शुक्रवार, 24 जनवरी देश दुनिया के विशेष 44 समाचार

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष दशमी
=============================
1 PM मोदी ने बच्चों से पूछा- टिफिन लाए हो, हंसकर कहा- मैं खाऊंगा नहीं, बताओ तो सही; नेताजी की जयंती पर बच्चों से मिले।
2 पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार की ओर से 1,200 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। ये कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के व्यापक प्रयासों के तहत काम है। उन्होंने छतों पर सौर पैनल लगाने के कार्यक्रम को इस दिशा में एक और पहल बताया है।
3 अमित शाह ने कहा कि एक समय था जब हिंदू अपने ही देश में अपनी पहचान उजागर करने में झिझकते थे। लेकिन बीते 10 सालों में हालात बदल गए हैं। हमने लगभग सभी वैचारिक कार्य पूरे किए हैं। शाह ने कहा कि चाहें वह कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने की बात हो या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया।
4 वैश्विक पहचान के लिए तैयार भारत की वंदे भारत, रेल मंत्री बोले- कई देश दिखा रहे रुचि।
5 राहुल गांधी ने  पीएम मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला।राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली की जनता को अब पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का “असली विकास मॉडल” की जरूरत है, न कि पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के ‘झूठे प्रचार का मॉडल’ की।
6 मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई-बेरोजगारी बढ़ रही’, कांग्रेस का केंद्र पर हमला,कांग्रेस ने कहा कि ईएमआई और रोजमर्रा की जरूरतों का बोझ हर घर पर बढ़ता जा रहा है। देश को अब महंगाई से राहत देने वाला बजट चाहिए।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं। वाहनों की गति मापने के लिए सरकार ने अधिसूचित किया नया नियम।
8 केंद्र सरकार ने तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने वाहनों की गति मापने के लिए रडार उपकरण नियम अधिसूचित किए हैं। ये नियम 1 जुलाई से लागू होंगे। नए नियमों के आने के बाद तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर शिंकजा कसेगा।
9 खालिस्तानी आतंकी पन्नू की पंजाब के सीएम भगवंत मान को धमकी, बेअंत सिंह की तरह बम से उड़ा देंगे।
10 हमें कोसना बंद करो, वरना 20 से 2 पर सिमट जाओगे; उद्धव टीम को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चेताया।
11 दिल्ली चुनाव अपडेट्स- योगी आदित्यनाथ बोले- AAP झूठ बोलने की ATM, दिल्ली में रोहिंग्या-बांग्लादेशियों को बसाया।
12 भैयाजी बोले-अहिंसा के विचार की रक्षा के लिए हिंसा जरूरी, भारत को शांति के रास्ते पर सबको साथ लेकर चलना होगा, अमित शाह भी मौजूद थे।
13 भूटान के मुख्य चुनाव आयुक्त दाशो सोनम टोपगे का कहना है कि भारत की ईवीएम के इस्तेमाल से उनके देश में चुनाव प्रक्रिया बेहतर हुई है। ईवीएम ने भूटान के लोगों का विश्वास जीत लिया है। उन्होंने ईवीएम उपलब्ध कराने के लिए भारत का धन्यवाद किया। भूटान के अलावा नेपाल और नामीबिया में भी भारतीय ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है।

pop ronak
kaosa

14 ट्रम्प बोले- तेल की कीमत कम करे सऊदी, यूक्रेन में जंग रूकेगी, उद्योगपतियों से अपील- अमेरिका में बिजनेस करें, दुनिया में सबसे कम टैक्स दें।
15 ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता खत्म करने के आदेश पर रोक, कोर्ट ने 14 दिन का स्टे लगाया, कहा- इससे दिमाग चकरा गया।
16 तीसरी तिमाही में अडाणी एनर्जी का मुनाफा 73% बढ़ा, ₹562 करोड़ रहा, टोटल इनकम 24% बढ़कर ₹6,000 करोड़; 6 महीने में 21% गिरा शेयर।
17 नेताजी सुभाष की 128वीं जयंती- पर कल पीएम ने श्रद्धांजलि दी, संसद के सेंट्रल हॉल में विशेष आयोजन; बच्चों से भी मिले PM मोदी।
18 ‘विकसित भारत के लिए एकजुट रहें’, नेताजी की जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने आमजन से किया आह्वान।
19 गृहमंत्री ने अहमदाबाद में हिंदू आध्यात्मिक मेला का उद्घाटन किया, कहा- हिंदू पहले इसे अपने मन में रखते थे, अब गर्व से कहते हैं ‘मैं हिंदू हूं।
20 पाकिस्तान ने खुद मारी अपने पैर पर कुल्हाड़ी? व्यापारिक रिश्ते बंद होने के सवाल पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खोली पड़ोसी की पोल।
21 चाय बेचने वाले की वजह से ट्रेन में फैली आग की अफवाह’, जलगांव रेल हादसे पर बड़ा खुलासा,जिसके चलते 13 लोगों की जान चली गई। वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में छोटी सरकार चुनने के लिए आज मतदान हो रहा है। प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा मतदाता आज पांच हजार से ज्यादा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।  प्रदेश में कुल 1,516 मतसदान केंद्र और 3,394 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
23 शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे की 99वीं जयंती मनाई गई । इस अवसर पर यूबीटी शिवसेना नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार से उन्हें भारत देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बाल ठाकरे को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने भारत में हिंदुत्व के बीज बोए हैं।
24 हिंदुओं के लिए देवता जैसे बालासाहेब, 26 जनवरी को पीएम करें भारत रत्न का ऐलान; उद्धव सेना की डिमांड।
25 पत्नी की बॉडी के टुकड़े किए, प्रेशर कुकर में उबाला, फिर झील में फेंक दिया; तेलंगाना में आरोपी रिटायर आर्मी जवान गिरफ्तार।
26 नोट से भरे थे बेड, गड्डियां गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन, बिहार में DEO अफसर के घर छापेमारी में उड़े अधिकारियों के होश।
27 चार 4 घंटे में पूरा होगा उदयपुर से अहमदाबाद का सफर, वंदे भारत ट्रेन लॉन्च के लिए तैयार।
28 इस वर्ष ₹10 लाख तक कमाई हो सकती है टैक्स-फ्री, बजट में नया इनकम टैक्स स्लैब भी मिल सकता है, अभी ₹7.75 लाख तक की आय टैक्स-फ्री।

29 महाकुंभ -श्रद्धालु सवेरे से ही आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में आज भी कथा-वाचन के कई कार्यक्रम हैं। महाकुंभ मेले में भारी भीड़ है। महाकुंभ में अब तक 9.73 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली है।
30 UP-राजस्थान समेत 5 राज्यों में बारिश की संभावना, दिल्ली में कोहरे से कई उड़ानों में देरी; जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी से सड़कें बंद।
31 अडानी को झटका, बड़ी पावर डील हुई रद्द, ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर टूटे।
32 गाजियाबाद में मुस्लिम दंपति ने अपनाया हिंदू धर्म;शहजाद बना शिव, पत्नी बनी साक्षी।
33 अमेरिका में पकड़े गए 500 से ज्यादा घुसपैठिये, सैन्य विमान में बिठाकर बाहर छोड़े।
34 बंद करेंगे, कर दीजिए; बेटे ने किया हंगामा तो SHO से क्या बोले अमानतुल्लाह खान।
35 अनंत सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया, फिर जेल गए; सोनू सिंह पहले ही गिरफ्तार।

36 ट्रंप की सख्ती का असर, अमेरिका में भारतीयों को एयरपोर्ट से लौटाया।
37 अमूल दूध के घटे दाम, 1 रुपये प्रति लीटर की कमी, गुजरात में घटाए गए दाम।
38 अमेरिका में शुरू हो गया ट्रंप का मास डिपोर्टेशन अभियान, 500 से ज्यादा अवैध प्रवासी गिरफ्तार, सैकड़ों को देश से निकाला।
39 दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा को झटका, हाईकोर्ट ने स्पीकर को निर्देश देने से किया इनकार।
40 शर्मनाक! जडेजा की टीम ने पंत की टीम को सिर्फ 19 गेंदों में रौंद दिया, जड्डू ने झटके 12 विकेट।
41 बहराइच में देवी के प्रति आस्था का अनोखा उदाहरण, हिंदू मंदिर की 18 सालों से सेवा कर रहे अली।
42 रूस के खिलाफ बाइडन के रास्‍ते पर ट्रंप, राष्ट्रपति बनते ही चलाया डंडा तो टेंशन में आए पुतिन, यूक्रेन युद्ध होगा खत्म ?
43 पंजाब पुलिस का कांस्टेबल बना हैवान! हिमाचल की युवती से झूठ बोलकर की दोस्ती, राज खुला तो कर दी हत्या।
44 चिकन नेक तक पाकिस्तान की पहुंच… बांग्लादेश भारत के सारे अहसानों को भूल दुश्मनी पर उतरा।
==============================

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *