शुक्रवार , 20 जून देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ कृष्णा 9
=================================
1 लियोनेल मेसी की अद्भुत फ्री किक… 9 खिलाड़ियों को चीरते निकल गई गेंद, हैरतअंगेज गोल।
2 हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे सस्पेंड हुए सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी, निलंबन की कार्रवाई को बताया एकतरफा।
3 ईरान में सत्‍ता बदलाव इजरायल का लक्ष्‍य नहीं… नेतन्‍याहू के बदले सुर, अमेरिका के बिना भी परमाणु ठिकानों को तबाह करने का ऐलान।
4 दस रुपये के फटे नोटों से क्या करते थे सोनम और राज? लाखों की कमाई का नया कनेक्शन, असली ‘राज’ तो अब खुलेगा।
5 शाहरुख, सलमान जैसी फैन फॉलोइंग, लूक्स में एक्ट्रेस भी फेल, इंस्टा पर छाईं WWE की ये महिला रेसलर।
6 खुद के पैसों से बना रहे 8 किमी लंबी सड़क, मदद तो क्या करती सरकार, अडंगा डाल दिया, भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला।
7 मुस्लिम शादियाें में अगर बजाया डीजे तो मौलाना नहीं पढ़ेंगे निकाह, कासगंज में पंचायत के बाद बड़ा ऐलान।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ ओसवाल पंप्स का आईपीओ, जानें निवेशकों को फायदा हुआ या नुकसान।
9 पीएम मोदी का 3 देशों का दौरा खत्म, भारत लौटे, 5 दिन में 27 हजार किमी का सफर किया; साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया गए।
10 देश के चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों- गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना वेस्ट और पश्चिम बंगाल की कालीगंज- पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहा है। ये उपचुनाव विधायकों के इस्तीफे या निधन के कारण हो रहे हैं। सभी सीटों पर मतगणना 23 जून को होगी।
11 गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय भाषाओं की तारीफ करते हुए कहा कि ‘देश में एक ऐसा समाज बनेगा जहां अंग्रेजी बोलने वाले लोगों को शर्म आएगी। गृह मंत्री ने कहा कि भारतीय भाषाएं हमारी संस्कृति का गहना हैं। एक दिन हम अपनी भाषाओं में देश को चलाएंगे, अपनी भाषा में सोचेंगे, शोध करेंगे और निर्णय लेंगे। इस पर किसी को संदेह नहीं करना चाहिए।
12 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखे एक पोस्ट में कहा, ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करें।
13 मधुबनी पेंटिंग से सैंड स्टोन के कोणार्क चक्र तक: G7 समिट में ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको के राष्ट्रपतियों को पीएम मोदी ने दिए कई तोहफे।
14 अहमदाबाद में क्रैश विमान का ब्लैक बॉक्स अमेरिका भेजा जाएगा, देश में डेटा रिकवरी मुमकिन नहीं; ‘विमान और उसके इंजन में उड़ान से पहले कोई समस्या नहीं थी’, बोले एअर इंडिया के सीईओ।

