बुधवार, 08 अक्टूबर देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक बदी 2
===================
1 प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके 73वें जन्मदिन पर फोन पर बधाई दी और 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए उनके स्वागत की उत्सुकता व्यक्त की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।
2 हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भूस्खलन से बस दबने के कारण 18 लोगों की मौत हो गई। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री सुक्खू ने मुआवजे का ऐलान किया और दुख जताया।
3 डीआरडीओ ने ‘इंडियन रेडियो सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर स्टैंडर्ड 1.0’ जारी किया, जिसका उद्देश्य सैन्य संचार में आत्मनिर्भरता को मजबूत करना है।
4 मोदी कैबिनेट ने दीपावली और छठ पर यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 विशेष ट्रेनें चलाने को मंजूरी दी। साथ ही, चार नई रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी मिली, जो 4 राज्यों के 18 जिलों को जोड़ेंगी। इटारसी-भोपाल-बीना रूट पर चौथी लाइन बनेगी।
5 वायुसेना का 93वां स्थापना दिवस आज है, जिसमें राफेल और सुखोई-30 जैसे लड़ाकू विमान आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
6 खांसी की सिरप से दो राज्यों में अब तक 23 बच्चों की मौत के बाद, 5 राज्यों में कोल्ड्रिफ सिरप बैन की गई है, और सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 जयपुर-अजमेर हाईवे पर एलपीजी ट्रक और केमिकल टैंकर की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति जिंदा जल गया; उसकी पहचान डीएनए से होगी। इस हादसे में गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक पलटने और तेज धमाकों से कई गाड़ियां चपेट में आ गईं।
8 रेलवे जनवरी 2026 से कंफर्म टिकट की तारीख बदलने की सुविधा शुरू कर सकता है।
9 यूपीआई पेमेंट के लिए सरकार ने फेस और फिंगरप्रिंट (बायोमेट्रिक) के इस्तेमाल को मंजूरी दी है, जिससे भुगतान अब सिर्फ पिन तक सीमित नहीं रहेगा।
10 बिहार एसआईआर विवाद पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने रिपोर्ट की निष्पक्षता और सटीकता पर सवाल उठाते हुए केंद्र पर हमला किया।
11 पंजाब में खालिस्तान समर्थक पार्टी ने तरनतारन से मनदीप को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। मनदीप का भाई हिंदू नेता की हत्या के केस में जेल में बंद है।
12 करूर भगदड़ मामले में मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के बाद, विजय ने मृतकों के परिजनों से बात की। सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई जांच को लेकर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
13 सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से बिहार की अंतिम मतदाता सूची से हटाए गए 3.66 लाख मतदाताओं का विवरण 9 अक्टूबर तक मांगा है।

pop ronak
kaosa

14 जूता फेंकने की घटना पर सीजेआई बीआर गवई की मां ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा व्यवहार भारत के लिए अपमानजनक है।
15 अमेरिका ने ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि देश के 73% माल की ढुलाई ट्रकों से होती है।
16 ब्रिटिश पीएम स्टार्मर आज भारत आ रहे हैं और पीएम मोदी के साथ विजन 2035 पर वार्ता करेंगे।
17 अफगानिस्तान में विदेशी सैन्य ढांचा स्थापित करने के प्रयासों का भारत, चीन और पाकिस्तान ने एक बैठक में विरोध किया है। मॉस्को से अमेरिकी राष्ट्रपति को सीधा संदेश दिया गया है कि अफगानिस्तान में मनमानी नहीं चलेगी।
18 पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर छठी बार आतंकी हमला हुआ, जिसमें रेलवे ट्रैक को बम से उड़ा दिया गया, जिससे ट्रेन पलटने से कई लोग घायल हो गए।
19 भारत ने पाकिस्तान पर “अपने ही लोगों पर बम गिराने” और “संगठित नरसंहार व बलात्कार” की मंजूरी देने का आरोप लगाया।
20 पेपाल सीईओ ने कहा कि भारत का यूपीआई उनके लिए अहम है, और नया प्लेटफॉर्म दुनिया के वेस्ट वॉलेट को कनेक्ट करेगा।
21 मलेशिया के राजदूत ने भरोसा दिया है कि वे जाकिर नाइक को तुरंत भारत के हवाले कर देंगे।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 केवल 19 साल की उम्र में मुंबई का एक लड़का सीईओ बन गया, जिसने एआई की सबसे बड़ी समस्या को सॉल्व कर दिया। गूगल ने भी उसकी प्रतिभा को माना।
23 उत्तर भारत में असमय बर्फबारी और भारी बारिश से मौसम में समय से पहले सर्दी आ गई है।
24 कैंसर एक वैश्विक संकट बन चुका है। ‘द लैंसेट’ की रिपोर्ट के अनुसार, 2050 तक 3 करोड़ नए मरीज और प्रतिवर्ष 1.86 करोड़ मौतें संभव हैं।
25 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और कई अन्य परियोजनाओं की सौगात दी ।
26 Women World Cup 2025 में BAN W vs ENG W के रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड की टीम बाल-बाल बची और बांग्लादेश को 4 विकेट से मात दी।
27 गृह मंत्री अमित शाह ने जीमेल (Gmail) छोड़कर स्वदेशी ज़ोहो मेल (Zoho Mail) को अपनाया है, साथ ही उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी तंज कसा।
28 पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा कि “भारत में निवेश, नवाचार और निर्माण के लिए यह सबसे अच्छा समय है।”
29 दुबई से दिल्ली आई SpiceJet फ्लाइट में 148 यात्रियों का सामान गायब हो गया।

30 बिलासपुर भूस्खलन हादसे में मलबे में दबी बस को निकालने में बचाव दल जुटा है, मृतकों की संख्या 16 हो गई है।
31 सीजेआई (CJI) पर हमला करने वाले व्यक्ति के खिलाफ अवमानना कार्यवाही शुरू करने के लिए अटॉर्नी जनरल की मंजूरी मांगी गई है।
32 यूपीआई (UPI) में अब PIN डालने का झंझट खत्म! सरकार ने फेस (चेहरा) और फिंगरप्रिंट (उंगली) दिखाकर तुरंत पेमेंट करने की सुविधा को मंजूरी दी है।
33 केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने बयान दिया है कि “नीतीश कुमार बिहार में फिर से एनडीए सरकार का नेतृत्व करेंगे।”
34 बिहार विधानसभा का कार्यकाल पिछले 5 साल में सिर्फ 146 दिन चला, जिसे सबसे निष्क्रिय कार्यकाल माना गया है।
35 बिहार बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए 110 सीटों पर कैंडिडेट का पैनल दिल्ली भेजा है।
36 बीजेपी नेताओं पर हमले को लेकर भड़के दिलीप घोष ने कहा कि “टीएमसी (TMC) की वजह से बंगाल में राजनीतिक हिंसा बढ़ी है।” हमले में घायलबीजेपी सांसद ने कहा कि हमलावर ‘दीदी-दीदी’ के नारे लगा रहे थे।

37 सीजेआई गवई पर हमले को लेकर ओवैसी ने भड़कते हुए कहा कि ‘राकेश किशोर नहीं, असद होता नाम तो…’
38 रूस ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है कि “…तो हवा में उड़ा देंगे,” और इस चेतावनी में यूक्रेन को भी लपेटा है।
39 भारत के साथ युद्ध के चांसेस… ऑपरेशन सिंदूर में पिटने के बाद पाकिस्तान ने फिर कही बड़ी बात।
40 भारत ने दिखाया आईना तो बांग्लादेश को मिर्ची लगी और वह ‘ज्ञान’ देने पर उतर आया।
41 पंजाबी गायक राजवीर जवंदा की सड़क दुर्घटना के 11 दिन बाद मौत हो गई; वह बाइक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए थे।
42 अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया रवाना होगी; कोहली और रोहित कब जुड़ेंगे, इसकी जानकारी जारी होगी।
43 रायपुर IIIT के स्टूडेंट ने AI का गलत इस्तेमाल कर 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाईं।
44 छ (6 ) मंजिला इमारत जितनी ऊंची लहरें देखकर वैज्ञानिक भी दंग हैं, स्पेस से समंदर का कहर दिखा।
===================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *