कार ने रौंदा, बॉडी के टुकड़े सड़क पर बिखरे

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

ननद-भाभी ने मौके पर ही दम तोड़ा, एक महिला गंभीर रूप से घायल

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

श्री डूंगरगढ़ , 17 सितम्बर। सजदा करने पैदल जा रही ननद-भाभी सहित 3 महिलाओं को कार ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिलाओं की बॉडी के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। पैर सहित शरीर के तमाम अंग कटकर दूर जा गिरे। ननद-भाभी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने शव के एक-एक टुकड़े को चुनकर चादर में रखा। इसके बाद उसे पोटली बनाकर ले गए।

pop ronak
kaosa

एक ही परिवार की 3 महिलाएं मंगलवार सुबह करीब 4 बजे श्रीडूंगरगढ़ (बीकानेर) में स्थित तौलियासर भैरुंजी मंदिर जा रही थीं। मंदिर से करीब 2 किमी पहले ये हादसा हो गया। हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया।

तड़के दर्शन करने निकली थीं महिलाएं

श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया- हर साल की तरह इस बार भी तौलियासर भैरुंजी मंदिर में मेला चल रहा है। हजारों की संख्या में लोग दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। मंगलवार तड़के आडसर बास की रहने वाली राखी (34) पत्नी आनंद और खुशी (20) पुत्री नथमल तावणिया भी दर्शन करने निकली थीं। मंदिर मार्ग पर ही कार ने 3 महिलाओं को चपेट में ले लिया।

इसमें राखी और खुशी की मौत हो गई है। माया (25) पत्नी घनश्याम सारस्वत निवासी आडसर बास, बीकानेर गंभीर रूप से घायल हो गई है। इसे श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया था। यहां से डॉक्टरों ने बीकानेर रेफर कर दिया है। उधर, मेले के दिन इस मार्ग को ‘वन वे’ नहीं करने से लोगों में आक्रोश है।

 

 

भीखाराम चान्दमल 15 अक्टूबर 2025
mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *