सोमवार, 18 अगस्त देश-दुनिया के44 मुख्य समाचार

shreecreates
QUICK ZAPS

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भादवा बदी 10
===========================
1 NDA उपराष्ट्रपति उम्मीदवार: महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे।
2 वोट चोरी मामला: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें 7 दिन में हलफनामा देना होगा या देश से माफी मांगनी होगी। इस मुद्दे पर विपक्ष लामबंद हो गया है और CEC के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।
3 GST में बदलाव संभव: केंद्र सरकार 10 लाख वस्तुओं में से ज्यादातर के GST स्लैब बदलने की तैयारी में है, जिससे जरूरी चीजों के दाम 10% तक घट सकते हैं और फ्रिज से सीमेंट तक सस्ते हो सकते हैं। यह ट्रंप के टैरिफ का जवाब देने की तैयारी मानी जा रही है।
4 नविन पटनायक की तबीयत बिगड़ी: ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को तबीयत बिगड़ने के बाद भुवनेश्वर के SUM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
5 अंतरिक्ष यात्रा पर विशेष चर्चा: एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। 25 अगस्त को वे लखनऊ आएंगे, जहां लोकसभा में अंतरिक्ष यात्रा पर विशेष चर्चा होगी।
6 उत्तर प्रदेश के युवक की लाश नीले ड्रम में मिली: खैरथल-तिजारा में एक नीले ड्रम में यूपी के एक युवक की लाश मिली है, शव को गलाने के लिए नमक डाला गया था। युवक की पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा गायब हैं।
7 शिक्षक सहित 6 गिरफ्तार: खेरवाड़ा थाना क्षेत्र के पाटिया में युवक की हत्या मामले में एक सरकारी टीचर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रंजिश के चलते रास्ते में गाड़ी रुकवाकर युवक की हत्या की गई थी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 शिमला और कुल्लू में लैंडस्लाइड: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में लैंडस्लाइड और शिमला में सतलुज में सड़क समाने से कोलडैम से पानी छोड़ा जाएगा, जिससे पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन 45 घंटे से बंद है।
9 मुंबई में रेड अलर्ट: भारी बारिश के चलते मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया गया है, सड़कों पर महाजाम है और स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।
10 शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग: उमा भारती ने मुख्यमंत्री योगी से शाहजहांपुर का नाम बदलने की मांग की है, इसे गुलामी के दौर का नाम बताया है।
11 चीन के विदेश मंत्री का भारत दौरा: आज से चीन के विदेश मंत्री वांग यी तीन दिवसीय दौरे पर भारत आएंगे।
12 ट्रंप-ज़ेलेंस्की मुलाकात: अमेरिका में व्हाइट हाउस में आज ट्रंप-ज़ेलेंस्की की मुलाकात होगी, जिसमें ब्रिटेन के पीएम किएर स्टार्मर और EU के कई नेता भी शामिल होंगे। आशंका है कि दोनों के बीच फिर बहस हो सकती है।
13 नेपाल में विदेश सचिव: काठमांडू में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की।
14 न्यूयॉर्क में गोलीबारी: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन लाउंज में गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हुए।

pop ronak

15 एल्विश यादव के घर फायरिंग: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग हुई, जिसमें 25 राउंड गोलियां चलीं। गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
16 पुतिन के बॉडी डबल पर चर्चा: पुतिन के अमेरिका में ‘मल भी नहीं छोड़ने’ और ‘पूप सूटकेस’ लेकर चलने की खबर के बाद उनके बॉडी डबल पर चर्चा तेज हो गई है कि कैसे ऐसी शख्सियतों के बॉडी डबल बनाए जाते हैं और असली-नकली की पहचान कैसे होती है।
17 अमेरिका के मंत्री का बयान: चीन पर बैन न लगाने पर अमेरिका के मंत्री ने कहा कि ऐसा करते तो हाहाकार मच जाता और भारत संग सौतेले बर्ताव पर भी बात की।
18 एशिया कप क्रिकेट: सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह भारत की कप्तानी करेंगे। कल टीम सिलेक्शन मीटिंग में वह शामिल होंगे। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर का दावा है कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होगा।
19 बॉक्स ऑफिस अपडेट्स: फिल्म उद्योग में किस फिल्म ने धुंआधार कमाई की और कौन पीछे रह गई, इस पर बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब जारी किया गया है।
20 दहेज उत्पीड़न मामले में हाईकोर्ट का फैसला: हाईकोर्ट ने कहा कि महिला का रोना दहेज उत्पीड़न साबित नहीं करता। मृतक की बहन ने फोन पर रोने की बात कही थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत निमोनिया से हुई बताई गई।
21 भिवानी-हांसी रोड जाम: मनीषा हत्याकांड को लेकर भिवानी-हांसी रोड जाम कर दिया गया है। छात्र संगठनों ने सस्पेंशन से काम न चलने की बात कही है और पूरे प्रदेश में सड़क पर उतर गए हैं।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 AI से प्यार, तलाक की मांग: एक दिलचस्प खबर में AI से प्यार होने के बाद एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से तलाक मांगा है।
23 हवा से पानी बनाने की तकनीक: हवा से पानी बनाने की तकनीक जैसी 5 रोचक खबरें भी सामने आई हैं।
24 तिरंगे झंडे के अपमान पर कानून: तिरंगे झंडे का अपमान करने पर कितनी सजा होती है और इसे लेकर क्या कानून हैं, इस पर जानकारी दी गई है।
25 नवाब सैफ अली खान की नेटवर्थ: नवाब सैफ अली खान की नेटवर्थ पर भी खबर आई है, जिसे गिनते रह जाने जितना बताया गया है।
26 सड़क हादसा: बीकानेर के खाजूवाला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पाँच साल की बच्ची की मौत हो गई। बस से माँ के हाथ से छूटकर सड़क पर गिरी बच्ची को एक बोलेरो कैम्पर ने रौंद दिया। पुलिस फरार बोलेरो की तलाश कर रही है।
27 नकली नोट और ड्रग्स की बरामदगी: नयाशहर पुलिस ने दो युवकों को 6 हजार रुपये के नकली नोट और 55 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। यह घटना बीकानेर में नशे के कारोबार के साथ-साथ नकली नोटों के चलन का भी संकेत देती है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
28 SSC परीक्षाओं का कुप्रबंधन: लाखों युवाओं के सपनों पर संकट मंडरा रहा है, क्योंकि देश में SSC परीक्षाओं का कुप्रबंधन खतरा बन रहा है।

