शुक्रवार , 31 अक्टूबर देश दुनिया के 44 खास समाचार
 
			

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़ 
कार्तिक सुदी 9 
===============================
1 पीएम मोदी ने पटेल परिवार से मुलाकात की राष्ट्रीय एकता दिवस पर दिल्ली में पटेल के परपोते से मिले, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लाइव जुड़े।
2 केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा ओडिशा में कोयला-बॉक्साइट खनन पर 50 मिलियन टन की सीमा हटाने की मांग, विकास प्रभावित होने का तर्क।
3 जस्टिस सूर्यकांत बनेंगे नए CJI पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस, 24 नवंबर को शपथ लेंगे, 9 फरवरी 2027 तक कार्यकाल।
4 राहुल गांधी ने पीएम को कहा ‘कायर’ इंदिरा गांधी की बहादुरी की तुलना में टिप्पणी, BJP ने EC में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई मांगी।
5 खड़गे ने RSS पर बोला हमला 1948 में पटेल द्वारा RSS पर बैन की चिट्ठी का हवाला दिया, कहा “गांधी हत्या के बाद बैन लगा था”।
6 एनएसए डोभाल ने चेताया दिल्ली में लेक्चर में बांग्लादेश-श्रीलंका के तख्तापलट का उदाहरण, कहा “भारत को सतर्क रहना होगा”।




7 पीएम ने एकता की शपथ दिलाई स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर 15,000 लोगों ने शपथ ली, रन फॉर यूनिटी में 5 लाख ने हिस्सा लिया।
8 बिहार NDA का घोषणापत्र नड्डा-नीतीश ने जारी किया, 1 करोड़ नौकरियां, महिलाओं को 1 लाख तक लोन, SC-ST छात्रों को ₹2,000 मासिक।
9 मढ़ौरा में राजनीतिक उलटफेर पूर्व RJD विधायक को NDA ने समर्थन दिया, उपचुनाव में बड़ा बदलाव।
10 तेज प्रताप का बड़ा ऐलान तेजस्वी महुआ प्रचार में उतरेंगे, कहा “जनता का गुस्सा साफ दिख रहा है”।
11 मोकामा कांड में 2 गिरफ्तार प्रशांत किशोर के कार्यकर्ता दुलारचंद की हत्या, अनंत सिंह के करीबी गिरफ्तार, 3 FIR दर्ज।
12 पीएम मोदी बोले आर्य समाज पर दिल्ली में स्वामी दयानंद जयंती पर कहा, “आर्य समाज ने सामाजिक सुधारों में अहम भूमिका निभाई”।
13 जयपुर हाईकोर्ट को बम धमकी तमिलनाडु सरकार और रेप केस पर गुस्सा जताया, परिसर खाली, डॉग स्क्वॉड सर्च कर रही।
14 मुंबई में 17 बच्चों का रेस्क्यू रोहित आर्य ने बच्चों को बंधक बनाया, जलाने की धमकी दी, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।



15 रामपुर CRPF हमला केस 2001 का ग्रेनेड-AK47 हमला, हाईकोर्ट ने कहा “जांच में खामियां”, फांसी रद्द।
16 पुणे में डिजिटल अरेस्ट घोटाला CBI बनकर 4 दिन फोन पर रखा, ₹1.20 करोड़ ट्रांसफर कराए, बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत।
17 भोपाल में पुलिस अधिकारी पर चोरी का आरोप डीएसपी स्तर के अधिकारी पर घर में चोरी, CCTV फुटेज वायरल, सस्पेंड।
18 मुंबई किडनैपिंग केस 4 घंटे तक बच्चों को बंधक रखा, पुलिस ने घेराबंदी कर रेस्क्यू किया, अपहरणकर्ता मारा गया।
19 रूस ने यूक्रेन पर हमला किया 100+ ड्रोन से पावर ग्रिड टारगेट, कीव में ब्लैकआउट, 3 की मौत।
20 हमास ने 2 बंधकों के शव सौंपे इजरायली दबाव में युद्धविराम टला, गाजा में संघर्ष जारी।
21 ट्रंप का न्यूक्लियर टेस्ट ऐलान 1992 के बाद पहला टेस्ट, रूस-चीन की मिसाइल प्रोग्राम का जवाब।
22 टिकटॉक डील को चीन की मंजूरी अमेरिका में बिक्री की शर्त पूरी, Oracle-Walmart को सौंपा जा सकता है।

23 पाकिस्तान में सैन्य अभियान बलूचिस्तान में ऑपरेशन, 7 TTP आतंकी मारे, 2 जवान शहीद।
24 पाकिस्तान एयरपोर्ट बेचने पर मजबूर IMF की शर्त पर इस्लामाबाद एयरपोर्ट UAE को 30 साल के लिए लीज पर।
25 भारत-अमेरिका रक्षा डील 10 साल का फ्रेमवर्क, ड्रोन-मिसाइल तकनीक शेयरिंग, COMCASA-2 पर हस्ताक्षर।
26 किंग चार्ल्स ने भाई एंड्रयू से उपाधि छीनी यौन शोषण केस के बाद ‘प्रिंस’ टाइटल हटाया, बकिंघम पैलेस से बाहर।
27 यूक्रेन की सीक्रेट ड्रोन फैक्ट्री भूमिगत फैक्ट्री में 1000 किमी रेंज वाले ड्रोन, मॉस्को तक हमला।
28 सर क्रीक में तनाव भारत ने त्रिशूल मिसाइल तैनात की, पाकिस्तान ने नौसेना अलर्ट किया।
29 भारत महिला टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स 127*, हरमनप्रीत 89, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया।
30 IND vs AUS: 339 रन का लक्ष्य फीबी लिचफील्ड 114, भारत ने 5 गेंद शेष रहते जीत हासिल की।
31 भारत ने तोड़ा रिकॉर्ड तीसरी बार फाइनल में, सबसे ज्यादा बार क्वालीफाई करने वाली टीम।
32 BCCI का ऐलान वर्ल्ड कप जीतने पर हर खिलाड़ी को ₹5 करोड़, कोचिंग स्टाफ को ₹2 करोड़।
33 गौतम गंभीर से ब्लंडर दूसरे टी-20 में गलत कॉम्बिनेशन, ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से हराया।
34 हेजलवूड के आगे सरेंडर 5/25 का स्पेल, सिर्फ अभिषेक शर्मा ने 50+ रन बनाए।
35 एक मोबाइल पर कई फर्म पंजीकरण MCA ने नई गाइडलाइन, एक नंबर पर अधिकतम 2 फर्म, जांच शुरू।
36 चीन से दुर्लभ मृदा चुंबक आयात EV-डिफेंस के लिए लाइसेंस, 5 कंपनियों को कोटा मिला।
37 लोकेशन ऐप से डेटा लीक का खतरा IIT दिल्ली स्टडी: 70% ऐप्स लोकेशन डेटा थर्ड पार्टी को बेचते हैं।
38 अब 8वें वेतन आयोग: सैलरी कैलकुलेशन ₹45,000 बेसिक → ₹1,08,000 (फिटमेंट 2.4), DA समेत ₹1,35,000 तक।
39 हिंदी मार्केट में टॉप साउथ फिल्में ‘पुष्पा 2’ ₹650 करोड़, ‘कांतारा’ ₹400 करोड़, लिस्ट में टॉप पर।
40 चक्रवात मोन्था कमजोर पड़ा आंध्र में 3 मौत, UP-बिहार में 2 दिन बारिश, MP में 50 किमी/घंटा हवा।
41 देव उठनी एकादशी पर भद्रा-पंचक शुभ मुहूर्त: सुबह 6:31 से 7:48 तक, तुलसी विवाह आज।
42 पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक दुकानें घंटे वाला, परांठे वाली गली, 150+ साल पुरानी दुकानें।
43 जेडी वेंस का बयान अमेरिकी VP उम्मीदवार ने कहा, “पत्नी उषा के हिंदू होने से मुझे ताकत मिलती है”।
44 अमेरिका से लौटाए गए भारतीयों की आपबीती ट्रंप की डिपोर्टेशन पॉलिसी, 15 लोगों को चार्टर्ड फ्लाइट से वापस भेजा।
==============================



 
                                                         
                                                        





 
			 
			