बीकानेर संसदीय क्षेत्र के 75 गांव 1640 सोलर लाइटों से होंगे रोशन


बीकानेर, 4 जनवरी। केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल के विशेष प्रयासों से अब बीकानेर संसदीय क्षेत्र का ग्रामीण इलाका रात के अंधेरे में भी जगमगाएगा। सांसद की पहल पर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) मद के माध्यम से संसदीय क्षेत्र के 75 गांवों में कुल 1,640 सोलर लाइटें लगाने का कार्य शुरू किया गया है।


केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के दौरों के दौरान अक्सर ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग उठाई जाती थी। आमजन की इस आवश्यकता को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने देश की प्रमुख कंपनियों से सीएसआर मद के तहत यह सहयोग प्राप्त किया है। इन सोलर लाइटों के लग जाने से गांवों के स्कूलों, मंदिरों, प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर रात के समय आवागमन सुगम और सुरक्षित हो सकेगा।


विधानसभा क्षेत्रवार लाइटों का वितरण
परियोजना के तहत बीकानेर और अनूपगढ़ जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लाइटों का आवंटन संतुलित तरीके से किया गया है:
- नोखा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर और अनूपगढ़: प्रत्येक विधानसभा के 15-15 गांवों में 330-330 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी।
- खाजूवाला: इस क्षेत्र के 15 गांवों में 320 सोलर लाइटें स्थापित की जा रही हैं।
इन प्रमुख गांवों को मिलेगा लाभ
मंत्री मेघवाल ने बताया कि बड़े गांवों जैसे पांचू, काकड़ा, रोड़ा (नोखा), पूनरासर, मोमासर (श्रीडूंगरगढ़), सिंथल, महाजन (लूणकरणसर) और छत्तरगढ़ (खाजूवाला) में विशेष रूप से 30-30 लाइटें लगाई जाएंगी। वहीं अन्य चिन्हित गांवों जैसे रासीसर, दुलचासर, कालू, कानासर और घड़साना मंडी के विभिन्न चकों में 20-20 लाइटें लगाई जा रही हैं।
विकास को मिलेगी नई गति
मेघवाल ने विश्वास जताया कि इस परियोजना से न केवल गांवों का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, बल्कि सौर ऊर्जा के उपयोग से बिजली की बचत भी होगी। उन्होंने बताया कि सोलर लाइटें लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कर दिया गया है और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा। इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है, क्योंकि इससे देर रात होने वाली असुविधाओं और सुरक्षा संबंधी चिंताओं में कमी आएगी।








