वैष्णव-मेघवाल केमिस्ट्री: बीकानेर को मिली दो बड़ी सौगातें



बीकानेर, 22 अगस्त – रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के बीच बेहतर समन्वय का फायदा लगातार बीकानेर को मिल रहा है। गुरुवार को दोनों नेताओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा, जिसमें वे बीकानेर को मिली दो नई सौगातों पर बात कर रहे थे।
वंदे भारत एक्सप्रेस
बीकानेर के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि वंदे भारत एक्सप्रेस की स्वीकृति है। यह ट्रेन बीकानेर से सुबह 5:45 बजे चलेगी और सुबह 11:50 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी। शाम 4:45 बजे दिल्ली से रवाना होकर रात 11 बजे बीकानेर वापस आ जाएगी। इससे लोगों के लिए एक ही दिन में दिल्ली जाकर अपना काम निपटाना और वापस लौटना संभव हो जाएगा। कानून मंत्री मेघवाल इस परियोजना के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे।
रेलवे दोहरीकरण
इसी दिन बीकानेर को एक और महत्वपूर्ण सौगात मिली। बीकानेर ईस्ट से लालगढ़ के बीच 11.08 किलोमीटर की रेलवे दोहरीकरण परियोजना को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए ₹278.63 करोड़ की राशि मंजूर की गई है, जिसमें सिविल कार्य, सिग्नल और टेलीकम्युनिकेशन, और इलेक्ट्रिकल कार्य शामिल हैं।यह परियोजना बीकानेर की एक बड़ी समस्या का समाधान करेगी। दोहरीकरण के बाद रेलवे फाटक जो अभी दिन में 60 बार बंद होते हैं, वे अब केवल 30-40 बार ही बंद होंगे, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या में 90% तक कमी आएगी।




पहले भी मिली हैं कई सौगातें
वैष्णव-मेघवाल की इस केमिस्ट्री से बीकानेर को पहले भी कई बड़े लाभ मिले हैं, जिनमें प्रमुख हैं:


- बीकानेर रेलवे स्टेशन का पुनरोद्धार: ₹450 करोड़ की लागत से स्टेशन का नवीनीकरण।
- चूरू-रतनगढ़ रेल खंड दोहरीकरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 जुलाई 2023 को इसकी आधारशिला रखी थी।
- रेलवे लाइन का विस्तार और ट्रेनों का ठहराव: हाल के महीनों में कई एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार और नए स्टेशनों पर ठहराव को मंजूरी मिली है।
- अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना: मई में देशनोक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का लोकार्पण किया गया।
- इन परियोजनाओं से बीकानेर के रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार हो रहा है और लोगों के लिए यात्रा करना आसान हो रहा है।