चेन्नई में रेल अधिकारी को रक्षा सूत्र बांधकर अणुव्रत का संदेश दिया गया



चेन्नई, 8 अगस्त। अणुव्रत समिति चेन्नई ने “मानव में मानवता के विकास” के अपने लक्ष्य के तहत दक्षिण रेलवे कार्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की। अध्यक्षा श्रीमती सुभद्रा लुणावत के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने चेन्नई सेंट्रल स्थित रेलवे कार्यालय का दौरा किया।
शिष्टमंडल ने मुख्य ट्रांसपोर्टेशन प्लानिंग मैनेजर एस. बालाजी अरुणकुमार से शिष्टाचार भेंट की। अध्यक्षा सुभद्रा लुणावत ने उन्हें राखी बांधकर शुभकामनाएँ दीं और अणुव्रत आंदोलन के बारे में जानकारी प्रदान की।




बालाजी अरुणकुमार ने बताया कि उन्हें अपनी प्रशासनिक सेवा के दौरान विभिन्न स्थानों पर आचार्य श्री तुलसी, आचार्य श्री महाप्रज्ञ और आचार्य श्री महाश्रमण से रूबरू होने का अवसर मिला है। उन्होंने अणुव्रत आंदोलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि जैन आचार्यों द्वारा दिया गया यह मार्गदर्शन समाज, राष्ट्र और विश्व की अनेक समस्याओं को रोकने और मिटाने का एक अचूक, असांप्रदायिक आंदोलन है। उन्होंने अणुव्रत की सराहना करते हुए स्वयं भी इस आंदोलन से जुड़ने की स्वीकृति प्रदान की।


समिति ने बालाजी अरुणकुमार को अणुव्रत आचार संहिता पट्ट और संबंधित साहित्य भेंट किया। इस शिष्टमंडल में अध्यक्षा के साथ उपाध्यक्ष स्वरूपचंद दाँती, मंत्री कुशलराज बाँठिया, और अणुविभा तमिलनाडु राज्य प्रभारी भरत डी. मरलेचा सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।