स्मिता श्रीवास्तव ने जारी किए आदेश, पुलिस कमिश्नरेट में पदोन्नत 24 ASI का पदस्थापन

shreecreates
  • ACB के डीएसपी श्रीमाली का बीकानेर से जोधपुर ट्रांसफर

जोधपुर , 30 जून। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने एक आदेश जारी कर उप अधीक्षक महेश श्रीमाली का तबादला एसीबी चौकी बीकानेर से एसीबी चौकी जोधपुर ग्रामीण के पद पर किया है। इस आदेश के बाद डीएसपी श्रीमाली के जल्द ही जोधपुर ग्रामीण चौकी में पदभार ग्रहण करेंगे। इसी तरह जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में हाल ही में हैड कॉन्स्टेबल से एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए 24 अधिकारियों को भी विभिन्न थानों में रिक्त पदों पर पोस्टिंग दी गई है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

पुलिस आयुक्त राजेंद्रसिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार भंवरसिंह को महिला थाना पूर्व, शंकरलाल को विवेक विहार, पूराराम को कुड़ी भगतासनी, जसाराम को माता का थान, ओमाराम को महिला थाना पूर्व, भगवानाराम को बासनी, नारायण सिंह को अभय कमांड कंट्रोल सेंटर, रामचंद्र को कुड़ी भगतासनी, देवकरण को प्रताप नगर, अर्जुन सिंह इंदा को सदर कोतवाली, भगवान सिंह व नरसिंह राम को डीसीपी (पश्चिम) कार्यालय, रामनिवास को एसीपी (पूर्व) कार्यालय, रघुनाथराम को राजीव गांधी नगर, हरसुखराम को डांगियावास, हरिराम को सदर कोतवाली, बोदूराम को पुलिस लाइन, फरीद खां को सदर कोतवाली, लखसिंह को महामंदिर, शिवदानराम को एयरपोर्ट, खेतसिंह को महामंदिर, मनोहरलाल को बोरानाडा, पप्पाराम/कुंभाराम को माता का थान और पप्पाराम/हाउराम को बासनी थाने में पदस्थापित किया गया है।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *