शनिवार, 24 मई 2025 देश और दुनिया के 44 खास ख़बरें


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष बारस 12
================================
1 हम भूखे मर जाएंगे’, पानी रोकने पर भारत के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान; पाक सांसद बोले- पूरी तरह तबाह हो गए।
2 PM मोदी 29 मई को बिहार जाएंगे, पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन।
3 पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक; ममता ने बनाई दूरी,पिछली बार मीटिंग से की थीं वॉकआउट।
4 कर्नाटक: रामनगर का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण जिला किया गया।
5 जर्मनी में बोले विदेश मंत्री जयशंकर- भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा, न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे।
6 कोरोना रिटर्न: NCR में मचा हड़कंप, आज मिले छह नए मरीज, अब तक नौ की पुष्टि; अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को जारी किया परामर्श।
7 PAK ने रास्ता देने से किया इनकार फिर IAF ने कराई दिल्ली-श्रीनगर IndiGo विमान की सेफ लैंडिंग’, भारतीय वायुसेना का बयान; पाकिस्तानी उड़ानों को भारतीय आकाश में अभी नहीं मिलेगी एंट्री, 23 जून तक बढ़ा बैन।




8 भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 4.89 अरब डॉलर की भारी गिरावट, गोल्ड रिजर्व की वैल्यू भी 5.12 अरब डॉलर घटी।
9 गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान, ‘पाकिस्तान आतंकवाद को ट्रेनिंग, पैसा, पनाह देता है।’
10 नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें विकास की गति बढ़ानी होगी। अगर केंद्र और सभी राज्य एक साथ आएं और टीम इंडिया की तरह मिलकर काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत हर भारतीय का लक्ष्य है। जब हर राज्य विकसित होगा, तो भारत विकसित होगा।
11 भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि, ‘मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर छिटपुट था, विजय वडेट्टीवार भी अपना ज्ञान देते हैं। राहुल गांधी को लगता है कि LoP का मतलब पाकिस्तान का नेता होता है,पाकिस्तान की भाषा बोल रहे राहुल गांधी और कांग्रेस’, भाजपा का नेता-विपक्ष पर तीखा हमला।
12 राहुल जम्मू-कश्मीर में PAK गोलीबारी के पीड़ित बच्चों से मिले, कहा- आई लव यू, सब जल्दी ठीक होगा, आप मन लगाकर पढ़ें।
13 ‘टूटे मकान, बिखरा सामान…’, राहुल गांधी ने बताए पुंछ के हालात, पीड़ितों से मिलकर बोले- आपके साथ मजबूती से खड़ा हूं,आपने तो नजदीक से देखा है खतरा, पुंछ में पीड़ितों से मिलने पहुंचे राहुल गांधी; स्कूल का भी दौरा।
14 सिंधु नदी जल समझौते को लेकर भारत ने संयुक्त राष्ट्र में भी बड़ी बात कही है। भारत ने कहा है कि सिंधु नदी जल समझौता तब तक स्थगित रहेगा जब तक कि पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन छोड़ नहीं देता। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने कहा कि 65 साल पहले अच्छी भावना के तहत भारत इस संधि के साथ आगे बढ़ा लेकिन पाकिस्तान ने इस संधि की भावना के खिलाफ काम करता आया है।


15 भारत के ‘वॉटर बम’ से पाकिस्तान में बजा तबाही का अलार्म, इमरान के सांसद की चेतावनी- भूखे मरेंगे लोग।
16 ‘डर कर हमारा हिस्सा नीलाम कर दिया, यही आयरन लेडी का सत्य है,जीत के बावजूद 828 km क्षेत्र दे आईं ‘आयरन लेडी’, निशिकांत दुबे का इंदिरा के बहाने कांग्रेस पर हमला।
17 गुजरात बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया, कच्छ से जासूस भी अरेस्ट; इलाके की संवेदनशील तस्वीरें PAK भेजी थीं।
18 इंदौर में लगे मंत्री विजय शाह की गुमशुदगी के पोस्टर, ढूंढकर लाने वाले को इनाम 11 हजार , एसआईटी ने केस से जुड़े दस्तावेज-वीडियो जब्त किए, कुछ दिन पहले सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान दिया था।
19 JJMP सुप्रीमो 10 लाख का इनामी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 2 अन्य नक्सली भी मारे गए, लातेहार के ईचाबार जंगल में एनकाउंटर।
20 झारखंड में टाटा स्टील के मैनेजर का परिवार सहित सुसाइड, कमरे में लटके मिले 4 शव; कैंसर डिटेक्ट होने के बाद डिप्रेशन में थे।
21एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, ICU में भर्ती थे; ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में निभाए किरदार से मिली पॉपुलैरिटी।

22 मानसून ने केरल में देगा दस्तक, 8 दिन पहले पहुंचा, यह 16 साल में सबसे जल्दी; 28 राज्यों में आंधी-बारिश और गर्मी का रेड अलर्ट।
23 शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान, पंत उपकप्तान, इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित।
24 इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में रही तेजी, सोना ₹3170 बढ़कर ₹95471 पहुंचा, चांदी ₹2303 महंगी होकर ₹96909 किलो बिक रही।
25 एपल भारत में ही बनाएगी आईफोन, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा: कंपनी अमेरिकी राष्ट्रपति के दबाव में नहीं आएगी, ट्रम्प चाहते हैं अमेरिका में बनें फोन।
26 आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला जर्मनी का साथ, एस जयशंकर के सामने किया बड़ा ऐलान।
27 भारतीय सांसदों ने पाकिस्तान को खूब लताड़ा, आतंकवाद से लड़ाई में भारत को मिला रूस का साथ।
28 भारत में फिर लौटा कोरोना, अहमदाबाद में 20 मरीज मिले:गाजियाबाद में 4 केस, दिल्ली में एडवाइजरी जारी; देश में अब तक 312 मामले।
29 पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए 23 जून तक बंद किया एयरस्पेस, PAK सरकार ने जारी किया NOTAM .
30 विदेश में बनने वाले सभी स्मार्टफोन पर लगेगा टैरिफ, एप्पल भी शामिल : डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान।
31 तख्तापलट की कगार पर बांग्लादेश : ढाका में सत्ता की जंग और ‘ब्लडी कॉरिडोर’ का विवाद।
32 हारुन की दूसरी बीवी पाकिस्तान में, तुफैल के आतंकी कनेक्शन:यूपी ATS ने 2 जासूस पकड़े; PAK फौज के अफसर की बीवी को भेजता था सूचनाएं।
33 IMF बोला- पाकिस्तान ने शर्तें पूरी कीं इसलिए लोन दिया:भारत ने कहा था- पैकेज का इस्तेमाल आतंक में होगा, IMF ने नहीं माना।
34 पाकिस्तानी विमानों के लिए भारतअभी नहीं खोलेगा एयर स्पेस, 23 जून तक जारी रहेगी पाबंदी।
35 मंत्री शाह बोले- हाथ जोड़कर आप सबसे माफी मांगता हूं:कर्नल सोफिया पर दिया था विवादित बयान, वीडियो जारी कर कहा- ये मेरी भाषाई भूल थी।
36 बांग्लादेश: सेना प्रमुख का दिसंबर में चुनाव कराने पर ज़ोर, कहा- स्थिरता के लिए निर्वाचित सरकार जरूरी।
37 भारत ने सेलेबी की सुरक्षा मंज़ूरी रद्द करने के बारे में तुर्की से चर्चा की, बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंची कंपनी।
38 इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में 75 से भी अधिक आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।
39 उत्तर प्रदेश में सीएम युवा योजना से बढ़ रहा युवाओं का स्वरोजगार, अब तक 40,000 से अधिक को मिला ब्याज मुक्त ऋण।
40 क्रिकेट 173 पर गिरे थे 3 विकेट, फिर ढह गई RCB की पूरी टीम , हैदराबाद ने 42 रनों से रौंदा।
41 ऑपरेशन सिंदूर से लौटे जवान की हार्ट अटैक से मौत, चाचा के श्राद्ध में शामिल होने के लिए आए थे गांव।
42 पाकिस्तान ने दिया भारत के साथ सीजफायर जारी रखने का भरोसा, परमाणु हथियारों की सुरक्षा पर बड़ा बयान।
43 टीम इंडिया’ की तरह करना होगा काम… राज्यों के मुख्यमंत्रियों से पीएम मोदी की अपील, जानें नीति आयोग की बैठक की 10 बड़ी बातें।
44 फोन का वॉल्यूम कम करने को लेकर कपल में विवाद, गुस्से में पति ने फेंक दिया एसिड, महिला की हालत नाजुक।
==============================