चेन्नई में ज्ञानशाला प्रशिक्षकों का विशेष सेमिनार: ‘THY REAL BEAUTY LIES IN DUTY’

shreecreates
QUICK ZAPS

चेन्नई, 1 अगस्त। युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री उदितयशा जी ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, चेन्नई के तत्वावधान में ज्ञानशाला के प्रशिक्षकों के लिए एक विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था: “THY REAL BEAUTY LIES IN DUTY” (आपकी वास्तविक सुंदरता कर्तव्य में निहित है)।                                                                           सेमिनार का आयोजन और उपस्थिति
यह सेमिनार तेरापंथ भवन, साहूकारपेट में आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 70 प्रशिक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष अशोक खतंग, मंत्री गजेंद्र खांटेड, किलपॉक सभा अध्यक्ष अशोक परमार, ज्ञानशाला प्रभारी राजेश सांड, सह-प्रभारी अनिल बोथरा, आंचलिक संयोजक श्रीमती अनीता चोपड़ा, सह-संयोजक श्रीमती कविता रायसोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। सभा अध्यक्ष अशोक खतंग ने अपने स्वागत भाषण में प्रशिक्षकों को मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए ज्ञानशाला परिवार के प्रति अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

साध्वीवृंद का प्रेरणादायक उद्बोधन
साध्वी श्री उदितयशा जी ने अपने मंगल उद्बोधन में कहा कि “प्रशिक्षकों को दायित्व की प्राप्ति के साथ-साथ दायित्व बोध भी होना चाहिए।” उन्होंने एक प्रेरणादायक कहानी के माध्यम से इस बात को सरलता से समझाया, जो सभी प्रशिक्षकों को सहज रूप से समझ आई।
साध्वी श्री संगीत प्रभा जी ने एक सुमधुर गीत की प्रस्तुति दी और प्रशिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि, “ज्ञानार्थियों के मन में प्रशिक्षकों के प्रति आदर का भाव उत्पन्न हो, उनका आचरण और वेशभूषा प्रशिक्षकत्व की गरिमा को दर्शाए।” साध्वी श्री भव्ययशा जी ने 14वां बोल एवं आचार्यों के नाम कंठस्थ करने की एक सहज और उपयोगी ट्रिक सिखाई, जिससे बच्चे सरलता से याद कर सकें। साध्वी श्री शिक्षा प्रभा जी ने गीत प्रस्तुति के साथ कहा कि “प्रशिक्षिकाएँ ज्ञानार्थियों के लिए मातृतुल्य होती हैं। पहले उन्हें अपनाएँ, फिर समझें और समझाएँ।”कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्ञानशाला प्रभारी राजेश सांड द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री गजेंद्र खांटेड ने किया।

pop ronak

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *