गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल को मिली अत्याधुनिक नेत्र ऑपरेशन थिएटर की सौगात

shreecreates

38 सफल ऑपरेशन के साथ हुआ उद्घाटन

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

गंगाशहर, 11 जुलाई 2025: गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन थिएटर का गंगाशहर नागरिक परिषद्, कोलकाता द्वारा पूरी तरह से नवीनीकरण और साज-सज्जा करवाकर अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया गया है। इस नई सुविधा के उद्घाटन के साथ ही 38 रोगियों के सफल नेत्र ऑपरेशन भी किए गए।

pop ronak

अत्याधुनिक सुविधाएँ और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
परिषद् के सक्रिय कार्यकर्ता संपतलाल दूगड़ ने नवीनीकृत ऑपरेशन थिएटर की चाबी सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मीकि और नेत्र विभाग के डॉ. संजीव सहगल को सौंपी। ऑपरेशन थिएटर के प्रवेश द्वार पर डॉ. गुंजन सोनी ने भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सुराणा, मेघराज बोथरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ फीता काटकर थिएटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नेत्र विभाग की ओपीडी में नेत्र जांच के लिए एक आधुनिक उपकरण, टॉपकॉन कंपनी का स्लिट लैंप, भी महेंद्र चोपड़ा के कर कमलों से डॉ. गुंजन सोनी और डॉ. संजीव सहगल को भेंट किया गया।

गंगाशहर नागरिक परिषद् के स्थानीय चेयरमैन दूगड़ ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर, ब्लॉक रूम और वेटिंग एरिया का पूरा नवीनीकरण करवाया गया है। दूगड़ ने बताया कि इस कार्य के लिए स्वर्गीय केशरीचंद-सुरजादेवी सेठिया की पावन स्मृति में उनके परिजन, गंगाशहर निवासी अहमदाबाद प्रवासी निर्मल कुमार और नितेश सेठिया ने आर्थिक सहयोग दिया, जबकि स्लिट लैंप के लिए कोलकाता प्रवासी संजय चोपड़ा पुत्र श्रीचंद चोपड़ा ने सौजन्य प्रदान किया है। बच्छराज रांका ने बताया कि डॉ. गुंजन सोनी और अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। डॉ. सोनी और अन्य अतिथिगणों ने नेत्र विभाग के वार्ड और अस्पताल परिसर का भी अवलोकन किया।

डॉ. गुंजन सोनी ने गंगाशहर अस्पताल में चल रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां 24 घंटे प्रसूति की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की जाएंगी। डॉ. मुकेश बाल्मीकि ने कहा कि अस्पताल में ईएनटी, चर्म रोग और ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों की व्यवस्था होने से रोगियों को और अधिक बेहतर सुविधा मिल सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में रेडियोलॉजिस्ट केवल मंगलवार, गुरुवार और रविवार को ही उपलब्ध हैं, जिसकी नियमित 7 दिन की सुविधा की आवश्यकता है। डॉ. संजीव सहगल ने कहा कि आंखों के विभाग में ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर में अच्छी व्यवस्था मिलने से कार्य करने में बहुत आनंद आता है और कार्यक्षमता बढ़ती है।

इस अवसर पर अस्पताल के डॉ. वी.के. गांधी, डॉ. विजय कच्छावा, डॉ. विजयपाल सुनिया, डॉ. जयसिंह जैसे चिकित्सकगण, फिजियोथेरेपिस्ट निमित्त सक्सेना, नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी और अन्य नर्सिंगकर्मी, नेत्र विभाग व अस्पताल के अन्य कर्मचारियों के साथ ही निखिल दूगड़, प्रकाश छाजेड़ मुल्तानचंद, बच्छराज बैद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 38 सफल ऑपरेशन
संपतलाल दूगड़ ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर के उद्घाटन के बाद आज ही एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 38 रोगियों के नेत्र ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए। ये ऑपरेशन डॉ. संजीव सहगल ने किए, जिसमें नेत्र सहायक दिलीप सिंह, सीताराम, पंकज मांडण, अनिल यादव, विमल तेजी, मोहम्मद युसुफ और प्रशांत आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। यह पहल निश्चित रूप से गंगाशहर और आसपास के क्षेत्रों में नेत्र रोगियों को बेहतर उपचार सुविधाएँ प्रदान करने में सहायक होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *