शनिवार , 19 जुलाई देश – दुनिया की 44 प्रमुख खबरें

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दिपंकर छाजेड़
श्रावण कृष्णा 9
========================================
1 पीएम मोदी आज बिहार और बंगाल को देंगे करोड़ों की सौगात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मोतिहारी और पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में जनसभा करेंगे और दोनों राज्यों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
2 I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक 19 जुलाई को: लोकसभा चुनाव के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन की यह दूसरी बैठक 19 जुलाई को होगी, जिसमें मानसून सत्र को लेकर चर्चा होगी। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस (TMC) और आम आदमी पार्टी (AAP) इस बैठक में शामिल नहीं होंगी।
3 कांग्रेस का भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बयान: कांग्रेस ने कहा है कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते में ‘राष्ट्रीय हित सबसे ऊपर’ होना चाहिए और किसी भी दबाव में कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए।
4 भारत की सैन्य ताकत का प्रदर्शन: ओडिशा में अग्नि-I और पृथ्वी-II मिसाइलों का सफल परीक्षण किया गया, जिससे भारत की बढ़ती सैन्य क्षमता का प्रदर्शन हुआ है।
5 रूस से तेल खरीद पर भारत का NATO को जवाब: भारत ने रूस से तेल खरीद के मुद्दे पर NATO प्रमुख को करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘दोहरा मापदंड नहीं चलेगा’।
6 बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का बयान: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा है कि 2029 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना बीजेपी की मजबूरी है, अन्यथा पार्टी 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी।
7 महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बयान के एक दिन बाद कि उद्धव ठाकरे चाहें तो उनके साथ आ जाएं, उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और दावा किया कि उन्होंने नेता विपक्ष पद पर चर्चा की है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 महाराष्ट्र विधान भवन में झड़प: महाराष्ट्र विधान भवन में एनसीपी (शरद) गुट और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प की घटना सामने आई है, जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
9 भारत में आईफोन उत्पादन में वृद्धि: इस साल भारत में 2.39 करोड़ आईफोन का उत्पादन हुआ है, जो पिछले साल से 52% अधिक है। यह वृद्धि तब हुई है जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग न करने की धमकी दी थी।
10 शिकागो में ट्रम्प के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन: अमेरिका के शिकागो में डोनाल्ड ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ हजारों लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और ट्रम्प को तानाशाह बताते हुए मार्च निकाला।
11 ट्रम्प के स्वास्थ्य पर व्हाइट हाउस का बयान: डोनाल्ड ट्रम्प के पैरों में सूजन और हाथों पर चोट के निशान दिखने के बाद व्हाइट हाउस ने कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं है।
12 TRF आतंकवादी संगठन घोषित: पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगार आतंकवादी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) को अमेरिका ने औपचारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है।
13 ED का Google और Meta को नोटिस: ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Google और Meta को पूछताछ के लिए बुलाया है।
14 जानें 8वें वेतन आयोग का संभावित प्रभाव: 8वां वेतन आयोग लागू होने के बाद चपरासी से लेकर IAS अधिकारियों तक की सैलरी में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है। वेतन गणना के अनुमान जारी किए गए हैं।

pop ronak

15 झारखंड में E-KCC लॉन्च करेगा नाबार्ड: किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए नाबार्ड जल्द ही E-KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) लॉन्च करेगा, जिससे चार दिनों में निपटारा हो सकेगा।
16 हिमाचल में भिक्षावृत्ति पर हाईकोर्ट सख्त: हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने भिक्षावृत्ति के मुद्दे पर सख्ती दिखाते हुए सरकार से शपथ पत्र और DGP सहित संबंधित विभागों से जवाब मांगा है।
17 पंचायत चुनाव की तैयारी: आगामी पंचायत चुनावों के लिए 101 पोलिंग पार्टियां मतदान से तीन दिन पहले रवाना होंगी, जिन्हें 10 से 17 किलोमीटर तक पैदल चलकर बूथ तक पहुंचना होगा।
18 छपरा में सर्पदंश का प्रकोप बढ़ा: छपरा के सदर अस्पताल में सर्पदंश के मरीजों की संख्या में वृद्धि देखी गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है।
19 राज ठाकरे के बयान पर निशिकांत दुबे की चुटकी: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राज ठाकरे के ‘डुबो-डुबोकर मारेंगे’ वाले बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘मैंने हिंदी सिखा दी?’
20 हिसार में दलित युवक का अंतिम संस्कार: डीजे विवाद में हुई मौत के 11 दिन बाद हिसार में दलित युवक का अंतिम संस्कार किया गया। मंत्री कृष्ण बेदी भी धरने पर पहुंचे और FIR की कॉपी सौंपी।
21 विकास दिव्यकीर्ति हाईकोर्ट पहुंचे: जजों पर टिप्पणी के मामले में अजमेर कोर्ट के आदेश के खिलाफ विकास दिव्यकीर्ति हाईकोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी की भावना को आहत नहीं किया।
22 राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस में आग: राजस्थान में गरीब रथ एक्सप्रेस के इंजन में आग लग गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, और अधिकारियों ने बताया कि स्पीड कम कर दूसरी ट्रेनों को निकाला गया।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 पीएम मोदी का बंगाल में बयान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल में कहा कि घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई होगी और यह ‘मोदी की गारंटी’ है कि भाजपा किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देगी।
24 गाजियाबाद में KFC में हिंदू संगठनों का हंगामा: सावन में मांस बिक्री को लेकर गाजियाबाद के KFC रेस्टोरेंट में हिंदू संगठनों ने हंगामा किया और ‘हर हर महादेव’ बोलते हुए शटर गिरा दिया।
25 उद्धव ठाकरे का शिंदे पर हमला: उद्धव ठाकरे ने कहा है कि ‘ठाकरे ब्रांड नहीं, महाराष्ट्र-हिंदू अस्मिता की पहचान है’ और शिंदे गुट इसकी चोरी कर रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग को ‘पत्थर’ बताया।
26 प्रियंका चतुर्वेदी ने निकाली भड़ास: शाहिद अफरीदी की पाकिस्तान और युवराज सिंह की भारतीय टीम के मैच को लेकर प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे ‘नैतिक दिवालियापन’ बताते हुए अपनी भड़ास निकाली।
27 पटना पारस अस्पताल हत्याकांड का खुलासा: पटना पारस अस्पताल हत्याकांड में लीड कर रहे हत्यारे तौसीफ के फिल्मी अंदाज और घटना का हैरान करने वाला सच सामने आया है।
28 फडणवीस-उद्धव मुलाकात पर शिंदे का तंज: देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे ने 2019 का जिक्र करते हुए तंज कसा है।
29 रेसलर की WWE वापसी की उम्मीद: अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक रेसलर कहीं WWE का शाहिद अफरीदी न बन जाए, क्योंकि उसके रिटायरमेंट से वापसी की उम्मीद की जा रही है।

30 ‘मुझे मेरी बच्चियों से मिलने नहीं दिया जा रहा’: कर्नाटक की गुफा में मिली रूसी महिला के पार्टनर का दर्द छलका है, उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बच्चियों से मिलने नहीं दिया जा रहा।
31 उदित राज का केजरीवाल पर बयान: कांग्रेस नेता उदित राज ने केजरीवाल को लेकर कहा है कि ‘आम आदमी पार्टी पैदा ही हुई है…’, जिससे सियासी पारा चढ़ गया है।
32 पाकिस्तान के किराना हिल्स पर हमला: सैटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के किराना हिल्स पर तबाही नजर आई है, जहां पाकिस्तान अपने परमाणु बम रखता है। भारत ने यहां हमला किया था।
33 शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की आत्महत्या: शारदा यूनिवर्सिटी में 21 साल की BDS छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए टीचर को जिम्मेदार ठहराया है और डिप्रेशन में होने की बात कही है।
34 ट्रम्प की सेहत पर खतरे की घंटी: डोनाल्ड ट्रम्प की सेहत को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। एक बीमारी को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि यह कितनी खतरनाक है और इसका इलाज क्या है।
35 ADG के ‘बरसात’ वाले बयान पर भड़के चिराग पासवान: ADG के ‘बरसात’ वाले बयान पर चिराग पासवान भड़क गए हैं और उन्होंने नीतीश सरकार को भी सलाह दी है।
36 उमा भारती का छलका दर्द, परिवार से दूरी का ऐलान: उमा भारती ने कहा कि उन्हें ‘हर सरकार में प्रताड़ित’ किया गया है और अब उन्होंने परिवार से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया है।

37 बिहार चुनाव: Tej Pratap Yadav ने रद्द की पीसी: एक फोन कॉल के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। किसने और क्या कहा, इसकी जानकारी सामने आई है।
38 पटना पारस अस्पताल हत्याकांड: किलर तौसीफ बादशाह का सच: पटना पारस अस्पताल हत्याकांड को लीड कर रहे हत्यारे तौसीफ बादशाह के फिल्मी अंदाज और उसके सीक्रेट पर चंदन मिश्रा की हत्या का हैरान करने वाला सच सामने आया है।
39 रात में महिलाओं के टैक्सी सफर के लिए 5 सेफ्टी टिप्स: पुलिस ने रात में महिलाओं के लिए टैक्सी सफर को सुरक्षित बनाने के लिए 5 सेफ्टी टिप्स बताए हैं।
40 सैयारा’ के लिए अहान पांडे की फीस का खुलासा: अहान पांडे ने फिल्म ‘सैयारा’ के लिए कितनी फीस वसूली है, इसका खुलासा हो गया है।
41 तेलुगु एक्टर फिश वेंकट नहीं रहे: तेलुगु एक्टर फिश वेंकट का निधन हो गया है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए वे ₹50 लाख नहीं जुटा पाए थे।
42 संगीता बिजलानी के पुणे फार्म हाउस में डकैती: एक्ट्रेस संगीता बिजलानी के पुणे फार्म हाउस में बड़ी डकैती हुई है। बदमाशों ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया और कीमती सामान लूट ले गए। वीडियो भी सामने आया है।
43 फार्मा और हेल्थ टेक में लीडर बनेगा यूपी: उत्तर प्रदेश फार्मा और हेल्थ टेक सेक्टर में लीडर बनने की ओर अग्रसर है। राज्य ने इन दो बड़े संस्थानों के साथ एक अहम डील की है।
44 वेस्टइंडीज टीम पहनेगी दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी: वेस्टइंडीज की टीम एक ऐसी जर्सी पहनने जा रही है, जिसे सोने से डिजाइन किया गया है और इसकी कीमत होश उड़ा देगी।

=================================================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *