शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की मांगें- बीकानेर से शिक्षा निदेशक को भेजे गए चार महत्वपूर्ण पत्र



बीकानेर, 4 अगस्त। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान-बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने आज शिक्षा निदेशक सीताराम जाट (आईएएस) को चार महत्वपूर्ण पत्र भेजे हैं, जिनमें कर्मचारियों और अधिकारियों से जुड़ी विभिन्न लंबित मांगों को उठाया गया है।
स्थानांतरण और पदोन्नति की प्रमुख मांगें
आचार्य ने बताया कि- मंत्रालयिक संवर्ग के स्थानांतरण: पहले पत्र में शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, और शिक्षा निदेशक को संबोधित करते हुए मांग की गई है कि हाल ही में जारी प्रधानाचार्य एवं समकक्ष पदों के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेशों की तर्ज पर ही मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों के भी स्थानांतरण किए जाएं।




कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदोन्नति: दूसरे पत्र में बीकानेर संभाग में कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक पदों पर लंबित पदोन्नति मामलों को शीघ्र निस्तारित करने की मांग की गई है।


1986 बैच के कनिष्ठ लिपिकों की वरिष्ठता एवं पदोन्नति: तीसरे पत्र में राजस्थान लोक सेवा आयोग से 1986 में चयनित कनिष्ठ लिपिकों को वरिष्ठता एवं पदोन्नति का लाभ देने की मांग की गई है। साथ ही, अभी तक उनकी वरिष्ठता और पदोन्नति न होने के मामले की निष्पक्ष जांच प्रशासनिक सेवा के अधिकारी से करवाने का भी आग्रह किया गया है।
लंबित रिव्यू डीपीसी: चौथे पत्र में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 1 अप्रैल 2017 से लंबित रिव्यू डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) को जल्द से जल्द सम्पन्न कराने की मांग की गई है। इन पत्रों के माध्यम से संघ ने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के विभिन्न लंबित मुद्दों को हल करने के लिए सरकार और विभाग का ध्यान आकर्षित किया है।