कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

चूरू, 26 सितंबर। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने 28 सितंबर को बारावफात के पर्व पर जिले के विभिन्न कस्बों एवं क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

आदेश के अनुसार चूरू एडीएम को चूरू, राजगढ़, सिद्धमुख, तारानगर, भानीपुरा व सरदारशहर तथा सुजानगढ़ एडीएम को सुजानगढ़, रतनगढ़ एवं बीदासर के लिए समग्र प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा चूरू, राजगढ़, तारानगर, रतनगढ़, बीदासर,सुजानगढ़ व सरदारशहर एसडीएम को उनसे संबंधित संपूर्ण उपखंड क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है। चूरू तहसीलदार को रतननगर, राजगढ़ तहसीलदार को राजगढ़, सिद्धमुख तहसीलदार को सिद्धमुख, तारानगर तहसीलदार को साहवा, रतनगढ़ तहसीलदार को राजलदेसर, सरदारशहर तहसीलदार को सरदाशहर, सुजानगढ़ तहसीलदार को सालासर, बीदासर तहसीलदार को छापर एवं भानीपुरा तहसीलदार को भानीपुरा कस्बों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

pop ronak
kaosa

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने तथा असामाजिक व साम्प्रदयिक तत्वों से निपटने के लिए विशेष निगरानी रखते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए सोशल मीडिया पर पर आपत्तिजनक सामग्री नहीं प्रचारित हो, इसकी पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *