गुरु कृतज्ञता ज्ञापन यात्रा संघ 2025 के बैनर का अनावरण एवं तप अभिनंदन


गुरु कृतज्ञता यात्रा 2025 का बैनर अनावरण, रेखा मरोठी का तप अभिनंदन




राजराजेश्वरी नगर, 20 जुलाई। परम पूज्य गुरुदेव द्वारा इस वर्ष राजराजेश्वरी नगर को चातुर्मास प्रदान करने के उपलक्ष्य में, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा राजराजेश्वरी नगर ने साध्वी श्री पुण्ययशाजी के पावन सान्निध्य में ‘गुरु कृतज्ञता यात्रा-2025’ की घोषणा की और इसका बैनर अनावरण किया। गुरु कृतज्ञता यात्रा का विवरण
यात्रा के संयोजक के रूप में उपाध्यक्ष राजेश छाजेड़ को नियुक्त किया गया है। संयोजक राजेश छाजेड़ ने बताया कि यह यात्रा 15 से 17 सितंबर तक होगी, जिसमें 121 लोगों के आवागमन की व्यवस्था की गई है। इस यात्रा के दौरान अक्षरधाम और शंखेश्वर पार्श्वनाथ का भ्रमण भी शामिल है। श्रीमती सारिका-सुनील कुमार नाहटा परिवार ने इस यात्रा के प्रायोजक के रूप में सहर्ष अनुमति दी है, जिसके लिए सभा ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया और सुनील नाहटा का जैन पट्ट द्वारा सम्मान व अभिनंदन किया।


बैनर अनावरण के अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज डागा, पूर्व अध्यक्ष कमलसिंह दुगड़, सभा के उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज आर बैद, अनिल सुराना, राजेश छाजेड़, मंत्री गुलाब बाँठिया, सहमंत्री बुधमल बैंगाणी एवं राजेश भंसाली, समाज के वरिष्ठ गणमान्य श्रावकों सहित तेयुप अध्यक्ष विक्रम महेर, तेममं अध्यक्ष श्रीमती मंजु बोथरा एवं यात्रा प्रायोजक सुनील नाहटा की उपस्थिति रही।
तपस्विनी रेखा मरोठी का अभिनंदन
कार्यक्रम में तपस्विनी बहन श्रीमती रेखा मरोठी के तप का भी अभिनंदन किया गया। साध्वीश्री जी ने उनके तप की अनुमोदना करते हुए उन्हें अठाई की तपस्या का प्रत्याख्यान करवाया। उन्होंने श्रावक समाज से कल सोमवार को होने वाली मौन की नौ रंगी से जुड़ने का आह्वान किया और राजराजेश्वरी नगर में गतिमान सभी तपस्वियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।