शुक्रवार, 30 मई 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष चतुर्थी
==============================
1 मोदी कानपुर पहुंचे-पहलगाम में मृतक शुभम के परिवार से मिले, भावुक हुए, कहा- ऑपरेशन सिंदूर रुका है, खत्म नहीं हुआ, आगे भी जारी रहेगा।
2 पीएम मोदी बोले- वचन पूरा करने के बाद बिहार आया हूं, कहा था- आतंकियों को सजा मिलेगी, मिली; आतंक का फन फिर उठेगा तो बिल से खींचकर कुचलेंगे।
3 ‘आतंकी ठिकानों को बना दिया खंडहर’, काराकाट से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दिया सख्त मैसेज,पीएम विपक्ष पर भी तगड़ा किया प्रहार – सामाजिक न्याय के नाम पर झूठ बोल रहे राजद-कांग्रेस वाले, सावधान रहें।
4 पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में हर तरफ फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों का जाल बिछ रहा है। हर तरफ तेजी से काम हो रहा है। गंगा, सोन, गंडक, कोसी समेत सभी प्रमुख नदियों पर नए पुल बन रहे हैं। हजारों करोड़ की ऐसी परियोजनाएं बिहार में नए अवसर प्रदान कर रही है। इन प्रोजक्ट से रोजगार बढ़ेंगे। बिहार में रेलवे की हालत भी तेजी से बदल रही है। आज बिहार में वर्ल्ड क्लास वंदे भारत बन रही है।
5 सीएम नीतीश ने लोगों से कहा- सब खड़े होकर इनको प्रणाम कीजिए,सीएम ने कहा कि यह खुशी की बात है कि केंद्र ने जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया है। मैं इसके लिए पीएम मोदी को नमन करता हूं। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे पार्टी के लिए क्रेडिट लेने में लगे हुए हैं। लेकिन, आप तो जानते ही हैं हमने पहले ही जातीय गणना कराने का निर्णय लिया।
6 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पहली बार जम्मू पहुंचे गृह मंत्री शाह, सुरक्षा पर अधिकारियों के साथ की बैठक, पुंछ में लोगों से मिलेंगे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केवल तीन दिनों में ही भारतीय सेना ने उसके 118 से ज्यादा पोस्टों को ध्वस्त कर दिया। सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के निगरानी उपकरणों को पहुंचा है। शाह ने कहा कि मौसम खराब होने के बावजूद उन्होंने यहां आने का फैसला किया।
8 तैयारी में कमी मत रखें, अभी तक तो वॉर्म-अप था, अगर अब PAK ने हरकत की तो भगवान जाने पाकिस्तान का क्या होगा,राजनाथ सिंह की चेतावनी।
9 ऑपरेशन सिंदूर में नेवी हरकत में आई होती तो PAK के चार टुकड़े हो जाते’, INS विक्रांत से राजनाथ सिंह ने कहा ।
10 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 3 से 5 जून तक ब्राजील दौरे पर रहेंगे, ब्रिक्स फोरम में करेंगे भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व।
11 देश में कोरोना के 1828 एक्टिव केस, 15 मौतें, गुजरात में 1 दिन के नवजात की रिपोर्ट पॉजिटिव, 8 महीने की बच्ची ऑक्सीजन सपोर्ट पर।
12 एक शिफ्ट में हो NEET PG परीक्षा, दो प्रश्न पत्रों का लेवल समान नहीं हो सकता, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला।
13 वैभव सूर्यवंशी (14 साल के) की हुई पीएम मोदी से पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात, स्टार क्रिकेटर ने पैर छूकर ल‍िया आशीर्वाद, राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में पहली बार फैंस ने क्रिकेट मैदान पर देखा तो सब दंग थे। लेकिन पहली ही गेंद पर छक्का और उसके एक मैच बाद ऐतिहासिक शतक से उसने दुनिया को बता दिया कि वो भारतीय क्रिकेट का भविष्य है।और यही वजह है कि उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी आखिरकार हो गई।

pop ronak
kaosa

14 अंकिता भंडारी मर्डर-उतराखंड भाजपा नेता के बेटे समेत 3 को उम्रकैद, 2 साल 8 महीने बाद जिला कोर्ट का फैसला, हत्या करके लाश नहर में फेंकी थी।
15 मृतका की माता ने कहा कि उन्‍हें फांसी की उम्मीद थी। कोर्ट से बाहर निकलते ही उनके आंसू छलक पड़े। वहीं कोर्ट के बाहर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेड तोड़ डाला। पुलिस वॉटर कैनिंग से भीड़ को रोक रही है। इस हिंसा में कुछ पुलिस कर्मी घायल हो गए हैं।
16 पंजाब में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत, मलबे में दबे 33 वर्कर निकाले, 40 काम करते थे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
17 चौथी तिमाही में GDP ग्रोथ 6.7% रह सकती है, पिछली तिमाही में 6.2% रही थी, आज शाम 4 बजे जारी होंगे जीडीपी के आंकड़े।
18 सेंसेक्स 182 गिरकर 81,451 पर बंद हुआ, निफ्टी 82 अंक नीचे 24,750 पर आया; ऑटो और IT शेयरों में ज्यादा बिकवाली।
19 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दशकों में हमारे कृषि वैज्ञानिकों ने कई क्षेत्रों में अच्छे शोध किए हैं, बेहतर नतीजे दिए हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों के सफल शोध और प्रगतिशील किसानों के सफल प्रयोगों की जानकारी सभी किसानों तक पहुंचना बहुत जरूरी है।
20 केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में सुधार और विकास को बढ़ावा देने के लिए देशभर में विकसित कृषि संकल्प अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान 2170 टीमें देशभर के 700 से अधिक जिलों, 65 हजार गांवों और करीब डेढ़ करोड़ किसानों तक पहुंचेगी।
21 पीएम मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने सबसे पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि टर्मिनल आधुनिक तकनीक और सुख-सुविधा से लैस है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 प्रधानमंत्री मोदी आज कानपुर को देंगे 47,573 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पटना से सीधे कानपुर आएंगे। प्रधानमंत्री करीब सवा दो घंटे शहर में रहेंगे।
23 सीजफायर के लिए कभी नहीं हुआ व्यापार का जिक्र, ट्रंप के टैरिफ दावों को भारत ने फिर किया खारिज।
24 PAK को सौंपने होंगे कुख्यात आतंकी, दे दी थी लिस्ट; सिंधु समझौते पर भी भारत की दो टूक।
25 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को कहा कि आगामी जनगणना में जाति गणना सामाजिक न्याय लाने के लिए एक परिवर्तनकारी कदम होगी। उन्होंने साथ ही इस बात को खारिज कर दिया कि इससे समाज में समस्याएं पैदा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि विचारपूर्वक एकत्रित जातिगत आंकड़ा एकीकरण का माध्यम होगा, जैसे शरीर की एमआरआई होती है।
26 राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, PAK गोलाबारी से प्रभावित लोगों के लिए की राहत पैकेज की मांग,शनिवार को राहुल गांधी ने पुंछ का दौरा किया था, जहां उन्होंने 7 से 10 मई के बीच सीमा पार हुई गोलाबारी में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों और अन्य पीड़ितों से मुलाकात की।
27 प्रधानमंत्री पर ममता बनर्जी की विवादित टिप्पणी, कहा- पीएम ऐसे बात कर रहे, जैसे हर महिला के पति हों; मोदी सरकार घर-घर पहुंचाएगी सिंदूर।
28 परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर! अमरनाथ यात्रा होगी सुरक्षित; CAPF की 580 कंपनियों के तैनाती का आदेश।

29 पाक की फिर खुली पोल, खूंखार आतंकियों के साथ दिखे शहबाज के मंत्री; जमकर पढ़े कसीदे।
30 वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भारत में हीट वेव यानी भीषण गर्मी अब ज्यादा लंबी चलेंगी और अधिक इलाकों को प्रभावित करेंगी, क्योंकि जलवायु परिवर्तन के कारण चरम मौसम घटनाओं में इजाफा हुआ है। यह खुलासा शोध समूह क्लाइमेट ट्रेंड्स के इंडिया हीट समिट 2025 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के वायुमंडलीय विज्ञान केंद्र के प्रमुख कृष्ण अच्युता राव ने किया है।
31 ओला का घाटा दोगुना हुआ, ₹870 करोड़ पहुंचा, चौथी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 62% घटा; शेयर 6 महीने में 39% गिरा।
32 सिर्फ 10 ओवर में पंजाब किंग्स को चखाया हार का स्वाद, आठ विकेट से जीतकर फाइनल में RCB, क्या 17 साल बाद जीतेगी पहला खिताब।
33 ट्रंप को टैरिफ वसूलने की इजाजत, पहले लगाई थी रोक; अदालत ने अमेरिकी सरकार को दी राहत।
34 भारत पर दबाव बना रहे अमेरिका और QUAD देश, सैन्य गठबंधन में करना चाहते हैं शामिल… रूस का बड़ा दावा।
35 मैं अपने प्रेमी के साथ रहूंगी.. थाने में दो बच्चों की मां का कबूलनामा, पति पोंछने लगा पसीना।

36 अपना ईगो जेब में डालो… पंजाब किंग्स के हारते ही श्रेयस अय्यर को घेरा, अब नहीं करेंगे कभी ऐसी गलती।
37 क्या भारत उतना बेहतर लड़ाकू विमान बना सकता है, जितना पाकिस्तान चीन से खरीद रहा है?
38 आईपीएल के क्लोजिंग सेरेमनी ने नहीं आएंगे सेना के प्रमुख, बीसीसीआई ने दिया था निमंत्रण।
39 शशि थरूर वो मिसाइल हैं जिसका कांग्रेस के पास कोई बचाव नहीं, जानें 5 बड़ी वजह।
40 वाजपेयी से मोदी कितने अलग? आंध्र सीएम चंद्रबाबू नायडू ने दिया सॉलिड जवाब।
41 एलिमिनेटर मुकाबले में दोनों टीमों ने बदली अपनी प्लेइंग 11, टॉस जीतकर मुंबई का बड़ा फैसला।
42 हरियाणा CM का घर और दफ्तर उड़ाने की धमकी:फिदायीन हमले की मेल आई, सचिवालय भी खाली कराया, सिक्योरिटी बढ़ाई।
43 पंजाब में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत:मलबे में दबे 29 वर्कर निकाले, 40 काम करते थे; बारूद और केमिकल बरामद।
44 शुभांशु अंतरिक्ष के लिए रेडी, मां को खाने की टेंशन:लखनऊ में बहन बोलीं- बचपन में कहते थे मैं तारों के पास घूमने जाऊंगा।
==============================

 

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *