चेन्नई में ‘एक सुबह मानवता के नाम’ तेरापंथ थली परिषद ने 1000 से अधिक मानसिक रोगियों को करवाया नाश्ता



चेन्नई, 17 अगस्त। तेरापंथ थली परिषद चेन्नई द्वारा “एक सुबह मानवता के नाम” नामक एक प्रेरणादायक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ, मेडवक्कम, किलपाक में संपन्न हुआ।
मानसिक रोगियों के लिए नाश्ता वितरण
इस कार्यक्रम के दौरान लगभग 1000 से ज्यादा मानसिक रोगियों को नाश्ता करवाया गया। उपस्थित लोगों ने इस सेवा कार्यक्रम को अनूठा बताया और इसकी भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित होना चाहिए।कार्यक्रम में लगभग 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने नाश्ता वितरण में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।




पदाधिकारियों का योगदान
कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री हरिसिंह हीरावत ने दिया, जबकि कार्यक्रम के चेयरमैन श्री प्रदीप बोकडिया थे। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्री अंकुर खटेड ने किया।
यह पहल तेरापंथ थली परिषद की सामाजिक सेवा और मानवता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

