इश्क-अय्याशी और मर्डर- बेड पर दूसरे मर्द की चाहत में बीवी ने सब करा दिया…

shreecreates

उदयपुर, 10 मार्च। झीलों की नगरी उदयपुर Lakecity Udaipur) से क्राइम की शॉकिंग खबर (Shocking Crime Stories) सामने आई है। रविवार दोपहर बाद एक युवक की जघन्य तरीके से हत्या (Heinous Murder) की गई है । उसकी हत्या के आरोप में उसकी प्रेमिका का पति फरार है और उसके साथ लिव इन में रह रही प्रेमिका भी गायब है । जिले की हिरण मगरी थाना पुलिस (Hiran Magri Police Station) इस घटना की जांच कर रही है। आज मृतक का पोस्टपार्टम कराया गया है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

उदयपुर का कंपाउंडर डूंगरपुर की डिंपल के साथ लिव इन में था
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया पानेरियों की मादड़ी इलाके में किराए के घर में रहने जितेंद्र कुमार की हत्या कर दी गई । वह उदयपुर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कंपाउंडर था। वह कुछ महीनों से डूंगरपुर (Dungarpur) जिले की रहने वाली डिंपल मीना नाम की युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। उसकी हत्या के बाद डिंपल मीणा भी वहां से फरार हो गई। डिंपल और उसके पति को भागते हुए एक सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। फिलहाल डूंगरपुर और उदयपुर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

pop ronak

जितेंद्र और डिंपल रूम में एक ही बेड पर इस हालत में मिले…

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डिंपल और उसके पति नरसी मीणा में दहेज और अन्य मामलों को लेकर केस चल रहा था। यही कारण है 6 महीने से डिंपल और नरसी मीणा अलग रह रहे थे । इस बीच डिंपल ने उदयपुर में रहने वाले जितेंद्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया। नरसी को इसका पता चला तो वह कल दोपहर में जितेंद्र के किराए के घर में पहुंचा। इस दौरान जितेंद्र और डिंपल रूम में एक ही बेड पर थे दोनों को इस हालत में देखकर नरसी का पारा चढ़ गया और उसने वहां रखे चाकू से जितेंद्र की पीठ पर दर्जनों वार किया और उसकी हत्या कर दी । खून से सनी शर्ट और हाथ लेकर नरसी मीणा वहां से फरार हो गया। उसके पीछे उसकी पत्नी डिंपल मीणा भी भागती हुई नजर आई । हमले में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। तीन मिनट में ही इस पूरी वारदात को अंजाम दिया। जितेंद्र के शव को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि पति-पत्नी ने जितेंद्र को क्यों मारा, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने कहा फिलहाल दोनों लापता है , उनकी तलाश कर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *