बीकानेर के बेसिक पीजी महाविद्यालय में होगा संभाग का पहला संस्थागत दीक्षांत समारोह


बीकानेर , 14 जुलाई। बीकानेर में बेसिक पीजी महाविद्यालय शिक्षा क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। आमतौर पर विश्वविद्यालयों में होने वाले दीक्षांत समारोहों की तर्ज पर, यह संभाग की पहली निजी शिक्षण संस्था होगी जो अपना खुद का संस्थागत दीक्षांत समारोह आयोजित करेगी। इस अनूठे आयोजन में, कॉलेज में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा राज्यपाल के प्रतिनिधि के रूप में डिग्री प्रदान की जाएगी। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुरेश पुरोहित ने एक प्रेस वार्ता में दी।




नीलिट से एमओयू और अनुसंधान कार्य
प्राचार्य पुरोहित ने बताया कि विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) से एमओयू (समझौता ज्ञापन) किया गया है। इस करार के तहत महाविद्यालय में साइबर सिक्योरिटी, डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वेब डेवलपमेंट और डिजिटल मार्केटिंग जैसे सर्टिफाइड कोर्स संचालित होंगे, जिससे विद्यार्थियों को आईटी और डिजिटल तकनीक में प्रशिक्षण मिलेगा और रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। इसके अलावा, महाविद्यालय राजूवास के साथ मिलकर खेजड़ी वृक्ष पर अनुसंधान का कार्य करेगा। इस शोध का उद्देश्य प्रदेश में विलुप्त हो रही खेजड़ी के महत्व, जल संरक्षण क्षमता, औषधीय और पौषणीय गुणों को आमजन तक पहुंचाना है।


प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान और ग्रामीण विकास का संकल्प
डॉ. पुरोहित ने बताया कि 16 जुलाई को अलग-अलग विषयों के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। साथ ही, अकादमिक, सांस्कृतिक और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहारों को भी सम्मानित किया जाएगा। महाविद्यालय ने भारत सरकार के उन्नत भारत अभियान के तहत उदयरामसर, शोभासर, उदासर, नाल और गाढ़वाला जैसे गांवों के समग्र विकास का संकल्प लिया है। इन गांवों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार, स्वास्थ्य व स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, डिजिटल और वित्तीय साक्षरता जैसे कार्य कर केंद्र सरकार के गांवों के विकास के स्वप्न को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
महाविद्यालय की उपलब्धियां
महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि बेसिक पीजी महाविद्यालय ने अपनी स्थापना के बाद से कई महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किए हैं। शैक्षणिक क्षेत्र में इसने लगातार उच्च स्तरीय परीक्षा परिणाम दिए हैं, और यहां के विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट व करियर में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। विगत शैक्षणिक सत्र में महाविद्यालय की ओर से दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किए गए। इसके अलावा, हिंदी-राजस्थानी काव्य पाठ, वाणिज्य संकाय का एग्जीबिशन, विज्ञान विषय में सेमिनार, शिक्षा सेवी सम्मान समारोह, अनुभवी विषय विशेषज्ञों से विद्यार्थियों का संवाद, तथा राष्ट्रीय सेवा योजना व स्काउट गाइड के माध्यम से समाजसेवा के उपयोगी कार्य भी किए गए हैं। कॉलेज के खिलाड़ियों ने भी विश्वविद्यालय स्तर पर अनेक पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस प्रेस वार्ता में डॉ. रोशन शर्मा, डॉ. मुकेश ओझा और खुशबू शर्मा भी मौजूद रहीं।