बीकानेर शहर कांग्रेस की महत्वपूर्ण त्रैमासिक बैठक 14 जुलाई को


बीकानेर, 12 जुलाई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार, बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की एक अति आवश्यक त्रैमासिक बैठक आगामी 14 जुलाई 2025, सोमवार को सुबह 10 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक शहर जिला कांग्रेस कार्यालय, कोठारी हॉस्पिटल रोड पर बुलाई गई है।




संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया कि यह बैठक जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत की अध्यक्षता में होगी। इसमें जिला कांग्रेस प्रभारी एवं अनूपगढ़ विधायक श्रीमती शिमला नायक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बुलाकीदास कल्ला, पूर्व विधानसभा समन्वयक विक्रम स्वामी, और पश्चिम विधानसभा समन्वयक जनाब सद्दाम हुसैन उपस्थित रहेंगे। वे सभी प्रदेश से प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत कराएंगे।


बैठक में कौन-कौन होंगे शामिल?
बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी की इस महत्वपूर्ण त्रैमासिक बैठक में बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पदाधिकारी और सदस्य भागीदारी निभाएंगे। इनमें जिले से प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, लोकसभा प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, जिला प्रमुख, जिला कांग्रेस पदाधिकारी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष, पार्षद/पार्षद प्रत्याशी, ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदेश के अग्रिम संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, बीकानेर शहर के अग्रिम संगठनों, विभागों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, दोनों विधानसभा के बूथ लेवल एजेंट और कांग्रेस विचारधारा से जुड़े सदस्य शामिल होंगे।
बीकानेर शहर कांग्रेस की महत्वपूर्ण त्रैमासिक बैठक 14 जुलाई को