pop ronak

15 एअर इंडिया को बिना जांचे एयरबस उड़ाने पर चेतावनी:DGCA ने कहा- प्लेन में अनवेरिफाइड इमरजेंसी इक्विमेंट मिले, रजिस्ट्रेशन भी पुराना।
16 आने वाले समय में अंग्रेजी बोलने में शर्म आएगी’, भाषा विवाद के बीच गृह मंत्री बोले- अब बदलाव का समय।
17 अहमदाबाद, वापी में भारी बारिश, घरों-दुकानों में पानी घुसा, जयपुर में सड़कें लबालब, बूंदी के अस्पताल में पानी भरा।
18 पाकिस्तान के डिप्टी PM इशाक डार का बड़ा कुबूलनामा, नूरखान और शोरकोट एयरबेस पर हमले के बाद सीजफायर को तैयार हुआ पाकिस्तान।
19 ईरानी हमले में TASE इमारत ध्वस्त होने के बावजूद 7 वें आसमान पर इजरायली बाजार, 52 वीक हाई पर मार्केट।
20 संविधान की वजह से ही तोड़ पाया जाति की बेड़ियां, सामाजिक न्याय पर बोले CJI गवई।
21 एआई प्लेन क्रैश में तुर्किये कनेक्शन के अटकलों को टाटा संस के चेयरमैन ने किया खारिज, बोले-ब्लैक बॉक्स से असलियत सामने आ जाएगी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 ईरान के हालात बहुत खराब, सुरक्षित निकालने के लिए हम मोदी सरकार के शुक्रगुजार’, वतन वापसी पर बोले भारतीय छात्र।
23 सरकार द्वारा सुरक्षित वापस लाए गए जम्मू-कश्मीर के छात्रों ने केंद्र का आभार जताया।
24 ईरानी हमले से इजरायल में अफरा-तफरी, 1000 बेड वाले अस्पताल पर गिरी मिसाइल; भारी नुकसान।
25 खामेनेई के खात्मे का वक्त आ गया’, सोरोका अस्पताल पर ईरान की बमबारी से भड़के नेतन्याहू; कर दिया खुला एलान।
26 पहले अपना मैटर सुलझाओ, फिर इजरायल-ईरान की लेना टेंशन’, पुतिन के मीडिएशन वाले ऑफर पर भड़के ट्रंप।
27 ट्रम्प की पाकिस्तान आर्मी चीफ से बंद कमरे में मुलाकात, आसिम मुनीर बोले- अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल प्राइज मिलना चाहिए, उन्होंने भारत-पाकिस्तान संघर्ष रुकवाया।
28 राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रांची में स्कूल बंद, भोपाल-इंदौर में आंधी -बारिश की चेतावनी; UP के 40 जिलों में बरसात।
29 ईरान के सुप्रीम लीडर का यूपी से रिश्ता? कितना सच्चा है ये दावा ?

30 ईरान के परमाणु ठिकानों का मिटा देंगे नामो-निशां’, नेतन्याहू की धमकी के बाद अब खामेनेई ने भरी हुंकार।
31 जब ईरान के लोगों ने अमेरिकी एंबेसी पर कर लिया था कब्जा, 66 अधिकारियों को बनाया बंधक।
32 ऑपरेशन सिंदूर के 45 मिनट के भीतर इस बड़े मुस्लिम देश ने 25 बार लगाया पाकिस्तान को फोन।
33 ईरान के परमाणु ठिकानों का करेंगे काम-तमाम’, जिद पर अड़े खामेनेई को नेतन्याहू की दो टूक; बोले- आधे लॉन्चर भी कर चुके तबाह।
34 PM मोदी का सीवान दौरा क्यों है खास? क्षेत्र की 24 सीटों में से 14 पर महागठबंधन का कब्जा।
35 सितारे जमीन पर रिव्यू: आमिर खान ने जीता दिल, ये फिल्म हंसाएगी भी और रुलाएगी भी।
36 रूस और चीन जैसी ताकतों से कैसी है मुस्लिम देश ईरान की दोस्ती, जंग में साथ देंगे या नहीं?

37 अहमदाबाद, वापी में भारी बारिश, घरों-दुकानों में पानी घुसा:5 जिलों में रेड अलर्ट; जयपुर में सड़कें लबालब, बूंदी के अस्पताल में पानी भरा।
38 मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, एक किसान घायल:चुराचांदपुर में गोलीबारी के बीच कुकी महिला की मौत, इलाके में तनाव जारी।
39  गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश, घरों-दुकानों में पानी भरा:UP में बिजली गिरने से 10 की मौत; 3 दिन में दिल्ली-हरियाणा पहुंचेगा मानसून।
40 कर्नाटक में ‘ठग लाइफ’ कीीज का रास्ता साफ:सुप्रीम कोर्ट ने मामला किया बंद, राज्य सरकार को थिएटरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।
41 पीएम मोदी आज ओडिशा में रोड शो करेंगे:भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, एक साल में यह छठा दौरा।
42 एअर इंडिया की आज 8 फ्लाइट्स कैंसिल:वजह ऑपरेशन और मेंटेनेंस; अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 9 दिन में 84 उड़ानें रद्द।
43 राहुल गांधी का नया पता- लुटियंस जोन का सुनहरी बाग:55वें जन्मदिन पर शिफ्टिंग शुरू की; अभी मां सोनिया के घर में रहते हैं।
44 सोनम की दोस्त पर हत्याकांड में शामिल होने का शक:राजा के भाई ने कहा- सोनम कई राज छिपा रही; नार्को टेस्ट की दोबारा मांग।
====================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *