शुक्रवार, 11 जुलाई देश और दुनिया के 44 मुख्य समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ कृष्णा 1
=======================
1 जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पुंछ में आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त; पिस्टल और गोला-बारूद बरामद।
2 शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे,चार दिन मिशन आगे बढ़ा, पहले 10 जुलाई को स्पेस स्टेशन से वापसी होनी थी।
3 बिहार वोटर लिस्ट मामला: सुप्रीम कोर्ट में पक्ष और विपक्ष की तरफ़ से रखी गईं अहम दलीलें।
4 फिर करेंगे ईरान पर हमला’, इजरायल ने दी खामेनेई को चेतावनी; कहा- छिपने की जगह नहीं मिलेगी।
5 अमेरिका: ट्रंप के जन्मजात नागरिकता खत्म करने आदेश पर बड़ा फैसला, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद जज ने लगाई रोक।
6 नेपाल: छात्रों ने परीक्षण के लिए बनाया ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त, नेपाली संसद की छत पर गिरा तो मचा हड़कंप; पांच गिरफ्तार।
7 कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी।




8 टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने मारी 3 गोली, मौत; इंस्टाग्राम रील बनी वजह।
9 अमरनाथ यात्रा के 7वें दिन 16,720 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, अब तक 1.28 लाख तीर्थयात्री पहुंचे; पहलगाम में छड़ी मुबारक की पूजा।
10 बेटिंग एप के प्रचार में ED की कार्रवाई, विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत कई सेलेब्स पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा।
11 बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार।
12 हिमाचल में आपदा पीड़ितों को मिलेगा नया आशियाना, CM सुक्खू का भरोसा – 7 लाख की मदद के साथ पुनर्वास की घोषणा।
13 बिहार: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड स्वीकार करने का सुझाव दिया।
14 केजरीवाल के नोबेल पुरस्कार दावे पर बीजेपी का तंज: ‘भ्रष्टाचार और अक्षमता के लिए मिले पुरस्कार’।


15 अफगानिस्तान में 45 साल के शख्स ने 6 साल की बच्ची से किया निकाह, तालिबान बोला- 9 साल की होने पर जाएगी ससुराल।
16 जरदारी को हटाकर आसिम मुनीर बनेंगे नए पाक राष्ट्रपति? गृह मंत्री ने तोड़ी चुप्पी।
17 लगभग 1500 से ज्यादा महिलाओं का ब्रेनवॉश – छांगुर बाबा निकला धर्मांतरण गैंग का मास्टरमाइंड; ATS ने किया बड़ी साजिश का खुलासा।
18 जापान: इंटरनेट स्पीड का विश्व रिकॉर्ड, 1.02 मिलियन GB / सेकंड; पलक झपकते नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड।
19 लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 251/4, जो रूट शतक से 1 रन दूर।
20 बीकानेर वेटरनरी विश्वविद्यालय में कुलपति चयन समिति की अध्यक्षता पर उठे सवाल, त्रिभुवन शर्मा की नियुक्ति राज्यपाल की अधिसूचना के विरुद्ध; पीएचडी फैलोशिप और सेवाओं से संबंध के चलते नियुक्ति पर विवाद।
21 राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी; आपदा प्रबंधन दल अलर्ट मोड पर।

22 मुंबई में फिल्म सिटी के पास लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर; लाखों का नुकसान।
23 दिल्ली AIIMS में डॉक्टरों की हड़ताल, OPD सेवाएं प्रभावित; मांगों को लेकर प्रशासन से चल रही बातचीत विफल।
24 उत्तर प्रदेश के आगरा में सरकारी स्कूल की छत गिरने से दो बच्चों की मौत, लापरवाही पर प्रधानाचार्य निलंबित।
25 हरियाणा में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, नकली घी और दूध के बड़े रैकेट का भंडाफोड़; करोड़ों का माल जब्त।
26 चीन में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2 मापी गई; जन-धन की हानि की आशंका।
27 भारत-बांग्लादेश सीमा पर BSF ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, तीन घुसपैठिए गिरफ्तार।
28 चेन्नई मेट्रो में तकनीकी खराबी के चलते दो घंटे सेवा रही ठप, हजारों यात्री प्रभावित।
29 अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का अंतिम चरण शुरू, दिसंबर तक गर्भगृह के द्वार आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने की संभावना।
30 केरल में निपाह वायरस को लेकर अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने 10 जिलों में निगरानी बढ़ाई।
31 राधिका यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, पिता ने तीन नहीं चार गोलियां मारी।
32 Himachal Pradesh: इधर बाढ़ से भयावह स्थिति, उधर अचानक AIIMS बिलासपुर पहुंचे CM सुक्खू, सामने आई बड़ी वजह।
33 राधिका मर्डर केस: आरोपी पिता को एक दिन पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
34 क्या है स्वॉर्ड ऑफ डैमोकल्स? दिल्ली हाईकोर्ट ने 90 साल के बुजुर्ग की 3 साल की सजा घटाकर 1 दिन की।
35 ‘भारत में नहीं रहते, छोटे देशों का दौरा करते है’, PM मोदी के विदेश दौरों को लेकर CM मान ने कसा तंज।
36 केरल के सीएम बनेंगे शशि थरूर? कांग्रेस सांसद ने खुद शेयर किया सर्वे।
37 बिहार वोटर लिस्ट SIR मामला: सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछे कई सवाल, जानिए क्या कहा?
38अमेरिका द्वारा वॉन्टेड, कोविड 19 वैक्सीन का फॉर्मूला चुराने का आरोपी चीनी हैकर इटली से गिरफ्तार।
39 मोहाली के खुफिया विभाग मुख्यालय में तैनात कांस्टेबल सतिंदर सिंह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता।
40 हरियाणा में कानून-व्यवस्था पर CM सैनी की हाई लेवल मीटिंग, अपराध पर जीरो टॉलरेंस का संदेश।
41 Haryana News: फतेहाबाद में स्कूल बस को लेकर हंगामा, तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी से मचा बवाल।
42 Delhi Weather : छिटपुट बारिश की दस्तक… दिल्लीवासियों को मिली राहत की झलक।
43 Pakistan: बलूचिस्तान में पंजाब प्रांत के नौ लोगों को बस से उतारकर गोली मारकर हत्या।
44 भाजपा संविधान से धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद को हटाने का प्रयास कर रही है: मल्लिकार्जुन खड़गे।
=====================