रोटरी प्रांत 3053 का कुटुंब सदस्यता सेमिनार संपन्न



रोटेरियंस ने कहा – विश्व को और भी चाहिए रोटेरियंस!




बीकानेर, 17 अगस्त। विश्वभर में समाजसेवियों, भामाशाहों और कार्यकर्ताओं की बढ़ती आवश्यकता को महसूस करते हुए, रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के आतिथ्य में रोटरी प्रांत 3053 का कुटुंब सदस्यता सेमिनार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, अलवर, भिवाड़ी, कोटा और अजमेर से आए अतिथियों ने रोटरी में सदस्यता विकास और संवर्धन पर विशेष उद्बोधन दिए।
सेमिनार में व्यापक सहभागिता और वक्ताओं के महत्वपूर्ण संदेश
इस महत्वपूर्ण आयोजन में रोटरी प्रांत 3053 के 30 से अधिक क्लबों के प्रतिनिधियों सहित लगभग 261 सदस्यों ने सहभागिता की। इनमें मुख्य रूप से सभी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, मेंबरशिप डायरेक्टर्स और नेतृत्वकर्ता शामिल थे।


कुटुंब सेमिनार के चेयरमैन मनोज कुड़ी ने सभी अतिथियों का शाब्दिक अभिनंदन किया। क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़िया, क्लब सचिव विपिन लढ़ा, सह प्रांतपाल पंकज पारीक और कोषाध्यक्ष जगदीप ओबेरॉय ने अतिथियों को साफा, उपरना और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। पुणे से आए वक्ता मोहन पालेशा ने “ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा” विषय पर एक विशेष प्रस्तुति दी, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सेमिनार का संचालन रोटेरियन आनंद आचार्य और डॉ. मनोज कुड़ी ने किया। सुबह 10 बजे एक विंटेज कार रैली का भी आयोजन हुआ, जिसने कार्यक्रम की शुरुआत को और आकर्षक बना दिया।
सदस्यता विकास पर गहन चर्चा और रणनीतियाँ
कार्यक्रम में विभिन्न पदाधिकारियों और पीडीजी (पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स) ने सदस्यता विकास के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया। प्रांतपाल डॉ. निशा शेखावत ने सदस्यता रुझानों पर बात की। पीडीजी संजय मालवीया ने स्थायी सदस्यता योजना पर जोर दिया।पीडीजी पवन खंडेलवाल ने महिला सदस्यता विकास की आवश्यकता पर विशेष बल दिया।रोटेरियन मनीष तापड़िया ने सदस्यता विकास के उपकरण और संसाधनों को साझा किया।आरएमसी पीडीजी राजेश अग्रवाल ने जिला सदस्यता इनसाइट्स प्रस्तुत कीं।पीडीजी मोहन पालेशा ने प्रभावी नेतृत्व द्वारा सदस्यता वृद्धि पर मार्गदर्शन दिया। पीडीजी राजेश चूरा ने रोटरैक्ट और युवा सदस्यता को रोटरी की अगली उड़ान बताया। पीडीजी प्रवीण गोयल ने “आवर रोटरी – माय रोटरी” विषय पर अपने विचार रखे। पीडीजी विनोद भाटिया ने सदस्यता बनाए रखने की रणनीतियों पर जानकारी दी।
इन विचारों ने उपस्थित सभी 261 रोटेरियंस को यह सोचने पर मजबूर किया कि सेवा का दायरा तभी व्यापक हो सकता है, जब समाज के हर वर्ग को रोटरी में उचित स्थान मिले। सदस्यता विकास पर एक पैनल चर्चा का संचालन पीडीजी अनिल माहेश्वरी ने किया, जिसमें एजी पंकज पारीक, डीएसजी कमलेश रावत और रोटेरियन नीरज जैन शामिल रहे।
आयोजन को सफल बनाने में योगदान
कार्यक्रम को-चेयरमैन राजेश बवेजा ने बताया कि आयोजन को लेकर क्लब ने व्यापक तैयारियां की थीं। क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़िया, सचिव ई. विपिन लढ़ा, कोषाध्यक्ष जगदीप ओबेरॉय, आई.पी.पी. गोपाल अग्रवाल, रोटेरियन हेमंत आसोपा, डॉ. पुनीत खत्री, विनय बिस्सा, मनोज सोलंकी, शरद कालरा, विनोद माली, राजेश खत्री, देवेंद्र सिंह, राजीव अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सीएस नितेश रंगा, मनीष कालड़ा, डॉ. संदीप खरे, डॉ. विशाल गौड़, डॉ. अशोक डांगी, ऋषि धामू और अनिल सतिजा, पुष्पेन्द्र सिंह, हंसराज विश्नोई सहित सभी क्लब सदस्यों ने विशेष सहयोग देकर कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
यह सेमिनार रोटरी की सदस्यता बढ़ाने और सामाजिक सेवा के दायरे को विस्तृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।