29 ब्रज की सांझी परंपरा: राधा-कृष्ण की लीलाओं से जुड़ी ब्रज की अनोखी सांझी परंपरा पर जानकारी दी गई है, और बताया गया है कि क्यों सांझी कला खास है।
30 रोटरी क्लब का सेमिनार: रोटरी प्रांत 3053 का कुटुंब सदस्यता सेमिनार बीकानेर रॉयल्स के आतिथ्य में संपन्न हुआ, जिसमें सदस्यता विकास और संवर्धन पर जोर दिया गया। विंटेज कार रैली भी आयोजित की गई।
31 सूफी और गजल की शाम: विरासत संवर्द्धन संस्थान द्वारा टी.एम. ऑडिटोरियम में सूफी और गजल की प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया, जिसमें गायिका वुसत इकबाल खान और अन्य कलाकारों ने मनमोहक प्रदर्शन किया।
32 जनमाष्टमी महोत्सव: गोगा गेट सर्किल स्थित “नर्मदा रमण कुंज” में तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव के तहत नंदोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 103 वर्षीय श्रीमती नर्मदा देवी ने भक्तों को आशीर्वाद दिया।
33 उपराष्ट्रपति उम्मीदवार: सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। इस फैसले को भाजपा की उद्धव से स्टालिन तक की टेंशन बढ़ाने वाला बताया जा रहा है, क्योंकि यह चौथी बार है जब इस तरह की सेंधमारी हुई है। मोदी ने इसे ‘मास्टरस्ट्रोक’ बताया है।
34 वोट चोरी विवाद: राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जवाब दिए हैं, और अब सवाल यह है कि क्या इससे विवाद शांत होगा। वहीं, चुनाव आयोग पर विपक्ष लामबंद है और ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का दूसरा दिन है, जिसमें राहुल गांधी ने औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में पूजा की।
35 दिल्ली में विकास परियोजनाएं: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली ‘विकास क्रांति की साक्षी बन रही है’। उन्होंने 11 हजार करोड़ रुपये की हाइवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

36 SIR मुद्दे पर EC का जवाब: बिहार के बाद बंगाल और अन्य राज्यों में SIR (Service Identity Record) कब होगी, इस पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है।
37 रूस-यूक्रेन युद्ध: ज़ेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात पर ‘ताकतवर’ पुतिन का साया मंडरा रहा है। अलास्का में पुतिन के ज़ोरदार स्वागत पर यूक्रेन में तीखी प्रतिक्रिया आई है, जिसमें कहा गया है कि ‘पुतिन के लिए जो तामझाम था, उसे देखकर मैं टूट गया’।
38 ब्यूटीशियन मीनू की मौत: झांसी में ब्यूटीशियन मीनू की मौत का मामला सामने आया है, जिसमें पति से तलाक और इरफान संग लिव-इन रिलेशनशिप के बाद अब उनका शव मिला है।
39 डिजिटल रेप’ और कानून: ‘डिजिटल रेप’ क्या होता है और कानून में इसकी क्या सज़ा है, इस पर जानकारी दी गई है।
40 किशोरावस्था में प्रेगनेंसी: किशोरावस्था में प्रेगनेंसी को लेकर बढ़ती चिंता पर चर्चा छिड़ी है कि सोशल मीडिया कितना जिम्मेदार है।
41 कठुआ में बादल फटना: कठुआ में बादल फटने के बाद सैलाबी तूफान आया, जिससे हर तरफ तबाही के निशान दिख रहे हैं। यमुना जल स्तर: यमुना के जल स्तर से संबंधित जानकारी भी दी गई है।
42 धराली ग्राउंड रिपोर्ट: एक वीडियो रिपोर्ट में ‘आंखों के सामने वही मंज़र आ रहा, मेरा सबकुछ बह गया’ जैसी मार्मिक व्यथा सामने आई है।
43 एशिया कप विकेटकीपर: एशिया कप में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा, इसको लेकर संजू समेत 7 धुरंधर रेस में हैं।
44 बुमराह की एशिया कप में भागीदारी: बुमराह ने सेलेक्टर्स से एशिया कप में खेलने या न खेलने पर अपने मन की बात कह दी है।
=====================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *