, “बंगाल में औरंगजेब का शासन।” ममता बनर्जी की टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना बताया। अब तक 5 गिरफ्तार।
8 जैसलमेर में सेना के मेजर की मौत: जिप्सी पलटने से मेजर की मृत्यु, एक महिला अधिकारी समेत 4 घायल। लोंगेवाला जा रहे थे।
9 पंजाब में आतंकी साजिश नाकाम: भारत-पाक सीमा पर 2 AK-47 बरामद। दिवाली पर आतंकी हमले की साजिश थी।
10 NHAI का अनोखा अभियान: टोल प्लाजा पर गंदे टॉयलेट की फोटो भेजने पर 1000 रुपये का इनाम, FASTag में आएगा पैसा।
11 हृदय रोग जागरूकता: हर साल हार्ट अटैक से 7 लाख मौतें। केवल 7% को समय पर CPR मिलता है। 98% भारतीयों को CPR का तरीका नहीं पता।
12 ईडी की छापेमारी: कोल्ड्रिफ सीरप कंपनी और तमिलनाडु ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों के ठिकानों पर छापा।
13 GPF ब्याज दर: जीपीएफ पर ब्याज दर 7.1% तय, अक्टूबर-दिसंबर 2025 तक लागू।
14 रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर: सितंबर में महंगाई दर 1.54% रही, खाने-पीने की चीजें सस्ती होने का असर।



15 बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप यादव महुआ से लड़ेंगे। JDU ने 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।
16 महागठबंधन में सीट बंटवारा: कांग्रेस को 60 सीटों का ऑफर, RJD और VIP पर अभी असमंजस।
17 कवि कुमार विश्वास का तंज: “गोला-बारूद से ओजोन परत को नुकसान नहीं, लेकिन चार फुलझड़ियों से छेद हो जाएगा।”
18 पूरण कुमार सुसाइड केस: सातवें दिन भी परिवार ने पोस्टमार्टम के लिए सहमति नहीं दी। राहुल गांधी और संभवतः सोनिया गांधी आज चंडीगढ़ पहुंचेंगे।
19 पीएम मोदी का हरियाणा दौरा रद्द: सैनी सरकार के एक साल पूरे होने पर सोनीपत रैली स्थगित। IPS सुसाइड केस कारण माना जा रहा।
20 भारतीय रेल की तारीफ: ब्रिटिश नागरिक ने कहा, “जापान और यूके की ट्रेनों में भी ऐसी सुविधाएं नहीं।”
21 HCL टेक का मुनाफा: दूसरी तिमाही में 4,235 करोड़ रुपये का मुनाफा,
लगभग 31 942 करोड़ रुपये का रेवेन्यू। प्रति शेयर 12 रुपये का डिविडेंड।

22 बीकानेर में हत्यारा ड्राइवर को उम्रकैद: ब्यूटी पार्लर संचालिका लक्ष्मी पुरोहित की हत्या के दोषी समीर खान को आजीवन कारावास और 50,000 रुपये का जुर्माना।
23 तेजस्वी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे PK, जनसुराज ने कर दिया राघोपुर से उम्मीदवार का ऐलान।
24 हरियाणा के कार्यकारी DGP बने ओपी सिंह:खट्टर के सलाहकार रहे, बॉलीवुड एक्टर सुशांत राजपूत के बहनोई; डीजीपी कपूर की जगह लेंगे।
25 जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता: बीकानेर में 15-16 अक्टूबर को जिला स्तरीय चयन, दौसा में 23-26 अक्टूबर को राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता।
26 विश्व मानक दिवस: बीकानेर इंजीनियरिंग कॉलेज में गुणवत्ता शपथ ग्रहण समारोह, 200+ विद्यार्थियों ने भाग लिया।
27 तीन करोड़ के हवाला कांड में SDOP समेत 6 गिरफ्तार:सिवनी में 11 पुलिसकर्मियों पर डकैती का केस; सीएम बोले- किसी को छोड़ेंगे नहीं।
28 उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घबराकर घरों से बाहर निकले लोग।
29 अफगानिस्तान-पाक तनाव: अफगानिस्तान ने पाक रक्षा मंत्री और ISI चीफ को वीजा देने से इनकार किया।
30 मेडागास्कर में तख्तापलट की कोशिश: राष्ट्रपति सैन्य विमान से फ्रांस भागे। पानी की कमी से शुरू हुए प्रदर्शन।
31 हमास ने बंधकों को रिहा किया: 48 में से 20 जीवित बंधकों को छोड़ा, बदले में 1900 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई।
32 ट्रंप की भारत की तारीफ: शर्म अल शेख में बोले, “भारत महान देश, जिसका नेतृत्व मेरे अच्छे मित्र कर रहे हैं।”
33 पाक में अफगानिस्तान के खिलाफ आवाज: कहा, “भारत फायदा उठा लेगा, लड़ाई बंद करो।”
34 स्पेसएक्स स्टारशिप का टेस्ट: दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 11वां टेस्ट सफल, 8 डमी सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़े, हिंद महासागर में लैंडिंग।
35 सोना-चांदी ऑलटाइम हाई पर: चांदी एक दिन में 10,825 रुपये महंगी, 1.75 लाख रुपये पार। सोना 2,630 रुपये बढ़कर 1.24 लाख रुपये पार।
36 अक्टूबर में कीमतों में उछाल: सोना 8,806 रुपये और चांदी 32,891 रुपये महंगी।
37 रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर: सितंबर में 1.54% रही, अगस्त में थी 2.07%।
38 HCL टेक का प्रदर्शन: दूसरी तिमाही में 4,235 करोड़ रुपये का मुनाफा, 31,942 करोड़ रुपये का रेवेन्यू।
39 भारत vs वेस्टइंडीज टेस्ट: भारत को दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए 58 रन चाहिए, वेस्टइंडीज को 9 विकेट की जरूरत। राहुल और सुदर्शन की फिफ्टी पार्टनरशिप।
40 जिम्नास्टिक्स प्रतियोगिता: बीकानेर में 15-16 अक्टूबर को जिला स्तरीय चयन, दौसा में 23-26 अक्टूबर को राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिका प्रतियोगिता।
41 पूरन कुमार मामले में नया मोड़, एएसआई संदीप ने खुदकुशी कर सुसाइड नोट में IPS पर लगाए आरोप।
42 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की पहली लिस्ट, 71 उम्मीदवारों का ऐलान।
43 जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
उत्तराखंड: उत्तरकाशी में 3.6 तीव्रता का भूकंप
44 हरियाणा: संदिग्ध मौत के बाद एएसआई संदीप के परिवार ने प्रशासन को शव सौंपने से किया इनकार
=====================
