विश्‍व ऊंट दिवस पर एनआरसीसी में ऊंटों की वैश्विक उपयोगिता पर सारगर्भित विचार विमर्श

shreecreates
quicjZaps 15 sept 2025

बीकानेर, 22 जून । भा कृ अनु प–राष्‍ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र (एन आर सी सी), बीकानेर में विश्‍व ऊंट दिवस के उपलक्ष्य में ‘‘ऊंट पालन व्यवसाय : चुनौतियाँ और अवसर’’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हुआ। देशभर के विशेषज्ञों ने ऊंटों की भारत एवं वैश्विक स्तर पर उपयोगिता और संभावनाओं पर गहन चर्चा की।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

केन्द्र के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने वर्तमान में उष्ट्र पालन की समस्याओं का जिक्र करते हुए उष्ट्र पालन में निहित संभावनाओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया। ऊंट को ‘प्राकृतिक औषधालय’ बताते हुए इसके औषधीय दुग्ध, बाल, हड्डी, चमड़ा व पर्यटन आदि बहुआयामी उपयोगों पर प्रकाश डाला। उन्होंने तकनीक, अनुसंधान, स्टार्टअप्स, विपणन, नीति निर्माण व जनजागरूकता के माध्यम से ऊंट पालन को नया आयाम देने की बात कही। आयोजन सचिव डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि वर्तमान में विश्व में उष्ट्र दूध का बाजार करीब 14.30 बिलियन यू. एस. डॉलर का है। जो सन् 2030 तक बढ़कर 24.02 बिलियन यू. एस. डॉलर हो जाएगी । इस क्षेत्र में विकाश दर करीब 9.4 प्रतिशत रहने की संभावना है जबकि बकरी के दूध के व्‍यापार में यह विकास दर कुल 4.7 % ही रहेगी। अतः हमें भी ऊंटनी के दूध को वैश्विक बाजार तक पहुँचाने की आवश्यकता है।

pop ronak
kaosa

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वक्ता व पूर्व निदेशक डॉ. आर.के. सावल ने कहा कि जहाँ विश्व में ऊंटों की संख्या बढ़ रही है, वहीं भारत में यह चिंताजनक रूप से घट रही है। उन्होंने बताया कि विश्‍व में सर्वाधिक उष्ट्र चमड़ा भारत आयात करता है जबकि भारत उष्ट्र चमड़े से बनी वस्तुओं का सबसे बड़ा निर्यातक है, जो देश की पारंपरिक कारीगरी की कुशलता का प्रमाण है। ऊंटनी के औषधीय दुग्ध, लम्बे दुग्धकाल और वैश्विक मांग को देखते हुए उन्होंने इसे ‘डेयरी पशु’ के रूप में बढ़ावा देने की आवश्यकता बताई।

विशिष्ट अतिथि डॉ. जगदीश राणे, निदेशक, केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान, बीकानेर ने ऊंटनी के दूध से बने मूल्य संवर्धित उत्पादों को वैश्विक बाज़ार में वैज्ञानिक रणनीति के साथ लाने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर ‘फोग’ नामक विस्तार पत्रक का विमोचन किया गया। संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक एवं पूर्व निदेशक डॉ. समर कुमार घोरुई ने पशु पलकों को नई-नई तकनीकों एवं अवसरों को जानकारी देकर उन्हें उष्ट्र पालन हेतु प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जताई । कार्यक्रम के अंत में डॉ. सागर खुलापे ने आभार ज्ञापित किया और डॉ. विश्व रंजन उपाध्याय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के नेमीचंद बारासा ने किया।

mmtc 2 oct 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *